897+ Zindagi Shayari in Hindi [HD Pics] Best ज़िन्दगी शायरी

Zindagi Shayari | दोस्तों आप को मेरा नमस्कार आज की पोस्ट Zindagi Shayari in Hindi मैं आपका स्वागत है ज़िन्दगी एक व्यक्तिगत अनुभव है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होता है। ज़िन्दगी तो आसान नहीं होती लेकिन हम ज़िन्दगी जीने का सलीका जरूर सीख जाते हैं। जीवन को नियमों या दिशानिर्देशों के एक सेट द्वारा परिभाषित नहीं किया जा सकता है। ऐसे ही कुछ महानुभावों द्वारा कहे गए zindagi shayari in hindi 2023, zindagi attitude shayari in hindi, zindagi shayari in hindi 2 line, Life Zindagi Shayari in Hindi, Life Shayari in Hindi, ज़िन्दगी शायरी हिंदी में लेकर आए हैं इन Zindagi Shayari को आप WhatsApp और Faebook सोशल मीडिया पर भी साँझा कर सकते हैं।

Zindagi Shayari in Hindi (3)

Zindagi Shayari in Hindi

जो मज़ा देखने में है वो मज़ा बोलने में नहीं,
इसलिए देखो और आगे बढ़ो

Zindagi Shayari In Hindi (14)

ज़िन्दगी तो तब पलट गयी मेरी,
जब मुझे गिराने वाला कोई अपना निकला

zindagi 1 line shayari in hindi

Zindagi Shayari In Hindi (15)

खुश रहने से ही जिंदगी साकार है वरना
यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है.

Zindagi Shayari In Hindi (13)

जिन्दगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ,
शौक जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं,
रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें न मिली,
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं।

zindagi mirza ghalib shayari in hindi

Zindagi Shayari In Hindi (12)

हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है,
कोई झांक के देखे एक बार की वो अंदर से कितना टूटता है

Zindagi Shayari In Hindi (11)

इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी ।

Zindagi Shayari in Hindi With Images

Zindagi Shayari In Hindi (10)

शब्दो को संभालना चहिए
शब्दो मे बड़ी जान होती है
इसी से ही तो इंसान से
इंसान की पहचान होती है

sad shayari on zindagi in hindi

Zindagi Shayari In Hindi (9)

एक साँस सबके हिस्से
से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो
किसी की कट जाती है।

Zindagi Shayari In Hindi (8)

पानी हमेशा शांत रहता था उसे लहर कर दिया
ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया.

Zindagi Shayari In Hindi (7)

सब कुर्बान है,
जब मिल रहे हो भगवान है।

zindagi khushi shayari in hindi

Zindagi Shayari In Hindi (6)

हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते.

Zindagi Shayari in Hindi (12)

zindagi shayari hindi

ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है।
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है ।

Zindagi Shayari in Hindi (11)

zindagi ki shayari in hindi

अक्सर हम गलत वक्त में ही,
सही सफर पर निकलते है।

Zindagi Shayari In Hindi (5)

Zindagi Shayari

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।

Zindagi Shayari In Hindi (4)

संस्कार ही कुछ ऐसे हैं हमारे कि,
दिल से उतरे हुए लोगों से भी
बात करने की तमीज़ नहीं भूलते

Zindagi Shayari In Hindi (3)

जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे .
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है .

Zindagi Shayari in Hindi (18)

zindagi attitude shayari in hindi text

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से ।

Zindagi Shayari In Hindi (2)

कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है

Zindagi Shayari In Hindi (1)

ज़िन्दगी बेहाल है सबको मालूम है
फिर भी लोग पूछते है
और सुना भाई क्या हाल है

Zindagi Shayari in Hindi (15)

zindagi barbad shayari in hindi

भागती सी जिंदगी बिखरते से अरमान
जमीं की दौड़ में ढूंढते रहे एक टुकड़ा आसमान

Zindagi Shayari in Hindi (24)

Best Zindagi Shayari

यार इस दुनिया में कुछ लोग
मोमबत्ती के तरह होते हैं जो दूसरों कि
जिंदगी में रोशनी फैलाने के लिए
खुद को ही जला लेते है

Zindagi Shayari in Hindi (23)

घमंड की बीमारी शराब जैसी है
यारों खुद को छोड़कर सबको पता
चलता है कि इसको चढ़ गयी है.

Zindagi Shayari in Hindi (22)

ठोकर ही ठाकुर से मिलाती है,
ठोकर ना मिले तो भगवान की
याद नही आती है

zindagi motivational shayari in hindi

Zindagi Shayari In Hindi

जिंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ

Zindagi Shayari in Hindi (20)

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं है..

Zindagi Shayari in Hindi (29)

Zindagi Shayari

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।

Zindagi Shayari in Hindi (28)

zindagi khatam shayari in hindi

सारे सबक किताबों में नही मिलते,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है.

Zindagi Shayari in Hindi (27)

हसरतें आज भी हैं वो ख्वाहिशें तमाम हैं
एक पन्ना हमने पढ़ लिया इन लम्हों के आगाज़ में

Zindagi Shayari in Hindi (26)

Love Zindagi Shayari in Hindi

कोई सुलह करा दे जिदंगी की उलझनों से,
बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की.

Zindagi Shayari in Hindi (25)

नायाब नगीने की तरह होती है जिन्दगी,
जब तक दाग न लगे हो तब तक ही चमकदार होती है,
दाग लगने के बाद तो सिर्फ कमिया नजर आती है।

आपको हमारी New Zindagi Shayari in Hindi 2023 पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Best Zindagi Shayari in Hindi 2023 पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top