SAD Emotional Shayari in Hindi: दोस्तों आप को मेरा नमस्कार जैसा कि आप जानते हैं जब आप किसी से प्यार करते हो तो वह आपके दिल का चैन बन जाता है उससे बातें ना हो तो हमारे दिल को चैन नहीं पड़ता प्यार का एहसास बड़ा ही अनमोल होता है जिसे हो जाता है उसे ही इसका एहसास होता है लेकिन जब वह हमसे दूर चला जाता है या हमें छोड़ देता है तो हमारे दिल में एक अलग ही दर्द सा उठता है दिन का चयन और रातों की नींद उड़ जाती है और हम निराशा में चले जाते हैं निराशा से बाहर निकलने के लिए हम लाए हैं
निराशा से बाहर निकलने के लिए हम ( hindinow ) लाए हैं आपके लिए emotional shayari in hindi on life, emotional breakup shayari in hindi, emotional shayari in hindi on love, sad emotional shayari in hindi, SAD Shayari in Hindi जिन्हें आप अपने इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक पर अपने प्यार के साथ साझा करके अपने दिल का दर्द बयां कर सकते हैं

Emotional Shayari in Hindi
बूढ़े माँ बाप की आँखे घर का वैभव देखकर नहीं.
पारिवारिक एकता देखकर खुश होती है।

SAD Shayari in Hindi
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए।

2 line emotional shayari in hindi on life
किसी के दिल पे क्या गुजरी हे वो अनजान क्या जाने
, प्यार किसको कहते हे वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उठा ले गया घर का परिंदा,
केसे बना था ये घोसला वो तूफान क्या जाने.

रखा करो नज़दीकियां, जिंदगी का भरोसा नहीं….
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं…

heart touching emotional shayari in hindi on life
तेरे बिना जीना
मुश्किल है …!
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.

वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ।

emotional sad shayari in hindi for life
जरूरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है

वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके,…
. और हम पागल एक उनके लिए
खुदकी जिंदगी बदल बैठे थे।

sad emotional shayari in hindi on khamoshi
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे ।
हम तन्हा तसल्ली से रहते है, बेकार उलझाया ना करे |

breakup shayari in hindi
कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरूरी भी नहीं होते जितना
हम सोच लेते हैं

emotional shayari in hindi on friendship
किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते है !

फिर वही दिल की गुज़ारिश फिर वही उनका गुरूर,
फिर वही उनकी शरारत फिर वही मेरा कुसूर।

best emotional shayari in hindi
यकींन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
न ही धड़कने रुकती हैं और न तेरी यादें…

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी

emotional ghazal shayari in hindi
तुझको पाने की तमन्ना तो मिटा दी अब मैंने
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई

खता उनकी कोई भी न थी,
शायद हम गलत समझ बैठे,
वो तरश खा कर बात किया करते थे,
और हम मोहब्बत समझ बैठे…

very emotional shayari in hindi
सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोही है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले.

कुछ पन्ने हैं किताब में कभी नहीं खोलना चाहुंगा उन्हें,
और तुम दूर जाने की बात न किया करो हमसे
मैं कभी नहीं भूल पाउँगा तुम्हें ।

emotional heart touching shayari in hindi
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है

मैने कभी किसी को खुद से दूर नही किया
बस जिस जिस का दिल भर गया,
वो खुद ब खुद छोड़ कर चला गया…

dosti emotional shayari in hindi
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर,
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला।

मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो जिन्दगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था ।

emotional shayari in hindi 2023
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया

दर्द को दर्द अब होने लगा है
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा क्योंकि
दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.

sad emotional shayari in hindi
ऐसा कौन आ गया है तेरी जिंदगी में
जो तुझे मेरी याद आनेका मौक़ा ही नहीं देता

तुझसे मोहब्बत करने की तड़प कुछ इस तरह हैं,
मुझे कि एक दिन ये ज़िंदगी यूँ ही खामोश हो जाएगी

emotional shayari quotes in hindi
कसूर उनका नहीं हमारा ही था…
हमारी चाहत ही इतनी थी कि
उनको गुरूर आ गया..

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

gulzar emotional shayari in hindi
हम से कोई उम्मीद मत करना
हम पे कोई अपसोस मत करना
जिंदगी हमारी रहे या न रहे
हमें कोई याद मत क

अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ
मैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ
- Baat Nahi Karne Ki Shayari [HD Images] BEST बात नहीं करने की शायरी 2023
- New Sad Quotes in Hindi 2023 [HD Images] सैड कोट्स हिंदी में
- BEST Anmol Vachan in Hindi 2023 | Suvichar अनमोल वचन हिंदी में
- 213+ Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
आपको हमारी Emotional shayari in hindi 2023 पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Best Emotional shayari in hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.