ignore shayari | नमस्कार दोस्तों जब दो प्रेमी किसी कारण बस एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और उनके बीच प्यार धीरे-धीरे कम होने लगता है और दूरियां बढ़ने लगती हैं वो एक दूसरे को Ignore करने लगते हैं जब कोई आप को Ignore करता है तो कितना बुरा लगता है यह तो आप जानते ही होंगे Ignore का मतलब नजरअंदाज करना होता है
इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ignore shayari, ignore shayari in hindi, ignore busy shayari, ignore shayari hindi, ignore karne wali shayari, ignore karna shayari शुभ विचार जिन्हें पढ़कर आपके मन को सुकून मिलेगा और आप इन्हें Ignore करने वालों के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं जिससे आपके मन में शांति का एहसास होगा
Ignore Shayari

नजर अंदाज ही करना चाहते हो तो,
हम हट जाते नजर से,
एक दिन इन्हीं नज़रों से ढूंढोगे
जब हम, नजर नहीं आएंगे।

तकलीफ ये नही की उन्हें अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये !!
ignore wali shayari

माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी,
उस दिन सबकी जलेगी।

जायज है तेरा हमको नजरअंदाज करना भी,
अब जरूरत भी कहाँ रह गई तुमको हमारी ।
ignore sad shayari in hindi

एक अदा से शुरू, एक अंदाज पे खत्म होती है,
नजर से शुरू हुई मोहब्बत, नजरअंदाज पे खत्म होती है !

तेरी बेरुखी का इक दिन, ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे, याद करते करते..
ignore shayari in hindi 2 lines

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है ।

दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ कर !
friendship ignore shayari

मैं प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ
वरना lgnore करने में मैंने PHD कर रखी है।

कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे.
shayari ignore karne wali

आज IGNORE कर रहे हो
कल याद करोगे..!

तुमने इग्नोर किया तो दुनिया की
एल्बम से खो जाएंगे ढूंढने पर
खाली तस्वीरों में नजर आएंगे..!!
ignore par shayari

तरस गए जिसे एक निगाह देखने को
वही हमे नज़रअंदाज़ करने लगे हैं।

सामने वाले को जब पता चल जाता है कि
बात किए बिना नहीं रह सकते आप उनसे तो
आपको वो और ज्यादा Ignore करने लगते है।
shayari on ignore

हद से ज्यादा जो आपकी हर वक़्त
फिकर करता हे उन्हें कभी इग्नोर मत करना।

मन की बातें मन में ही रह जाती है
जब नहीं होता कोई खुद को समझने वाला
तो दिल की बातें कलम से कहीं जाती है..!!
ignore message shayari

तुम IGNORE करोगे और
मुझे फर्क पड़ेगा! अजी घंटा

बुरा तो तब लगता है जब हम एक ही इंसान से
बात करना चाहते हो और वो हमे ही Ignore करता है
call ignore shayari

अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो,
मैं वही हूँ, जिसे तुम दुनिया से बेहतर बताती थी…

जो कभी नहीं डरता मुझे खोने से
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे होने ना होने से..!!
shayari on ignore in hindi

हमारा दिल दुखाते हे IGNORE करके
सामने से दिल पर खंजर क्यों नहीं मारते।

दाद देते है तुम्हारे, नजरअंदाज करने के हुनर को,
जिसने भी सिखाया, वो उस्ताद कमाल का होगा.
jo ignore kare shayari

नजर अंदाज करने की वजह कुछ तो बताती
अब मै कहाँ कहाँ खुद की बुराइयाँ ढूंढू !!

ये कैसा उनके प्यार का अंदाज है
अब वो हमें करते नजरअंदाज है।
मुँह फेरना शायरी

हम इंतज़ार करते रहे,
वो IGNORE करके चली गई.

जब लोगों का मन आप से भर जाता है ना
तो उनका IGNORE करना चालू हो जाता है..!!
Nazar Andaj Shayari

वो आज भी करते है नज़र अंदाज़, तो बुरा क्यों मानु ?
टूट कर चाहने वालों को, रुलाना रिवाज है इस दुनिया का ।

कोशिशे जारी थी नजारे मिलाने की और
उन्होंने नजरअंदाज करना बेहतर समझा!
नाराजगी इग्नोर शायरी

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है।
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है।

ऑनलाइन इग्नोर शायरी
एक तरफा इश्क कमबख्त बेइंतहा दर्द देता है
खुशी छीन कर गम थमा देता है.!!
- Baat Nahi Karne Ki Shayari [HD Images] BEST बात नहीं करने की शायरी 2023
- 200+ Broken Heart Quotes In Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में
- 350+ New Sad Quotes in Hindi 2023 [HD Images] सैड कोट्स हिंदी में
- Best 240+ Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी
- Best 150+ Gulzar Shayari In Hindi | गुलज़ार शायरी