maa shayari | नमस्कार दोस्तों मां का प्यार ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है मां ही हमें बिना स्वार्थ के प्यार करती है अपने बच्चों के लिए मां सारी खुशियों को त्याग देती है ऐसो आराम को छोड़ देती है वह मां ही होती है जो हर परिस्थिति में अपने बच्चों का साथ देती है मां की दुआ में बेशुमार ताकत होती है मां का प्यार अनोखा होता है मां की दुआ हमेशा हमें हर मुसीबत से बचाए रखती हैं
अगर कोई भी मुसीबत आ जाए तो मां हर मुसीबत से टकरा जाती हैं बदले में बस मां बच्चों से बस यही चाहती हैं सुकून भरा प्यार हमारी मां ने हमें जो जिंदगी में प्यार और सुकून दिया है हमारा भी फर्ज बनता है हम बड़े होकर उन्हें खुश रखें और कोई कष्ट ना आने दे
इसीलिए दोस्तों मां को भगवान का दर्जा दिया है क्योंकि भगवान हर जगह नहीं रह सकते इसीलिए उन्होंने आपका ख्याल रखने के लिए मां दी है आज hindinow.org की पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं maa shayari in hindi, maa shayari hindi, emotional maa shayari, maa shayari 2 lines मां शायरी जिन्हें पढ़कर आपको सुकून मिलेगा इन्हें अपनी मां के साथ साझा कीजिए और व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर भी शेयर कीजिए
MAA Shayari

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता..
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..

“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”
maa ki shayari

जब जब कागज पर लिखा, मैने “माँ” का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।”

मां की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है
shayari maa ke liye

जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरा आशीर्वाद का अहसास होता है।

अपनी ख्वाहिशों का क़त्ल कर,
वो हमेशा हमारे सपनों के लिए जीती थीं,
बस कुछ इसी तरह हमारी माँ की जिन्दगी बीती थी।
maa shayari in hindi 2 line

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
जिंदगी की पहली Friend माँ,
ZINDAGI भी माँ, क्योकि,
Zindagi देने वाली भी माँ !!!

खूबसूरती की इंतिहा बेपनाह देखी
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी
maa shayari attitude

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ।

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो !
maa shayari images

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ है बिन बोले सब समझ जाती है

कभी मुस्कुरा दे तो लगता है
जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
Mothers Day Shayari

मुझे फर्क नही पड़ता ये दुनिया मुझे क्या कहती है,
में बहुत अच्छा हु, माँ ये मेरी कहती है

शब्द अलग अलग हैं पर अर्थ दोनों का
एक है मां कहूं या भगवान बात तो एक है..!!
Mothers Day Shayari in hindi

कैसी मेरी प्यारी न्यारी मां,
गोदी में जिसके सर रख कर सो जाती हूं मैं

माँ सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये…
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये..!
Maa Shayari in hindi

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर
मां का प्यार कभी कम नहीं होता,

इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
माँ सिर्फ मां नहीं एक वरदान है
माँ पर शायरी

हजारों गम हो फिर भी, मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां,मैं हर गम भूल जाता हूं.

अब भी चलती है जब आँधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है.
mothers day shayari in hindi 2 line

हालातों के आगे जब साथ न जुबाँ होती है,
पहचान लेती है खामोशी में
हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है।

मां है मोहब्बत का नाम मां की हजारों सलाम
कर दे फिदा अपनी जिंदगी आए जो बच्चों का नाम
मदर्स डे पर शायरी

उम्र कोई भी हो लेकिन चोट लगने पर
दिल से पहला शब्द… माँ ही निकलता है

लबों पर उसके कभी बदुआ नहीं होती
बो मां है जो कभी खफा नहीं होती
Mothers de per Shayari

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी

मंजिलें बहुत ऊची चढ़ा मैं, मगर कुछ हाथ ना आया,
मां ने प्यार से उठाया, तब जाकर आसमां आया..!!
mother shayari

भगवान करे की मेरी ज़िन्दगी के
वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिस पालो में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो।

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है….

मां तेरा मुस्कुराता चेहरा ही
मेरे दिल का सुकून होता है।

मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिले
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले.
- 200+ Broken Heart Quotes In Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में
- Best Birthday SHAYARI in Hindi 2023 [HD Images] जन्मदिन पर बधाई शायरी
- Best 150+ Gulzar Shayari In Hindi | गुलज़ार शायरी
- BEST Anmol Vachan in Hindi 2023 | Suvichar अनमोल वचन हिंदी में
- BEST 160+ RAHAT INDORI SHAYARI | राहत इंदौरी शायरी
हमारी आज की पोस्ट मां शायरी आपको कैसी लगी अपने विचार
हमें साझा करें हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद