Best 450+ Mahakal Shayari | महाकाल शायरी हिंदी

mahakal shayari | नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे HindiNow मैं आपका स्वागत है कालों के काल महाकाल त्रिदेव में से एक है जिन्हें सृष्टि का कष्ट निवारण कहां जाता है भस्म धारी भी कहा जाता है उनका क्रोध विनाशकारी है भक्तों के पालनहार हैं वह अपने भक्तों को कभी भी कोई कष्ट नहीं होने देते उनकी माया अपरंपार है

इसीलिए उन्हें कालों के काल महाकाल कहां जाता है ना आदि ना अंत उनका इसीलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं एक से एक बेहतरीन कंबीनेशन mahakal shayari, mahakal ki shayari, महाकाल शायरी 2 लाइन, mahakal shayari in hindi, mahakal shayari hindi, महाकाल शायरी जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल या सोशलमीडिया व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर साझा कर सकते हैं

Mahakal Shayari

Mahakal Shayari (4)

पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है.
ये तो महाकाल के भक्त है
जय महाकाल

Mahakal Shayari (3)

तू ही है बाबा, बस तू ही है….
बाकि तो सब यूँही हैं

mahakal shayari attitude

Mahakal Shayari (2)

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।

Mahakal Shayari (1)

हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है !

mahakal shayari 2 line

Mahakal Shayari

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम ।

Mahakal Shayari (9)

तेरी बनाई दुनिया में
कोई तुमसा मिला नही.!

महाकाल शायरी 4 line

Mahakal Shayari (8)

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों में दाग है,
महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है !

Mahakal Shayari (7)

महाँकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पहचान है,
मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही ।

महाकाल शायरी हिंदी

Mahakal Shayari (6)

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महादेव का
दर ही मेरा ठिकाना है || जय महाकाल ||

Mahakal Shayari (5)

आँधी तूफान से वो डरते हैं, .
जिनके मन में प्राण बसते हैं ..
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,.
जिनके मन में महाकाल बसते हैं..

महाकाल शायरी attitude

Mahakal Shayari (14)

तुझसे क्या बताऊ अपने मन की शिवाय तू तो सब जानता है,
एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है,
खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां,
ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है।

Mahakal Shayari (13)

चिंता नहीं हैं # काल की…
बस #कृपा बनी रहे #महाकाल की

महाकाल की शायरी

Mahakal Shayari (12)

मोहब्बत का तो पता नही पर,
दिल लगी सिर्फ महाँकाल से है.
जय महाकाल

Mahakal Shayari (11)

समझाने वाले जमाने में हजार है
पर समझने वाले सिर्फ महाकाल है..

mahakal bhakt shayari

Mahakal Shayari (10)

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम,
तलवार हमारी रानी हैं ..
दादागिरी तो करते ही है,
बाकी महाकाल की मेहरबानी है

Mahakal Shayari (19)

सोच समझकर गुनाह करना
उनके इंसाफ में अपीलें नहीं चलती
जिसने,गुनाह किया है उसे सजा होगी
महाकाल की अदालत में दलीलें नहीं चलती

jai mahakal shayari

Mahakal Shayari (18)

महाकाल के भक्तों से #पंगा,
और भरी महफ़िल में #दंगा
कभी मत करना वरना,
करूँगा चौराहे पे #नंगा और
भेजूँगा तेरी अस्थियों को #गंगा

Mahakal Shayari (17)

महादेव की भक्ति में खोकर देखो
कोई दुःख तुम्हारे पास नहीं होगा।

baba mahakal shayari

Mahakal Shayari (16)

शेरो वाली दहाड़ फिर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फिर परवाने आये हैं।
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।

Mahakal Shayari (15)

कर से कर को जोडकर शिव को करूं प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर सफ़ल हुए सब काम.
‘जय #महाकाल

महाकाल शायरी स्टेटस

Mahakal Shayari (24)

तू वैसा ही है, जैसा मैं चाहता हूँ,
बस मुझे वैसा बना दें जैसा तू चाहता है

Mahakal Shayari (23)

ना आज मिले ना कल मिले
शिव-शंभु तो हर लम्हें हर पल पल में मिले

महाकाल शायरी 2 लाइन hindi

Mahakal Shayari (22)

जो बंधन में है वो जिव है
जो बंधन मुक्त है वो शिव है

mahakal baba shayari

Mahakal Shayari (21)

ख़ाक #मज़ा हैं #जीने में,
जब तक #महादेव ना बसें #सीने में….

mahakal ke liye shayari

Mahakal Shayari (20)

कश्ती सबकी पार लगाये जिसका कोई नही
उसका भी भोला बन जाये ।। जय महाकाल

mahakal mahadev shayari

Mahakal Shayari (29)

झुकने से रिश्ता हो गहरा, तो झुक जाना चाहिए
महाकाल कहते है – हर बार तुम को ही झुकना पड़े,
तो बेटा, थोड़ा रुक जाना चाहिए

ujjain mahakal shayari

Mahakal Shayari (28)

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है

mahakal shayari love

Mahakal Shayari (27)

महादेव” भरोसा तो मुझे अपनी धड़कनों पर भी,
नही है, जितना आपके आशीर्वाद पर है।

mahakal shayari photo

Mahakal Shayari (26)

महाकाल का नारा लगा के, हम दुनिया में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले,
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये…..
जय महाकाल

mahakal shayari image

Mahakal Shayari (25)

ना डांडिये का ना भगड़े का शौकीन
महाकाल का भक्त हूँ तांडव का शौक़ीन हूँ

हमारी आज की पोस्ट महाकाल शायरी आपको कैसी लगी अपने विचार
हमें साझा करें हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top