rose day shayari in hindi 2023 | दोस्तों आपको नमस्कार सबसे पहले आपको हैप्पी रोज डे जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं वैलेंटाइन डे के सप्ताह का पहला और पसंदीदा दिन होता है इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं नए प्रेमी और प्रेमिका गुलाब देकर एक दूसरे को प्रपोज करते हैं अपने प्यार का इजहार करते हैं यह प्रेमी और प्रेमिकाओं का पसंदीदा दिन होता है
आज हम hindinow आपके साथ सांझा कर रहे हैं बेहतरीन कॉमिनेशन happy rose day shayari in hindi, rose day shayari in hindi for boyfriend, rose day 2023 shayari in hindi रोज डे शायरी इन हिंदी जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने प्रेमी एवं प्रेमिका को शेयर कर सकते हैं और व्हाट्सप्प सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं

Rose Day Shayari in Hindi
आज बड़ी उलझन में हैं,
गुलाब को कैसे गुलाब दूँ.

रिश्तों के गुलदस्ते में दोस्त गुलाब की
तरह ख़ास होते है आप भी उनमें से एक हो
हैप्पी रोज डे

rose day special shayari in hindi
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
गुलाब हूँ तेरे गुलशन का तेरे सिवाए
मुझपर किसी का हक़ नहीं

किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,

rose day par shayari in hindi
पती, पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।

मिले थे तुम जिस रोज,
तब से चाहा है तुम्हे हर रोज
मेरे तरफ से कुबूल करना
एक प्यारा सा रेड रोज.

happy rose day my love shayari in hindi
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

वादा किया है जो निभाना है,
प्यार सा गुलाब आपके लिए लाना है,
इश्क मोहब्बत है कितनी आज
गुलाब दे कर आपको यह बताना है

shayari for rose day in hindi
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये.

फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते हैं,
लोग ख़ुश होते हैं हमसे क्योकि
, बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं.

rose day sad shayari in hindi
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।

मेरी ज़िन्दगी की जरूरत
मेरी जिंदगी में बहार ह
गुलाब देकर कहता ह
तुम ही मेरा प्यार हो

rose day shayari in hindi for husband
इक रोज उनके लिए
जो मिलते नही रोज-रोज,
मगर याद आते हैं रोज-रोज

फिजाओ का मौसम जाने के बाद बहारो का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया,

rose day love shayari in hindi
रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब तू लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं

rose day shayari in hindi for girlfriend
किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे..

बाग का हर इक गुलाब परखा हमने,
फिर चुना उनमें से इक गुलाब हैं,
लाए बड़े प्यार से हैं जिसके लिए,
वो खुद इक खूबसूरत गुलाब हैं.

rose day shayari in hindi for wife
फूलों जैसी लवों पर हसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिन्दगी हो.

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,
मेरी आँखों मे सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार मे पुरे घर को सजाया है.

valentine rose day shayari in hindi
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी
जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम

वो सारे अदब रखती है, |
उसको किताब क्या देना,
जो ख़ुद में एक फूल हो,
उसको गुलाब क्या देना।

rose day shayari in hindi for best friend
कल मुझे सपना नायाब आया,
मेरे खत का जवाब आया,
लिफाफे में एक गुलाब आया

खुशवू ना जाये मेरी शायरी से,
उसके लिए रोज गुलाब को पानी देता हू

यूँ तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे
- Best 120+ Rose Day Quotes in Hindi Wishes 2023 | रोज डे कोट्स
- Best 180+ Satya Vachan in Hindi | अनमोल सत्य वचन हिंदी में [2023]
- Bhai BROTHER Quotes in Hindi | BIG भाई पर कोट्स 2023
- 120+ Best Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट rose day shayari कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद