New Year wishes in Hindi 2023: प्रिय दोस्तों आप को मेरा नमस्कार आप सभी को सबसे पहले तो नई साल की हार्दिक शुभकामनाएं नई साल खुशियां लेकर आता है सभी लोग नई साल का इंतजार करते हैं नई साल आते ही दोस्तों के साथ पार्टियां करते हैं सेलिब्रेशन करते हैं अपने दोस्तों को विशेष मैसेज भेजते हैं विशेष भेज कर हमें बहुत खुशी मिलती है इसी को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लाए हैं हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन हिंदी अपने दोस्तों परिवार वालों को मित्रों को शेयर कर सकते हैं
hindinow ऐसे में अगर आप भी अपनों को WhatsApp, instagram सोशल मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं। wishes for new year in hindi, happy new year 2023 wishes in hindi download, new year wishes in hindi 2023, happy new year 2023 wishes in hindi quotes, नए साल पर हिंदी शुभकामनाएं आप इन संदेशों को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।

Happy New Year Wishes in Hindi
सब ग़मो को भुला दो,
एक नयी शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो.नव वर्ष की हार्दिक
शुभकामनाएं

new year wishes in hindi for friends
नव वर्ष की पावन बेला में,
यही शुभ संदेश हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक
शुभकामनाएं

happy new year in hindi wishes
हमारी यही दुआ है नया वर्ष हर सुबह
उम्मीद लाए हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से सजाए

romantic new year wishes for girlfriend in hindi
बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से इस
साल सारे सपने पूरे हों जाएँ आपके

new year wishes hindi me
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर
सारी खुशियों से भर दे, इन दुआओं के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक
शुभकामनाएं

happy new year wishes in hindi 2023
आपको और
आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक
शुभकामनाएं.

new year wishes in hindi for family
नए रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,

new year wishes 2023 in hindi for love
नया साल एक खाली किताब की तरह है,
और कलम आपके हाथों में है।
यह आपके लिए एक सुंदर
कहानी लिखने का मौका है।

new year wishes thought in hindi
प्यार मिले, आदर-सत्कार मिले,
खुशीयाँ हर दिन में सौ बार मिले।
भरा रहे घर बच्चों की किलकारी से.
ये नया वर्ष आपका खास रहे।
नया साल 2023 मुबारक हो

new year wishes in hindi status
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें ।

new year wishes in hindi text
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

new year wishes hindi quotes
आ गया है नया साल मस्ताना,
कर के गया है पुराना साल हमें दीवाना,
अगर कोई हो बंदि तुम्हारी पिछले साल वाली,
तो इस नए साल में उसको गुलाब देकर ही मनाना,
हैप्पी वाला न्यू ईयरे मेरे कमीने दोस्तों.

भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल
लेकर खुशियों के पल
happy new year 2022 wishes in hindi photo

new year wishes in hindi shayari
हर साल कुछ देकर जाता है
और हर नया साल कुछ लेकर आता है
चलो इस नए साल में हम कुछ
अच्छा करके दिखाएं हैप्पी न्यू ईयर

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नए वर्ष की नई प्रभा में सपने सजा
जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखा
हर दिन को जियो जीवन में
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है
, सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

happy new year 2023 wishes in hindi love
साथ नया हो, विश्वास नया हो
नए साल का आकाश बड़ा हो
जिनके टूटे छूटे मन हों,
उनके आगे प्यार बड़ा हो
नए साल के नए संकल्पों में,
2023 हरा-भरा हो ..

यह सोच सोच कर, दिल भर जाता है
यह नया साल, ठंड में ही क्यों आता है

आशा रहे संग- साथ सदा
जीवन महके फुलवारी सा
नये साल की शुभ वेला में
शुभ हो आपके साथ सदा

best new year wishes in hindi
काश खुशियों की एक दुकान होती
और उसमें हमारी पहचान होती
ले आते आपके लिए सारी खुशियां
चाहे उनकी कीमत हमारी जान होती

आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

हर मुश्किल को आसान बना दे ऐसा है मेरा
प्यारा भाई, खुश रहोतुम हर पल,
नए साल की तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।

दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आपको सबसे पहले
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

new year wishes in hindi images
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला
नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
हिम्मत से मुश्किलों का ऐसे करते रहना सामना,
कि एक दिन वक्त भी आपका गुलाम हो,
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें.

इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,.
दिल में यादों के दीपक जलाये रखना,.
बहुत प्यारा साल रहा है,
अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना

happy new year 2023 wishes in hindi images
ना दिमाग से,ना जुबान से
ना मेसेज से,ना गिफ्ट से
आपको New Year मुबारक
सीधे दिल से

भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जसि आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये !
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रश्तिा लेकर आपकी सास आ जाये !
नव वर्ष की हार्दीक शुभकामनायें!

वर्ष वर्ष की हार्दिक
शुभकामनाएं
मेरी मंगल कामना है
की नया वर्ष आप सभी के
जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाये.

new year wish gf hindi
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.

non veg new year wishes in hindi
जब से ये नया साल आया
जुबा पे तेरा नाम लाया
छुपते – छुपते मिलना हैं होता
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया

ऊँचा उड़ कर जाना है,
इस साल आसमान छू दिखाना है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ

जब तक भवरे झूमेंगे फूलों की डाल पर
यही शुभकामनाये देता रहूँगा हर नए साल पर
आपको हमारी Happy New Year Wishes in Hindi 2023 पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी New Year Wishes in Hindi 2023 पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.