Anniversary Wishes in Hindi: शादी की सालगिरह पति पत्नी के लिए एक दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ निभाना होता है शादी की सालगिरह पति पत्नी के प्रेम को दर्शाता है पति पत्नी शादी की सालगिरह को अपने दोस्तों परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट करते हैं अगर आपके किसी भी दोस्त या परिवार में किसी भी शादी की सालगिरह हो तो उन्हें विश्व भेजने के लिए आपका हमारी hindinow पर स्वागत है हम आपके लिए लाए हैं
Anniversary Wishes in Hindi, Happy Anniversary Wishes in Hindi 2023, wedding anniversary wishes in hindi, anniversary wishes in hindi 140, एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी, सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं Instagram, Facebook, व्हाट्सएप पर आप शेयर कर सकते हैं हमारी तरफ से आप को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में आप जीवन में हंसते और मुस्कुराते रहें भगवान से यही प्रार्थना है

anniversary wishes in hindi for bhaiya and bhabhi
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे !!
Happy Anniversary BHAIYA AND BHABHI

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो। ,
Happy Anniversary DAY

anniversary wishes in hindi for parents
दिल ने दिल से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार हमेशा ही मिले आपको,
किसी की नजर ना लगे कभी इस प्यार को,
शादी की सालगिरह की बधाई हो आपको
HAPPY Marriage ANNIVERSARY

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Happy Anniversary BHAIYA AND BHABHI

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये अटूट रिश्ता आपका जन्म- जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Happy Anniversary

Happy Anniversary
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ
anniversary wishes in hindi for wife

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
Happy Marriage Anniversary

anniversary wishes in hindi for parents
आप दोनो हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं
Happy Anniversary

गहरा है ये शादी का रिश्ता है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के शुभअवसर पर
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ ही ।
Happy Marriage Anniversary

Happy Anniversary
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
ग़म का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Happy Wedding Anniversary

anniversary wishes in hindi for friend
दिया संग बाती जैसे,
आप दोनों की जोड़ी,
जचती हैं कुछ वैसे..

anniversary wishes in hindi for husband
Happy Love Anniversary
सब कुछ मिल गया तुमको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया तुमको पाकर,
सेंवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हें के साथ
तुमको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..

Happy Anniversary My Wife
मेरी इस बेजान जिंदगी की जान हो तुम
सूरज हु और मेरा आसमान हो तुम
तुम राह भी हो मेरा और हम राही भी
मेरे हर सफर का बस एक ही मुकाम हो तुम.

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे कदमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
Happy Marriage Anniversary

है जिंदगी माना दर्द भरी..
फिर भी इसमें ये राहत है..
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी..
काश यूंहीं रहें हम,
ये चाहत अब भी है ।
Happy Anniversary MY SWEET HART

सात वचनों को निभाया है,
रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है,
हर जन्म बस बना रहे आपका रिश्ता,
आज यही दुआ में मैंने माँगा है।
HAPPY ANNIVERSARY
best anniversary wishes in hindi

जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें ।
Happy Marriage Anniversary

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ
Happy Marriage Anniversary

मुबारक हो आपको सालगिरह का ये समां,
दोनों के नायाब साथ को देख जल रहा होगा ये जहां,
खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग,
आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

anniversary wishes in hindi for sister
जिंदगी की सारी मुश्किलों से
लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान”
Happy Anniversary MY WIFE

Happy Anniversary
बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए ना आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार
Happy Anniversary

sister anniversary wishes in hindi
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई..
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहे,
आदर, सम्मान ओर प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।।
Happy Anniversary
- 60+ Happy BIRTHDAY Wishes in Hindi
- 231+ Friendship Shayari in Hindi
- Love Poetry in Hindi | Latest सच्चे प्यार पर कविता
आपको हमारी Happy Anniversary Wishes in Hindi 2023 पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Happy Anniversary Wishes in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.