Mahakal Status | नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे HindiNow मैं आपका स्वागत है कालों के काल महाकाल को त्रिदेव में महेश के नाम से जाना जाता है जिन्हें सृष्टि का कष्ट निवारण कहां जाता है उनका क्रोध विनाशकारी है उनका ध्यान भंग करने पर वह किसी को भी भस्म कर सकते हैं भक्तों के पालनहार हैं वह अपने भक्तों को कभी भी कोई कष्ट नहीं होने देते उनकी माया अपरंपार है
इसीलिए उन्हें देवों के देव महादेव भी कहां जाता है जिनका ना आदि ना अंत जो अनंत हैं उन्हें ही महाकाल कहा जाता है उन्हें कई नामों से पूजा जाता है जैसे महादेव शिव महाकाल ओम महेश आदि इसीलिए आज हम आपके लिए mahakal status, mahakal status in hindi, jai mahakal status, mahakal ke status, mahakal whatsapp status, महाकाल स्टेटस बेहतरीन कॉमिनेशन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
Mahakal Status

हम दिल अपना साफ रखते हैं क्योंकि
हमारी धड़कन में महाकाल बसते हैं..!

कौन कहता है भारत में #Fogg चल रहा है,
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ-चल रहा है..
mahakal status for whatsapp

ही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना है,
महाकाल ही मेरी मँजिल हैं और
महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है!
महाकाल स्टेटस हिंदी

डर नही ह मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है
मेरे महाकाल का

राजनीति नही दिलो पर राज करने की इच्छा हैं
यही मेरे गुरु बाबा महाकाल की शिक्षा हैं
mahakal baba status

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर
मेरे #महाकाल फिर ये दुनिया उसे
मिटा नही सकती..! जय महाकाल
- Mahakal DP [1155+ HD] Best Photo, Pics For WhatsApp 2023
- Best 450+ Mahakal Shayari | महाकाल शायरी हिंदी
- 750+ Best Mahadev Shayari | महादेव शायरी हिंदी

काल भी जिसका सेवक है,
मैं भक्त हूं उस महाकाल का
mahakal ka status

आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं

जीता हू शान से,
महाकाल तेरे नाम से.!
mahakal status shayari

तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती जय महाकाल

न सुबह की खबर न शाम का पता
ख्यालों में छाया सिर्फ महाकाल का नशा
mahakal status photo

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !

जो समय की चाल है अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
mahakal status image

भटक भटक के ये जग हारा
संकट में कोई दिया ना साथ
सुलझ गई हर एक समस्या
महाकाल ने जब से पकड़ा मेरा हाथ।

जिसने तेरी नजर को देख लिया
उसे दुनिया नज़र नहीं आती
mahakal status ujjain

बदलता तो हर जीव हैं,
जो ना बदले वही महाकाल है

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
mahakal status

धड़कन काशी हो जाती है,
जब साँसे प्यासी हो जाती है,
निगाहों में उज्जैन झलकता है,
जब आत्मा संन्यासी हो जाती है
- 850+ Best Radha Krishna DP [High Quality] WhatsApp Images 2023
- Best 200+ Osho Quotes in Hindi | ओशो कोट्स इन हिंदी (2023)
- Best 91+ Hanuman Quotes in Hindi [HD Images] बजरंगबली पर कोट्स

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
mahakal status

ये मोह माया एक सपना हैं
महाकाल का साथ ही अपना है!

मेरा गुरु भी महाकाल
मेरा गुरुर भी महाकाल
mahakal status

तेरा साथ है। तो …
मुझे क्या कमी है.
जय श्री महाकाल

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है..
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है..
. जय श्री महाकाल
महाकाल स्टेटस

आराधना करू में, तेरी दिन और रात,
क्योंकि,तू ही देता है, हर जगह मेरा साथ

भोले बाबा की करो तपस्या,
मिटा देंगे सारी समस्या..
jai mahakal status

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं
उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं.

ताकत के साथ नेक इरादे भी रख
क्योंकि याद कर महाशिवभक्त
रावण भी हार गया था
महाकाल स्टेटस | Mahakal Status In Hindi

रिश्ते ज़रूरत के हो तो,
कभी खुशी नही देते,
और जज़्बात के हो तो
कभी साथ नही छोड़ते…

अंधेरों में भी रास्ता होगा
जिसका महादेव से वास्ता होगा

इस नामुराद दिल का यही रोना है
इसको तो बस महादेव का ही होना है
Mahakal Attitude Status in Hindi | महाकाल स्टेटस

कहते है की वक्त बड़ा बलवान है।
जनाब हम कहते है की हर वो शख्स बलवान है।
जिनका भरोसा मेरा महाकाल है।
हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद। आशा करते है, हमारे mahakal status आपको बेहद पसंद आये होंगे। आप इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। आपको अगर हमारे स्टेटस अच्छे लगे हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं।और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमें देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है।