Makar Sankranti Wishes in Hindi 2023 [HD Images] मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2023: दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार हमारी तरफ से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं जैसा कि आप जानते हैं की संक्रांति साल के पहले महीने जनवरी में आती है इस दिन सभी लोग नहा धोकर सुबह-सुबह तिल का दान करते हैं तरह-तरह के व्यंजन मिष्ठान्न बनाए जाते हैं जैसे तिल के लड्डू बाजरे की टिक्की जैसे कई व्यंजन बनाए जाते हैं बड़े धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया जाता है और सभी लोग आपस में सोशल मीडिया पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे सकते हैं

इसीलिए हम आज आपके लिए इस पोस्ट के द्वारा आपके साथ साझा कर रहे हैं makar sankranti wishes hindi, hindi happy makar sankranti, happy makar sankranti wishes in hindi, happy makar sankranti 2023 wishes in hindi जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों रिश्तेदारों के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं और उन्हें आप मकर संक्रांति शुभकामनाएं दे सकते है

Makar Sankranti Wishes in Hndi

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2023

मकर संक्रांती
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार

Makar Sankranti Wishes in Hindi

समस्त देशवासियों को
मकर संक्रांत
की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi

makar sankranti wishes in hindi text

सभी दोस्तों को मकर संक्रांति
पर्व की शुभकामनाये.
आपका दिन शुभ और
मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ

Makar Sankranti Wishes in Hindi

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Makar Sankranti Wishes in Hindi

makar sankranti wishes in hindi images

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना.
HAPPY MAKAR SANKRANTI

Makar Sankranti Wishes in Hindi (3)

सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा,
जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (2)

wishes for makar sankranti in hindi

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सब ने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (1)

खुशियों की आई है बहार
पतंग उड़ाने की चढी है खुमार
तिल और गुड़ के लड्डू की है मिठास
आप सबको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi

makar sankranti in hindi wishes

मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति।

Makar Sankranti Wishes in Hndi (5)

happy makar sankranti 2023 wishes in hindi

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ
मकर संक्रांति का पर्व आपको और आपके
परिवार के जीवन में खुशियाँ लाये

Makar Sankranti Wishes in Hindi (4)

makar sankranti wishes hindi shayari

गुड़ की मिठास, पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (7)

पतंगों का नशा मांझे की धार सर्दी की मार
फिर भी दिल है बेक़रार मुबारक हो आपको
पतंगों का त्यौहार हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (8)

best wishes for makar sankranti in hindi

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको एवं आपके पूरे परिवार को मकर संक्रान्ति के
पावन पर्व पर अपनी शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ..
आपको जीवन में असीम सुख, समृद्धि और
सफलता मिले यही कामना करता हूँ..

Makar Sankranti Wishes in Hindi (5)

दिल को धडकन से पहले,
दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
ख़ुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिन पहले,
मकर सक्रांति की हार्दिक
शुभकामना सबसे पहले।

Makar Sankranti Wishes in Hindi (13)

makar sankranti wishes for love in hindi

छू लो आप जिन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की ।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi (12)

ऊँची पतंग, खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोउल्लास,
संक्रांति आपके लिए शुभ हो,
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (11)

makar sankranti 2023 wishes in hindi image

तिलकुट की खुशबू, दही और चूड़े की बहार
मुबारक हो आपको नए साल का पहला त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (10)

सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति, मित्रों
उठ गया है दिनकर, चलो
उडाये पतंग मिलकर
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (9)

makar sankranti wishes in hindi download

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi (18)

मैं आपको मकर संक्रांति पर पतंग,
की तरह ऊँचा करना चाहता हूँ।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi (17)

makar sankranti wishes in hindi

गुड़ और तिल्ली की मिठास
आसमां में कुलांचें भरती पतंगों की आस
इस संक्रांति आपके जीवन में
ऐसा ही हो उल्लास

Makar Sankranti Wishes in Hindi (16)

हो आपकी लाइफ में खुशियाली,
कभी न रहे कोई भी पहेली,
सदा सुखी रहे आप और आपकी फैमिली,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Makar Sankranti Wishes in Hindi (15)

makar sankranti wishes in hindi With Images

मकर संक्रान्ति की आपको एवं आपके
परिवार को हार्दिक शुभकामनायें

Makar Sankranti Wishes in Hindi (14)

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (24)

makar sankranti wishes hindi

बिन सावन बरसात नही होती
सूरज डूबे बिना रात नही होती
अब ऐसी आदत हो गई है कि
आपको विश किए बिन किसी
त्योहार की शुरुआत नही होती।
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi (23)

makar sankranti wishes in hindi For Wife

बाजरे की रोटी निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार हर जीवन हो खुशाल
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार

Makar Sankranti Wishes in Hindi (22)

यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं बस
दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
आप को मकर संक्रांति की हार्दिक
शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi (21)

New makar sankranti wishes in hindi 2023

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे छूती हैं पतंग ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi (25)

सक्रांति है खुशी मनाओं
खूब तुम पतंग उड़ाओ
एक दूजे के साथ मिलकर तुम
तिल और गुड़ के लड्डू खाओ
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi (19)

happy makar sankranti wishes in hindi

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top