511+ Alone Status In Hindi | अलोन स्टेटस हिंदी में

Alone Status | अक्सर हम सब अकेलापन महसूस करते हैं। कभी-कभी हमारे पास कोई नहीं होता है जिसके साथ हम अपनी बातें बांट सकें। इससे हम एकाकी और अधिक उदास महसूस करते हैं। हम एकाकीता से निपटने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे अकेलापन की भावना बढ़ती है।

हम hindinow सभी के जीवन में अकेलापन का सामना होता है, जिसे हमें एक समझदार दोस्त के साथ बांटने की जरूरत होती है। इसलिए अकेलेपन के बारे में एक alone status in hindi, alone status hindi, alone status for whatsapp, whatsapp alone status को व्हाट्सएप स्टेटस या सोशल मीडिया पर शेयर करना एक अच्छा विचार हो सकता है।

Alone Status

Alone Status (4)

हर रात बस यही ख्याल सताता है
की क्या उसे भी मेरा ख्याल आता है

Alone Status (3)

न साथ है किसी का न सहारा है
न हम हैं किसी के न हमारा है

alone whatsapp status

Alone Status (2)

एक हद तक दर्द सहने के बाद
इंसान खामोश हो जाता है. और
फिर ना किसी से शिकायत करता है,
ना किसी से कोई उम्मीद रखता है।

Alone Status (1)

मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है….
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे ॥

live alone status

Alone Status

अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.

Alone Status (9)

सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं
इस दुनिया में हंसने वाले अक्सर ज्यादा रोया करते

alone dard status

Alone Status (8)

ना अब किसी का दिल दुखायेंगे
ना अब किसी पर हक़ जताएंगे
अब यू ही खामोशी से जिंदगी बिताएंगे।

Alone Status (7)

जनाब इंसान अकेलेपन का नही
बल्कि वक्त के सितम का शिकार बनता

Alone Status (6)

इंसान अकेलेपन का नहीं,
किसी के साथ का शिकार बनता है।

alone status quotes

Alone Status (5)

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते !!
किसी और को अपना क्या मानेंगें !!

Alone Status11

जिसको जिन्दगी में हमेशा धोखा और
बेवफाई ही मिली हो
, उसका तो अकेलेपन ही पक्का साथी होता है ..!!

alone status images

Alone Status12

सब छोड़ते ही जा रहे हैं मुझको ऐ ज़िन्दगी,
तुझे भी इजाज़त है, जा… जा के ऐश कर

Alone Status13

वक्त बदल गया, तुम बदल गए.
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी, “तुम ही हो”

status for alone life

Alone Status14

मुझे सच बोलने की आदत है
इसलिए तो मैं आज अकेला हूँ

Alone Status15

हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊँगा.

alone shayari status

Alone Status16

होते है कुछ चेहरे जिनकी याद अक्सर
अलग सी तड़प देकर जाती है,
कुछ वक्त बीत जाने पर यही यादे
आँखों में आंसू ले आती है

Alone Status17

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम |

alone status for fb

Alone Status19

कभी कभी मन करता है
एक दम से अकेले हो जाऊं
, फिर याद आता है की मैं तो
पहले से ही अकेला हूँ।

Alone Status20

रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं,
धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं।

alone status shayari

Alone Status21

पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।

Alone Status21 (1)

जाने दो उस बेवफा को किसी गैर की बाहों में,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हो सका
वो किसी और का क्या होगा ।

leave alone status

Alone Status22

प्यार करो तो सच्चा…..
वरना ‘ ALONE ‘ अच्छा.

Alone Status23

जिस्म में अभी सांस बचाकर रखी है
तेरे मिलने की आस बचाकर रखी है
अब तुम मिलने आ जाओ ना हमसे
हमने आखरी शाम बचाकर रखी है

alone status photo
Alone Status24

सपने में जीते थे उसने हकीकत दिखाई
अपना बना के असलियत दिखाई

Alone Status25

जब किसी को आपके रोने तक से फर्क ना पड़े,
तो समझ जाना वो रिश्ता मजबूरी में निभा रहा है।

alone status sad

Alone-Status26.jpg

क़दर तो वो होती है
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो…..
उसे पछतावा कहते हैं

Alone Status27

जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,
लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं ।

alone status dp

Alone-Status28

मैने आज तक हर रिश्ते दिल से
और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आसुओ के सिवा.

Alone Status29

तेरी ही याद में गुज़र जाती है…!!
जिसे लोग “रात” कहते हैं…

alone status in hindi 2 line

Alone Status30

क्या सपना देखा था की उसके साथ
ज़िन्दगी बितायेंगे हम, पर मुझे क्या पता था
एक दिन एकदम अकेले हो जायेंगे हम।

Alone Status31

अलोन स्टेटस हिंदी में

लगता है कोई जख्म जरा गहरा है
सबको हँसाने वाला चेहरा क्यू उदास बैठा है ….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top