mohabbat shayari | नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे मोहब्बत करना आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है आजकल छोटी उम्र में ही मोहब्बत हो जाती है अगर आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हो और उसका इजहार नहीं कर पाते हो उनके सामने आकर बोलने में डर लगता है तो आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो
इसीलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके साथ साझा कर रहे हैं mohabbat shayari hindi, mohabbat shayari in hindi, mohabbat ki shayari, shayari mohabbat wali मोहब्बत शायरी जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार सेलेक्ट करके व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपने प्यार के साथ शेयर करके अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें आपको एक से एक बेहतरीन शायरी देखने को मिलेगी

Mohabbat Shayari
मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है !

जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसी अच्छी घटना है,
जो हो जाए तो वह तुम्हें निखार देती है।

मोहब्बतने कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना

mohabbat shayari 2 lines
इश्क है या इबादत अब कुछ समझnनहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता

मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं

सुनो मेरी जान दिल करता है चुरा लूं तुम्हें तकदीर से,
क्योंकि दिल नहीं भरता मेरी जान तुम्हारी तस्वीर से

mohabbat yaad shayari
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती

इश्क मेरा मुकम्मल नही हैं मगर
आज भी तुमसे मोहब्बत बेइंतहा है…!

mohabbat shayari image
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इंतेहा थी, या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।

जिंदगी में इतने जरूरी हो तुम मेरे लिए,
जब नाम तुम्हारा लेती हूं तब दिल धड़कता है मेरा ।

अगर मोहब्बत सच्ची हो तो
आखिरी सांस तक इंतजार कर सकती हैं…

mohabbat romantic shayari in hindi
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर
तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे

पूछा किसी ने कौन सी खुशबू पसंद है
मैंने तुम्हारी साँसों का किस्सा सुना दिया

तेरे हुस्न के पास आने का मन करता है,
फिर तेरे होटों को होटों से टच करने का मन करता है

mohabbat ki shayari hindi
जी चाहता है तेरी धडकनों में उलझ जाऊ,
कैसे भी हो बस तेरे दिल तक चला जाऊं.

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है!!
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है!!
ख़ुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ!!
मेरी चाहत, मेरी इबादत हो गयी है

mohabbat shayari in hindi 2 lines
तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं
मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है

मोहब्बत की भी बड़ी अजीब सी दास्तान है !!
जिन्हें अभी तक हमने पाया ही नहीं
उन्हें खोने का इतना डर क्यों लगता है?

इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब,
मुड़कर देखोगे तो मोहब्बत ही मानी जायेगी।

mohabbat shayari hindi
जिनसे दिल जुड़ जाये
उनके बगैर दिल नहीं लगता.

दम है तो कर लो नफरत
नफरत के चक्कर में मोहब्बत ना हो जाये!!

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं…!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं….

mohabbat shayari in hindi
रहना वही है मुझे जहां तुम साथ हो !!
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी खास हो !!

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते है..

किसी के प्यार को पा लेना ही
मोहब्बत नहीं होती है ।
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल
याद करना भी मोहब्बत होती हे

mohabbat ki shayari
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत
हमारी खता यह माफ़ करना है
अगर बदनाम मोहब्बत हमारी
तुम प्यार को बदनाम मत करना ।

तुम वो हो, जिस से अगर पूरा दिन
बात न हो, तो मन उदास रहता है,

मोहब्बत शायरी
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम।
दोस्तों आपको हमारी मोहब्बत शायरी पोस्ट कैसी लगी और कौन सी शायरी आपको पसंद आई हमें कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही हमारे साथ जुड़े रहिए आपके लिए अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद