Love Shayari In Hindi | नमस्कार दोस्तों HindiNow मैं आपका स्वागत है प्यार का एहसास एक अनमोल होता है इस का एहसास प्यार करने बाले ही समझ सकते है जिसे प्यार हो जाता है उसे कुछ सुध बुध नहीं रहती वह बस अपने लव की ओर खिंचे चले जाते है इसे ही love कहते हैं आप किसी से बहुत प्यार करते हो और सामने से उस प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं होती है तो आप चिंता ना करें
आज हम खास आपके लिए लाए हैं for love shayari, for love shayari in hindi, love shayari hindi, love shayari sad लव शायरी इन हिंदी जिनके सहारे आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और अपने लवर को एहसास दिला सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हो इन्हें आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं साथी साथ इन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं
Love Shayari

इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं!
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही!

वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले पर राख ना हो…
love shayari 2 line

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम…

तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो।
love shayari in hindi 2 lines

सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं
अपनी प्यार की कदर करने से होती है….

चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो।
love shayari romantic hindi

कैसी लत लगी है, तेर दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता

कि है मोहब्बत आपसे तो दिल से निभाएंगे
छीनकर उदासी तेरे चेहरे की मुस्कुराहट हम लाएंगे. !!
love shayari photo

दिल में तेरी चाहत है,लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो…
love shayari new

हम हर एक पल हस कर जिया करते है,
आप से दिल की बाते किया करते है,
आप बहुत खास हो हमारे लिए,
तभी हर वक्त आपको याद किया करते है

अपनी पूरी ज़िंदगी आपके नाम कर देंगे,
दुनिया की हर खुशी आप पे कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो गई हमारे प्यार में कमी,
हम उसी दिन ज़िंदगी को आखिरी सलाम कर देंगे।
love shayari for gf

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

प्यार जितना खूबसूरत होता है,
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी आप हो !
love shayari best in hindi

तलब ये के तुम मिल जाओ….
हसरत ये के उम्र भर के लिए !!

कुछ ज्यादा नही जानते मोहब्बत के बारे में
बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है।
emotional love shayari

तेरे बगैर सब होता है,
बस गुज़ारा नहीं होता

तेरे लबों को छू लूँ वो शाम आ जाए
तेरे प्यार में बहने का पैगाम आ जाए
ये जिंदगी तो है तेरी अमानत बस
तेरे नाम के साथ मेरा नाम आ जाए।
love shayari gf

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिन भर तुम्हे तंग करते रहे
wife love shayari

कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए
तेरे जैसी नहीं त चाहिए।

जो कभी भूला ही नहीं वो ख्याल हो तुम
मेरी जिंदगी के सभी सवालों का जवाब हो तुम

माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं।
love shayari girlfriend

मेरे नाम के साथ तेरे नाम का सहारा चाहिये,
समझ गए ना तुम, या कुछ और इशारा चाइये..

थोडे गुस्से वाले थोडे नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम

वो पूछते है हमें – क्या हुआ है तुम्हें ?
अब उन्हें कैसे बताये उन्हीं से मोहब्बत हुई है…

हमें कहां मालूम था की प्यार क्या होता है
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई।
love shayari couple

मुझे बस दो चीजों से डर लगता हैं,
एक तेरे रोने से दूसरा तुझे खोने से

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
Romantic shayari

कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता