Motivational Shayari in Hindi: दोस्तों आप को मेरा नमस्कार जैसा कि आप जानते हैं हम किसी मुकाम को पाने के बेहद नजदीक हो और हम किन्ही परिस्थितियों के कारण उस मुकाम मैं असफल हो जाए तो हम निराश और हताश हो जाते हैं ऐसी स्थिति में आप निराश ना हो सच्ची मेहनत और लगन से उस मुकाम को हासिल करने की कोशिश करें फिर देखिए कि सफलता आपके कदम चूमेगी आप जीवन में कभी असफलता से निराश ना हो आज असफल हुए हैं
तो कल सफल भी होंगे यह अपने मन में ठान लीजिए तो आपको कोई भी दुनिया की ताकत रोक नहीं सकती सफल होने से उस मुकाम को पाने के लिए सच्ची लगन से मेहनत करते रहें इसीलिए हम आपके साथ साझा कर रहे हैं hindi shayari motivational, self motivation motivational shayari in hindi on success, motivational shayari on teacher in hindi, motivational shayari in hindi for students मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी जिनसे आपको सफल होने में मदद मिलेगी whatsapp

Motivational Shayari in Hindi
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार ।

motivational Shayari in Hindi text
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से ।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

deep meaning motivational Rahat indori Shayari in Hindi
दुनिया आपको चिढायेगी, गिरायेगी
दुनिया का काम ही यही है
पर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए

अपने बुरे समय में अकेला होना आपको
अगली बार या अगले स्तर के लिए मजबूत बनाता है।

motivational Shayari in Hindi 2 line
बडा नौकर बनने से अच्छा हैं कि छोटे मालिक बन जाओ
दूसरों के पीछे चलने से अच्छा है अपना रास्ता खुद बनाओ..

हार तब होती है जब मान लिया जाये
जीत तब होती है जब ठान लिया जाये ।

Shayari life motivation
अगर जींदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो.. ईरादे नही

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,
खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है ।

motivational Shayari in Hindi for success
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो सही को कैसे पहचानोगे

एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया फैसला
पूरी जिन्दगी बदल देता है!

top 10 motivational Shayari in Hindi
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है।

जिंदगी के कई राज है उनको राज ही रहने दो,
अगर हैं कोई नाराज है तो मना लो उसको नाराज नहीं रहने दो

exam motivational Shayari in Hindi
याद रखना, जो झुक सकता है वो
सारी दुनिया को झुका भी सकता है

सूरज हर शाम को ढ़ल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है।
मेरे दोस्त मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
क्योकि मुसीबत कैसी भी हो गुजर जाती है ।

new motivational Shayari in Hindi
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंज़िल को पाने के लिए।

अरे भाई खुद को इतना मसूम भी मत बनाना की
लोग तुम्हारा इस्तेमाल कर ले एक बात मेरी याद रखना
जिन तारो में करेंट नही होता ना लोग उसी पे कपडा सुखाते हैं

motivational Shayari Hindi mein
वही सफल होता हैं जिसका
काम उसे निरंतर आनंद देता हैं

जैसे शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
और शमां परवाने को जलना सिखाती है
, होती है तकलीफ बेसक गिरने वालो को
मगर सच तो यही है कि ठोकर ही,
इसान को चलना सिखाती है।

zindagi motivational shayari in hindi
जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मज़बूत इतना इरादा करो…

सफल होने के लिए
असफल होना बहुत ज़रूरी है

motivational Shayari in Hindi on life
जो कहता है उसका काम है कहना,
सबको खुस करना हामारा जिम्मेदारी नही…
वक़्त सबका आता है हामारा भी आएगा,
अगर आज से बदलना सिखो खुद को

न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है।
न हारूंगा हौसला उमर भर ये मैंने खुद से वादा किया है।

motivational Shayari in Hindi images
जिनके सपनो में जान होती है,
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही
रास्ते पर चलती है। अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता

motivational Shayari in Hindi for life
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।

शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही और
जो लोग दिखावा करते है, उनके लिए हमेशा गलत ।

alone motivational Shayari in Hindi
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

best motivational Shayari for students
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
- 170+ Life Quotes in Hindi | Beautiful लाइफ कोट्स इन हिंदी
- SAD Emotional Shayari in Hindi | Best इमोशनल शायरी हिंदी 2023
- BEST Friendship Quotes in Hindi 2023 [With Images] फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में
- Love Quotes in Hindi 2023 [With Images] लव कोट्स हिंदी में
आपको हमारी motivational shayari in hindi 2023 पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Best motivational shayari in hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.