Alone Status | अक्सर हम सब अकेलापन महसूस करते हैं। कभी-कभी हमारे पास कोई नहीं होता है जिसके साथ हम अपनी बातें बांट सकें। इससे हम एकाकी और अधिक उदास महसूस करते हैं। हम एकाकीता से निपटने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे अकेलापन की भावना बढ़ती है।
हम hindinow सभी के जीवन में अकेलापन का सामना होता है, जिसे हमें एक समझदार दोस्त के साथ बांटने की जरूरत होती है। इसलिए अकेलेपन के बारे में एक alone status in hindi, alone status hindi, alone status for whatsapp, whatsapp alone status को व्हाट्सएप स्टेटस या सोशल मीडिया पर शेयर करना एक अच्छा विचार हो सकता है।
Alone Status

हर रात बस यही ख्याल सताता है
की क्या उसे भी मेरा ख्याल आता है

न साथ है किसी का न सहारा है
न हम हैं किसी के न हमारा है
alone whatsapp status

एक हद तक दर्द सहने के बाद
इंसान खामोश हो जाता है. और
फिर ना किसी से शिकायत करता है,
ना किसी से कोई उम्मीद रखता है।

मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है….
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे ॥
live alone status

अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.

सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं
इस दुनिया में हंसने वाले अक्सर ज्यादा रोया करते
alone dard status

ना अब किसी का दिल दुखायेंगे
ना अब किसी पर हक़ जताएंगे
अब यू ही खामोशी से जिंदगी बिताएंगे।

जनाब इंसान अकेलेपन का नही
बल्कि वक्त के सितम का शिकार बनता
- 750+ I Hate Love Dp For WhatsApp, Profile Pics 2023
- 660+ Zindagi Ki Sachi baatein | Best जिंदगी कि कुछ सच्ची बातें
- 950+ New Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस इन हिंदी

इंसान अकेलेपन का नहीं,
किसी के साथ का शिकार बनता है।
alone status quotes

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते !!
किसी और को अपना क्या मानेंगें !!

जिसको जिन्दगी में हमेशा धोखा और
बेवफाई ही मिली हो
, उसका तो अकेलेपन ही पक्का साथी होता है ..!!
alone status images

सब छोड़ते ही जा रहे हैं मुझको ऐ ज़िन्दगी,
तुझे भी इजाज़त है, जा… जा के ऐश कर

वक्त बदल गया, तुम बदल गए.
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी, “तुम ही हो”
status for alone life

मुझे सच बोलने की आदत है
इसलिए तो मैं आज अकेला हूँ

हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊँगा.
alone shayari status

होते है कुछ चेहरे जिनकी याद अक्सर
अलग सी तड़प देकर जाती है,
कुछ वक्त बीत जाने पर यही यादे
आँखों में आंसू ले आती है

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम |
alone status for fb

कभी कभी मन करता है
एक दम से अकेले हो जाऊं
, फिर याद आता है की मैं तो
पहले से ही अकेला हूँ।

रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं,
धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं।
alone status shayari

पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।

जाने दो उस बेवफा को किसी गैर की बाहों में,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हो सका
वो किसी और का क्या होगा ।
leave alone status

प्यार करो तो सच्चा…..
वरना ‘ ALONE ‘ अच्छा.

जिस्म में अभी सांस बचाकर रखी है
तेरे मिलने की आस बचाकर रखी है
अब तुम मिलने आ जाओ ना हमसे
हमने आखरी शाम बचाकर रखी है
- 900+ Mood Off DP For WhatsApp, Images [HD Photo] 2023
- Baat Nahi Karne Ki Shayari [HD Images] BEST बात नहीं करने की शायरी
- 200+ Broken Heart Quotes In Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में
alone status photo

सपने में जीते थे उसने हकीकत दिखाई
अपना बना के असलियत दिखाई

जब किसी को आपके रोने तक से फर्क ना पड़े,
तो समझ जाना वो रिश्ता मजबूरी में निभा रहा है।
alone status sad

क़दर तो वो होती है
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो…..
उसे पछतावा कहते हैं

जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,
लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं ।
alone status dp

मैने आज तक हर रिश्ते दिल से
और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आसुओ के सिवा.

तेरी ही याद में गुज़र जाती है…!!
जिसे लोग “रात” कहते हैं…
alone status in hindi 2 line

क्या सपना देखा था की उसके साथ
ज़िन्दगी बितायेंगे हम, पर मुझे क्या पता था
एक दिन एकदम अकेले हो जायेंगे हम।

अलोन स्टेटस हिंदी में
लगता है कोई जख्म जरा गहरा है
सबको हँसाने वाला चेहरा क्यू उदास बैठा है ….