Best 270+ MAA Shayari | Mothers Day Shayari | माँ पर शायरी

maa shayari | नमस्कार दोस्तों मां का प्यार ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है मां ही हमें बिना स्वार्थ के प्यार करती है अपने बच्चों के लिए मां सारी खुशियों को त्याग देती है ऐसो आराम को छोड़ देती है वह मां ही होती है जो हर परिस्थिति में अपने बच्चों का साथ देती है मां की दुआ में बेशुमार ताकत होती है मां का प्यार अनोखा होता है मां की दुआ हमेशा हमें हर मुसीबत से बचाए रखती हैं

अगर कोई भी मुसीबत आ जाए तो मां हर मुसीबत से टकरा जाती हैं बदले में बस मां बच्चों से बस यही चाहती हैं सुकून भरा प्यार हमारी मां ने हमें जो जिंदगी में प्यार और सुकून दिया है हमारा भी फर्ज बनता है हम बड़े होकर उन्हें खुश रखें और कोई कष्ट ना आने दे

इसीलिए दोस्तों मां को भगवान का दर्जा दिया है क्योंकि भगवान हर जगह नहीं रह सकते इसीलिए उन्होंने आपका ख्याल रखने के लिए मां दी है आज hindinow.org की पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं maa shayari in hindi, maa shayari hindi, emotional maa shayari, maa shayari 2 lines मां शायरी जिन्हें पढ़कर आपको सुकून मिलेगा इन्हें अपनी मां के साथ साझा कीजिए और व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर भी शेयर कीजिए

MAA Shayari

MAA Shayari (4)

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता..
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..

MAA Shayari (3)

“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”

maa ki shayari

MAA Shayari (2)

जब जब कागज पर लिखा, मैने “माँ” का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।”

MAA Shayari (1)

मां की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है

shayari maa ke liye

MAA Shayari

जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरा आशीर्वाद का अहसास होता है।

MAA Shayari (9)

अपनी ख्वाहिशों का क़त्ल कर,
वो हमेशा हमारे सपनों के लिए जीती थीं,
बस कुछ इसी तरह हमारी माँ की जिन्दगी बीती थी।

maa shayari in hindi 2 line

MAA Shayari (8)

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
जिंदगी की पहली Friend माँ,
ZINDAGI भी माँ, क्योकि,
Zindagi देने वाली भी माँ !!!

MAA Shayari (7)

खूबसूरती की इंतिहा बेपनाह देखी
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी

maa shayari attitude

MAA Shayari (6)

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ।

MAA Shayari (5)

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो !

maa shayari images

MAA Shayari (14)

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ है बिन बोले सब समझ जाती है

MAA Shayari (13)

कभी मुस्कुरा दे तो लगता है
जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।

Mothers Day Shayari

MAA Shayari (12)

मुझे फर्क नही पड़ता ये दुनिया मुझे क्या कहती है,
में बहुत अच्छा हु, माँ ये मेरी कहती है

MAA Shayari (11)

शब्द अलग अलग हैं पर अर्थ दोनों का
एक है मां कहूं या भगवान बात तो एक है..!!

Mothers Day Shayari in hindi

MAA Shayari (10)

कैसी मेरी प्यारी न्यारी मां,
गोदी में जिसके सर रख कर सो जाती हूं मैं

MAA Shayari (19)

माँ सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये…
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये..!

Maa Shayari in hindi

MAA Shayari (18)

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर
मां का प्यार कभी कम नहीं होता,

MAA Shayari (17)

इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
माँ सिर्फ मां नहीं एक वरदान है

माँ पर शायरी

MAA Shayari (16)

हजारों गम हो फिर भी, मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां,मैं हर गम भूल जाता हूं.

MAA Shayari (15)

अब भी चलती है जब आँधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है.

mothers day shayari in hindi 2 line

MAA Shayari (24)

हालातों के आगे जब साथ न जुबाँ होती है,
पहचान लेती है खामोशी में
हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है।

MAA Shayari (23)

मां है मोहब्बत का नाम मां की हजारों सलाम
कर दे फिदा अपनी जिंदगी आए जो बच्चों का नाम

मदर्स डे पर शायरी

MAA Shayari (22)

उम्र कोई भी हो लेकिन चोट लगने पर
दिल से पहला शब्द… माँ ही निकलता है

MAA Shayari (21)

लबों पर उसके कभी बदुआ नहीं होती
बो मां है जो कभी खफा नहीं होती

Mothers de per Shayari

MAA Shayari (20)

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी

MAA Shayari (29)

मंजिलें बहुत ऊची चढ़ा मैं, मगर कुछ हाथ ना आया,
मां ने प्यार से उठाया, तब जाकर आसमां आया..!!

mother shayari

MAA Shayari (28)

भगवान करे की मेरी ज़िन्दगी के
वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिस पालो में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो।

MAA Shayari (27)

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है….

MAA Shayari (26)

मां तेरा मुस्कुराता चेहरा ही
मेरे दिल का सुकून होता है।

MAA Shayari (25)

मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिले
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले.

हमारी आज की पोस्ट मां शायरी आपको कैसी लगी अपने विचार
हमें साझा करें हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top