Mahashivratri Shayari in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों शिवरात्रि पर महादेव के गुण गाते हैं चलो श्रद्धा से फूल चढ़ाते हैं महादेव जी को कई नामों से जाना जाता है जैसे रूद्र महाकाल बम भोले शिवजी और महेश जी यह नाम त्रिदेवों के साथ लिया जाता है वह अपने भक्तों पर सदा कृपा बनाए रखते है मिलकर जयकारा लगाइए जय महाकाल शिवरात्रि पर हम शिव जी की साधना करते हैं और उन पर फूल और जल से अभिषेक करते हैं और दोस्तों को व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजने के लिए अच्छी शायरियां ढूंढते हैं
इसलिए आज हम hindinow.org आपके लिए लाए हैं शिवरात्रि शायरी इन हिंदी जिन्हें आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके दोस्तों और परिवार वालों को शेयर कर सकते हो और शिवरात्रि की शुभकामनाएं इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं

Mahashivratri Shayari
न कोई चेला, न कोई मेला मन मिले,
तो मिल जाओ मुझसे वरना शिव-भक्त चले अकला

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी दे, तू ही तो हमारी सरकार है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

mahashivratri shayari in hindi
किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता..
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता..
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

maha shivratri shayari
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा रखते है
हैप्पी शिवरात्रि

mahashivratri shayari 2023
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
हैप्पी शिवरात्रि

उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,
जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हुँ
हैप्पी शिवरात्रि

happy mahashivratri shayari in hindi
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
हैप्पी शिवरात्रि

हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है !
हैप्पी शिवरात्रि

mahashivratri shayari hindi
जिसके सर पर रहे महाकाल की छाया
बाकी सब है इस जगत में मोह माया..
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ…..
थोड़ा सा आवारा हूँ, पर भोलेनाथ तेरा ही दीवाना हूँ।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

shayari on mahashivratri in hindi
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

कश्ती सबकी पार लगाये
जिसका कोई नही उसका भी भोला बन जाये
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

mahashivratri shayari in hindi image
वो डराता है मुझे कहकर कि मैं काल हूँ,
शायद उसको पता नहीं मैं भक्त महाकाल का हूँ.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरा एक ख़्वाब पूरा हो जाए, ये ज़िन्दगी तेरे नाम हो जाए,
तेरी पूजा करूँगा इतनी की, शिवभक्त मेरा नाम हो जाए।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

mahashivratri shayari in hindi 2 line
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच
तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

mahashivratri 2023 shayari in hindi
शिव को पाना चाहते हो तो नजरिया बदलिए
शिव आपको कण कण में दिखेंगे
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

mahashivratri shayari in hindi For love
हम तो चेले भी उनके है
जिनका कोई गुरु नहीं था
जय महाकाल
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, मस्मागरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै ‘न’ काराय नमः शिवायः
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि शायरी
महाशिवरात्रि आयी है, भोले बाबा का दरबार सजा है,
महाकाल की कृपा हुई है, ख़ुशियों का अम्बार लगा है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

चिलम खींच के भांग पीट के रमे तन भस्म का चोला
तीनो लोक थर-थर काँपे जब तांडव करे मेरा भोला
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahakal Shayari In Hindi
हर ओर सत्यम- शिवम सुन्दरम, हर हृदय में हर-हर हैं
, जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर में शंकर हैं.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
- Shiva Quotes in Hindi | Best Mahakal 2023 [HD Images] भोलेनाथ कोट्स
- Best 91+ Hanuman Quotes in Hindi 2023 [HD Images] बजरंगबली पर कोट्स
- BEST Anmol Vachan in Hindi 2023 | Suvichar अनमोल वचन हिंदी में
- 185+ Best Radha Krishna DP [High Quality] WhatsApp DP Pics 2023
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट mahashivratri shayari in hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद