Happy Birthday Wishes In Hindi: दोस्तों पहले तो आप को मेरा सादर नमस्कार आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं happy birthday wishes in hindi for friend जन्मदिन जीवन का सबसे खुशी का दिन होता है जिसका जन्मदिन होता है उस दिन लोग परिवार वाले और पड़ोसी अच्छे-अच्छे गिफ्ट देते हैं और शुभकामनाएं देते हैं परिवार वाले और सभी लोग मिलकर birthday celebration करते हैं और केक काटते हैं और शुभकामनाएं देते हैं अपनों को विश करने के लिए Happy birthday Wishes in Hindi ढूंढना मुश्किल होता है लेकिन चिंता ना करें हम लाए हैं
hindinow आपके लिए Happy birthday Wishes in Hindi With Photo, happy birthday wishes in hindi shayari का संपूर्ण कॉमिनेशन और इन्हें आप अपने Friends और Family के साथ WhatsApp, Instagram और Facebook आदि पर शेयर कर सकते हैं
Happy birthday wishes in hindi
ऊपर वाला हम से भी पहले आपकी दुआ कबूल करें, आपकी उम्र बढ़ती रहें लेकिन इसी तरह जवान दिखती रहें।
Happy birthday wishes in hindi daughter
हो पूरी दिल की ख्वाइशे आपकी, मिले खुशियों का जहां सारा, आप दुआओं में मांगो एक तारा, और खुदा बरसा दे आसमान सारा।
यही दुआ करता हूँ खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम न हो ! जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ, चाहे उनमें शामिल हम न हों ।
दुआएं खुशिया मिले आपको , खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको ।
इस जन्म दिवस के मौके पर आपको उम्मीद जैसी ऊर्जा मिले, जिससे आप अपने ज़िंदगी के अँधेरे हिस्से को रौशन कर सकें।
तुम जियो हजारो साल साल के दिन हो पचास हजार जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे देता है दिल यह दुआ आपको ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
उगता सूरज हर दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल मेहक दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं, देने वाला हर खुशियां दे आपको!
happy birthday wishes in hindi for wife
आज आप को कुछ बताना है, खूब सारी खुशियों को आप पे लुटाना है, बना के आपका दिन खूबसूरत, हर पल को आपके साथ बिताना है
खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया, चंदा नई रौशनी लेकर आया कलियों ने हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया.
ना आसमान से टपकाए गए हो, ना ऊपर से गिराए गए हो, आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग, आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा, उसने भी बहाए होंगे आंसू. जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समुन्द्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
happy birthday wishes in hindi for brother
जन्मदिन मुबारक हो भाई! भगवान करे ये साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं; तुम सच में इसके लायक हो!
मुस्कराहट आपकी कोई चुरा ना पाए, आपकी आँखों में आंसूं कभी कोई ला ना पाए खुशियों का दिया ऐसे जले आपके जीवन में की कोई आंधी, तूफ़ान उसे बुझा ना पाए
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको, चाँद सितारों से सजाए आपको गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, भगवान ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको, जन्म दिन की शुभकामनाएं !
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको खुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको आने वाला कल लाये आपके लिये खुशियाँ हजार और वो खुशियाँ मुबारक हो आपको
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम ऊपर वाले का एक तोहफा हो तुम । जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है। दुआ है हमारी इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
happy birthday wishes in hindi 2 line
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
खुशियों से भरी हो जीवन की हर राह. भगवान पूरी करें आपकी हर चाह ।
ऐसी क्या दुआ दू आपको जो आपके लबो पर खुशियों के फूल खिला दें, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रोशनी, खुदा आपकी तकदीर बना दे !
funny for Happy birthday wishes in hindi
पूरे साल तू मुझे कुत्ता कह कर चिढ़ाती है सिर्फ अपने बर्थडे वाले दिन भाई-भाई कह कर बुलाती है।
चांद से चांदनी लाए हैं, बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं, सजाने आपका जन्मदिन हम, दुनिया की सारी खुशियां लाए हैं।
happy birthday wishes in hindi for best friend
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ
सफलता आपको चूमे खुशी आपको गले लगाये अवसर आपको चुने समृद्धि आपका पीछा करे प्रेम आपको गले लगाये सच्चे मित्रो आपके आस पास रहे.
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
happy birthday wishes in hindi Sister
जहां में बहन से प्यारा कोई दोस्त नहीं और आप से प्यारी जहां में कोई बहन नहीं
गुरु का ज्ञान अनंत होता है यह बात कभी नहीं निकलेगी दिलों से, आपने बनाया है मुझे इस काबिल कि मैं लड़ सकूं हजार मुश्किलों से
चमकता रहे सदा तुम्हारा सितारा मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा |
खुशी से बीते हर दिन और सुहानी हर रात हो । जिधर कदम पड़े आपके वही फूलो की बरसात हो ।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
happy birthday wishes in hindi simple text
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे, सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें, दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका ! हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका !
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उमर के लिए, दिल खुद जानता है तू ना हो तो ये धड़केगा किस के लिए
तुम्हारा साथ होता है तो मुश्किलों का एहसास तक नहीं होता। मैं खुशनसीब हूँ कि तुम्हारे जैसा दोस्त मुझे मिला। तुमे जन्मदिन की शुभकामनाएं।
happy birthday wishes in hindi for Girlfriend
हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊं हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊं, सदा खुश रहे जोड़ी हमारी हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊं।
happy birthday wishes in hindi for Son
कुछ ऐसा हो की सब को आप पे गुरुर हो, आज वक्त का तू गुलाम है, पर कल वक्त भी तेरा गुलाम हो ।
happy birthday wishes in hindi for husband
हँसते रहे आप करोड़ों के बीच, लीखते रहे आप लाखों के बीच , रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच, जनम दिन की ढेर सारी बधाई ।
फूलों ने अमृत का सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
हम यही दुआ करते हैं कि आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो जन्मदिन पर मिले जहान की खुशियां भले उनमें शामिल हम ना हो
आपको हमारी Happy Birthday Wishes in Hindi पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Happy Birthday Wishes in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.