Friendship Status in Hindi | दोस्तों आप सभी को हमारा नमस्कार आशा करते है कि आप सभी कुशल मंगल होंगे जैसा कि आप जानते हो सच्ची दोस्ती वही होती है जब दुनिया आपका साथ छोड़ दे लेकिन दोस्त आपके साथ हो सच्चा दोस्त वही होता है जो आपके दुख सुख में आपके साथ हो इंसान को जीवन में सारे रिश्ते पहले से ही मिलते हैं लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान सोच समझ कर और परख कर खुद ही चुनता है
दोस्त एक जीवन का अहम हिस्सा होता है दोस्त टाइमपास के लिए नहीं होते टाइम दोस्तों के लिए होना चाहिए तो आपकी दोस्ती और पक्की होगी ऐसे ही आपकी दोस्ती मजबूत बनी रहे इसीलिए आज hindinow.org की पोस्ट में आपके साथ सांझा कर रहे हैं friendship status in hindi, status for friendship in hindi, status friendship hindi, friend status in hindi, फ्रेंडशिप स्टेटस इन हिंदी जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपनी दोस्ती को और पक्की कर सकते हो
Friendship Status in Hindi

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं

किस ने कहा दोस्ती बराबरी में की जाती है,
हम ने कहा दोस्ती में सब बराबर होता है।
whatsapp status friendship

दोस्ती में नुक्सान नही देखा करते,
मंज़िल के सामने तूफ़ान नही देखा करते
गैरों के गुनाह नही गिना करते और
दोस्तों के दिल नही तोड़ा करते

STATUS की जरूरत ही नहीं यारों,
दोस्तों के साथ का DP देखकर ही
लोगों का BP HIGH हो जाता है
best status in hindi for friendship

ईश्वर जिन्हें
खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
, उन्हें दोस्त बना देता है।

सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया ।
royal friendship status in hindi

भले ही अपने दोस्त कम हैं पर
जीतने भी है सब एटम बम हैं

हर कोई मेरा दोस्त नहीं और
मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नहीं
friendship day status in hindi

एक मिनट लगता है रिश्ता तोड़ने के लिए
और सारी उमर जाती है एक सच्चा दोस्त बनाने में।

भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता…
दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है..
पाया नहीं जाता
sad friendship status in hindi

तूम हो ही ‘ताबीज़ जैसे
गले लगाते ही सारे गम
खीच लेते हो ।

Photo” खींचने Ka शौख नहीं हैं मुजे पर क्या करु
मेरे Friend Ko “Photo”…देखे बीना नींद नहीं आती.
happy friendship day status in hindi

बात करने का मज़ा तो दोस्तों के साथ ही आता है
जिनके साथ बोलने से पहले कुछ सोचना नही पड़ता

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी,
लेकिन समय सबके पास था
fake friendship status in hindi

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और
उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल
friend status in hindi

इससे अच्छी दोस्ती और क्या हो सकती हैं,
कि हम कभी मिले नहीं मगर दोस्ती है…..
funny friendship status in hindi

जमाने Ki छोडिये Hme जमाने
KE साथ चलना nHi आता…
Hum आज BHi बच्चे HE
हमें दोस्तों KE बिना जीना Hi Nhi आता

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था
असल में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।
friendship status in hindi attitude

दोस्ती
कभी खास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वो ही
लोग खास बन जाते हैं

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो कुछ
लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है
friendship breakup status in hindi

सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता है
जब हम उसे खो बैठते हैं
तभी उसका महत्व जान पाते हैं
status friendship hindi

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी.
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होग
1 year complete friendship status in hindi

हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं.

हमारी दोस्ती गणित के ज़ीरो जैसी है,
जिसके भी साथ रहेंगे
उसकी कीमत बढ़ा देंगे।
फ्रेंडशिप स्टेटस इन हिंदी

किसी के हाथ में हीरा
किसी के कान में हीरा
मुझे हीरे से मतलब क्या
मेरा तो यार है हीरा

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।”
broken friendship status in hindi for whatsapp

हम कहाँ जायेंगे तुम जैसे दोस्तों को छोड़कर,
*तुम्हारे बिन दिन नही गुजरता
जिन्दगी क्या खाक_गुजरेगी.

अपनी ख़ुशी दुनिया के साथ बांटो,
यही सच्ची दोस्ती का प्रतीक है
new friendship status in hindi

अपना तो कोई दोस्त नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है

तुम दोस्त हो मेरे यह राज मैं आज कहता हूं
सरेआम अपनी दोस्ती का ऐलान करता हूं..!
friendship status in hindi 2 line

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है