Happy Promise Day Shayari in Hindi | प्रॉमिस डे की शायरी 2023

Promise Day Shayari in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों प्रॉमिस डे पर कपल्स एक-दूसरे से वादा करते हैं कि जिंदगी भर साथ निभाएंगे प्रॉमिस डे वैलेंटाइन डे सप्ताह के पांचवें दिन मनाया जाता है यानी 11 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं कि वो एक दूसरे का ताउम्र साथ निभाएंगे और दुख सुख में हमेशा साथ रहेंगे अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से प्रॉमिस करना चाहते हैं

तो हम hindinow.org आज आपके साथ सांझा कर रहे हैं Promise shayari in hindi For Love, promise shayari in hindi, shayari on promise day in hindi, promise shayari hindi, happy promise day shayari in hindi, promise day shayari in hindi for best friend प्रॉमिस डे शायरी इन हिंदी बेहतरीन कॉमिनेशन जिन्हें आप अपने प्यार के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं और उनसे प्रॉमिस कर सकते हैं

Promise Day Shayari in Hindi (4)

Promise Day Shayari in Hindi

रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आए ज़िंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम

Promise Day Shayari in Hindi (3)

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरूरत पड़े तोह दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे

Promise Day Shayari in Hindi (2)

दोस्ती निभाने के लिए
न किसी वादे की जरूरत होती है
और न ही किसी मांग की,
सिर्फ भरोसा रखो एक दूसरे पर

Promise Day Shayari in Hindi (1)

shayari promise day

वादा है तुझसे ऐ मेरे सनम,
प्यार रहेगा तुझसे ज़िन्दगी से ज्यादा सनम

Promise Day Shayari in Hindi

वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फिजा तेरा जीवन महकायेंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे

Promise Day Shayari in Hindi (19)

खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो

Promise Day Shayari in Hindi (18)

promise day shayari in hindi for husband

आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा,

Promise Day Shayari in Hindi (17)

जनम-जनम के रिश्ते का वादा है तुमसे,
ये इश्क कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
भूल जाएंगे तुम्हें कभी सोचना भी नहीं,
पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा है तुमसे

Promise Day Shayari in Hindi (16)

मोहब्बत की बड़ी-बड़ी कसमें नहीं चाहता हूं तुझसे..
बस इसी तरह जिंदगी साथ गुजारने का वादा करो मुझसे..

Promise Day Shayari in Hindi (15)

promise day love shayari in hindi

वादा करो तो उसे पूरा करो,
इरादा करो तो उसे पूरा करो,
कोई भी काम अधूरा ना करो,
प्यार करो तो उसे पूरा करो.

Promise Day Shayari in Hindi (14)

ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है…
होंठों पर आपकी ही बात आती है…
बैठे है जब भी दो पल अकेले में.
याद बस वही पहली मुलाकात आती है।

Promise Day Shayari in Hindi (5)

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ ये वादा है

Promise Day Shayari in Hindi (6)

promise day shayari in hindi for girlfriend

साथ निभाएंगे है प्रॉमिस, वादा निभाएंगे है प्रॉमिस
तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशिया है प्रॉमिस
और ये सच करके दिखाएंगे है प्रॉमिस

Promise Day Shayari in Hindi (7)

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे, मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की..

Promise Day Shayari in Hindi (8)

तनहा ना कभी तुम्हे छोड़ के जायेंगे,
जब तक जियेंगे साथ निभाएंगे।

Promise Day Shayari in Hindi (9)

promise day shayari for gf in hindi

ना तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते है ।

Promise Day Shayari in Hindi (10)

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
रिश्तो के निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए

Promise Day Shayari in Hindi (11)

promise day shayari in hindi for wife

हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे
रहेंगे साथ आखरी दम तक

Promise Day Shayari in Hindi (12)

मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्हों ने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया

Promise Day Shayari in Hindi (13)

promise day shayari hindi images

ना हम तुम्हें खोना चाहते है
ना तेरी याद में रोना चाहते है
जब तक ज़िन्दगी है हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे
बस यही बात तुमसे कहना चाहते है

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट promise day shayari in hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top