Happy Propose Day Shayari Hindi | प्रपोज डे शायरी 2023

Propose Day Shayari in Hindi 2023 | दोस्तों आपको नमस्कार जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं वैलेंटाइन डे के सप्ताह का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है यह लवर्स का पसंदीदा दिन होता है इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को रिंग या गुलाब देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं नए प्रेमी और प्रेमिका गुलाब देकर एक दूसरे को प्रपोज करते हैं अपने प्यार का इजहार करते हैं यह बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का पसंदीदा दिन होता है

इसीलिए आज हम Hindinow आपके साथ सांझा कर रहे हैं बेहतरीन कॉमिनेशन propose day shayari in hindi, 2 line propose shayari in hindi, propose day shayari 2023 in hindi, propose day shayari in hindi for girlfriend, love propose day shayari जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने बॉयफ्रेंड एवं गर्लफ्रेंड को शेयर कर सकते है और उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक पर प्रपोज कर सकते हैं

Propose Day Shayari in Hindi (4)

Propose Day Shayari Hindi

इस एहसास में ख़ुशी है,
पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे,
मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता।

Propose Day Shayari in Hindi (3)

तुझपे मेरा कुछ ऐसा एतबार है,
के बिना इज़हार के भी बस तुझ से प्यार है

Propose Day Shayari in Hindi (2)

propose shayari hindi

रब से फरियाद बस तेरी एक नजर की करते हैं।
अपनी धड़कनों पर हम तेरा ही नाम लिखते हैं।

Propose Day Shayari in Hindi (1)

तुमने अपनी आंखों से मेरा दिल खरीद लिया है,
अब तुम बताओ कि तुम मेरे नाम कब होगे।

Propose Day Shayari in Hindi

propose shayari in hindi

दिल हथेली पर रखकर इज़हार-ऐ-मोहब्बत कर रहा हु
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो क़ुबूल कर लेना

Propose Day Shayari in Hindi (9)

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए!
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

Propose Day Shayari in Hindi (8)

propose shayari in hindi for boyfriend

चलो आज एक दूसरे में खो जाते है
तुम मेरी हो जाओ हम तेरे हो जाते है

Propose Day Shayari in Hindi (7)

नाजुक सी मोहब्बत है शीशे सी कहानी है,
मैं उसका दीवाना हूँ वो मेरी दीवानी है

Propose Day Shayari in Hindi (6)

best propose shayari in hindi

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
‘तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.

Propose Day Shayari in Hindi (5)

मैं अब चुप नहीं रह सकता अब मेरे कहने की बारी है
अपने दिल की बात तुम तक पहुंचाने की अब मेरी ये जिम्मेदारी है

Propose Day Shayari in Hindi (14)

propose karne ki shayari

मैं तेरे करीब आना चाहता हूँ
सिर्फ़ तुझे ही पाना चाहता हूँ,
सारी मुश्किलों से निकाल के
तुझे उम्र भर हँसाना चाहता हूँ.

Propose Day Shayari in Hindi (10)

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा और
एक जिद हमारी चाँद पाने की

Propose Day Shayari in Hindi (13)

propose shayari 2 line

बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी.

Propose Day Shayari in Hindi (11)

वो हँस पड़ें तो कई दर्द टाल देता है
खुदा किसी किसी को ही ये कमाल देता है

Propose Day Shayari in Hindi (12)

propose shayari in hindi 2 line

कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से, वो बात मुंह जबानी कह देंगे।

Propose Day Shayari in Hindi (19)

ज़बाँ ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा

Propose Day Shayari in Hindi (18)

propose day ka shayari

मेरी हसरत हो तुम मेरे पास ही रहना|
मैं पूछूं तुमसे सवाल शादी का
तुम मुझे सिर्फ हां ही कहना |

Propose Day Shayari in Hindi (17)

बिन तुम्हारे मैं एक पल नहीं रह पाता हूँ,
शायद इसलिए कि मैं तुम्हे बेहद चाहता हूँ

Propose Day Shayari in Hindi (16)

आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज है,
आप से भी खूबसूरत आपके अन्दाज है।

Propose Day Shayari in Hindi (15)

propose shayari For Couple

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम

Propose Day Shayari in Hindi (24)

भरी महफिल मैं तुमसे इजहार करता हूं
मैं तेरी रूह से बेइंतहा प्यार करता हूं.

Propose Day Shayari in Hindi (23)

हां कहो या ना कहो मेरा फ्यूचर जो भी हो
तुम हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहोगी

Propose Day Shayari in Hindi (22)

मन करता है तुझे नजरों मे बसा लू
औरो की नजरो से तुझे बचा लू
चुरा ना ले तुझे मुझसे कोई
आ तुजे अपनी दड़कनो में छुपा लू

Propose Day Shayari in Hindi (21)

propose shayari For Love

प्यार, इकरार और इनकार इन सबसे जैसे नफ़रत थी
मुझे। तुम मिली, और जज्बात खिल गए
मेरे दिल की जमीन को प्यार के बादल मिल गए।

Propose Day Shayari in Hindi (20)

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जबान इजहार कर बैठी

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट प्रपोज डे शायरी इन हिंदी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top