True 855+ Life Shayari in Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में

Life Shayari in Hindi | नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप सभी कुशल मंगल होंगे जिंदगी भगवान का दिया हुआ बहुत ही अनमोल तोहफा है यह आपके ऊपर निर्धारित करता है कि आप इसे अच्छा और बुरा बना सकते हो लाइफ में हमेशा मेहनत करते रहो असफल नहीं होगे जिंदगी में हमेशा हमें हर परिस्थिति से टकराने के लिए तैयार रहना चाहिए कभी ख़ुशी कभी ग़म आते जाते रहते हैं लेकिन जो गम में खुशी भी ढूंढ लेता है वह इंसान जिंदगी में हर मंजिल पा सकता है जिंदगी को हमेशा हंसते मुस्कुराते जियो जो इंसान मेहनत करता है वह कभी जीवन में दुखी नहीं रहता है

इसीलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके लिए जिंदगी पर कुछ कड़वी लेकिन सच्ची बातें लेकर आए हैं जिनसे आपको हर परिस्थिति मैं जिंदगी में कभी हार ना मानने की ताकत मिलेगी आज की पोस्ट है हमारी shayari in hindi on life, life motivation shayari, life motivational shayari, best life shayari, लाइफ शायरी इन हिंदी को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर साझा कर सकते हैं

Life Shayari

Life Shayari in Hindi

जिंदगी का सबसे मनोहर तोहफा
यहां कमाई गई इज्जत और सम्मान है।

new life shayari

Life Shayari in Hindi

इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है

happy life shayari in hindi

Jaat Status in Hindi (23)

जिंदगी में बड़ी सिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गिरने के बाद भी तालिया बजती रहे।

Life Shayari in Hindi)

पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र,
एक ना एक दिन कट ही जाएगी।

best life shayari in hindi

Life Shayari in Hindi

अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते,
लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है I

Life Shayari in Hindi (4)

लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते लोग,
जब ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।

life death shayari

Life Shayari in Hindi (3)

जीवन हमें हमेशा
दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं

Life Shayari in Hindi (2)

ज़िंदगी के भी अलग ही चैप्टर हैं,
एक को समझो तो दूसरे के लिए,
तैयार रहना पड़ता है

my life shayari

Life Shayari in Hindi (1)

आपकी पसंद ही
आपकी मंज़िल तय करती है ॥

Life Shayari in Hindi

“दुनियां के रैन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है,
जीत ले सबके दिलों को..
बस यही जीवन का गहना है..

happy life shayari

Life Shayari in Hindi (9)

मीठे लोगो से मिलकर जान जाओगे,
कि कड़वे लोग अक्सर सच्चे हुआ करते है

Life Shayari in Hindi (8)

जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों…
तो बाजियाँ नहीं,जिंदगियाँ पलट जाती है..!

life depression shayari

Life Shayari in Hindi (7)

दुनियां वालो ने तो बहुत कोशिश की हमे रुलाने की,
मगर उपर वाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमे हसाने की ।।

Life Shayari in Hindi (6)

अकेले खुश हैं…
ना साथ हैं किसी का
ना हम हैं किसी के
ना सहारा हैं कोई
ना हमारा हैं कोई….

life god shayari

Life Shayari in Hindi (5)

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हैं,
मेरी मंजिल तो आसमान हैं,
रास्ता मुझे खुद बनाना हैं

Life Shayari in Hindi (14)

बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें, मगर
बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं

shayari on life gulzar

Life Shayari in Hindi (13)

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब

Life Shayari in Hindi (12)

शिकायत ज़िंदगी से नहीं
उनसे है जो ज़िंदगी में नहीं

whatsapp shayari about life

Life Shayari in Hindi (11)

हसकर टाल दिया करो गमो को,
ये कहकर कि मुझे खुश रहना है

Life Shayari in Hindi (10)

म्र होती जाती हैं. हर दिन पुरानी….
लेकिन तजुर्बा. रोज नया होता हैं…

life shayari status

Life Shayari in Hindi (19)

जिसके पास उम्मीद और आस है,
वो जिंदगी के हर इम्तेहां में पास है

Life Shayari in Hindi (18)

हर पल नया साज है जिंदगी
एक नई आवाज है जिंदगी।
कितना हंसे, कितना रोए
इसका हिसाब है जिंदगी

life myself shayari

Life Shayari in Hindi (17)

ज़िन्दगी जीना शुरू करो,
सांसे तो खेर सबकी चल रही है।

Life Shayari in Hindi (16)

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने -ही-पैरों-पर।

enjoy life shayari

Life Shayari in Hindi (15)

जिन्दगी हर लम्हा ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है।
शिकायतें कितनी भी हो जिन्दगी से
फिर भी मुस्कराते रहना क्योंकि
ये जिन्दगी जैसी भी है सिर्फ एक ही बार मिलती है।

shayari in hindi on life

Life Shayari in Hindi (24)

दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
विश्वास का होता है जो जमीन पर नहीं,
दिलों में उगता है

shayari for life partner in hindi
Life Shayari in Hindi (23)

हर पल नया समझौता है हर पल नई चुनौती।
हंसाती है, रुलाती है कुछ ऐसी है ये जिंदगी।

Life Shayari in Hindi (22)

जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है

life alone shayari

Life Shayari in Hindi (21)

जो आपकी किस्मत में लिखा है
वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नहीं लिखा,
है वो आकर भी भाग जायेगा

life shayari in hindi 2 line

Life Shayari in Hindi (20)

जिंदगी में अगर सोच गहरी हो जाए
तो समझो फैसले कमज़ोर हो जाते है..

लाइफ शायरी

दोस्तों आपको हमारी लाइफ शायरी हिंदी पोस्ट कैसी लगी और कौन सी शायरी आपको पसंद आई हमें कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही हमारे साथ जुड़े रहिए आपके लिए अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top