80+ Happy Hug Day Shayari In Hindi | हग डे पर शायरी 2023

Hug Day Shayari In Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों हग डे 12 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है हग डे पर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड एक दूसरे को गले लगा कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं वैलेंटाइन डे वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है और हस्बैंड और वाइफ भी एक दूसरे को गले लगा कर हग डे सेलिब्रेट करते हैं किसी को गले लगाने से उसका आधा दुख कम हो जाता है जब हमें खुशी होती है तो हम अपनों को गले लगाते हैं इससे हमें सुकून मिलता है

इसलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके साथ साझा कर रहे हैं बेहतरीन कॉमिनेशन shayari for hug day in hindi, hug shayari hindi, hug day shayari 2023 in hindi, happy hug day shayari in hindi, hug Day shayari in hindi For Love हग डे शायरी इन हिंदी जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपने लवर्स और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

Hug Day Shayari in Hindi (4)

Hug Day Shayari In Hindi

एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर

Hug Day Shayari in Hindi (3)

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी अरमान सजा ले..
. कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की..
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।

Hug Day Shayari in Hindi (2)

shayari hug day

जबसे मुझे तेरे प्यार का इसारा मिल गया,
डूबती हुई मंजिल को किनारा मिल गया,
अब और किसी चीज की तमन्ना नहीं है.
मुझे तो तेरी बाँहों का -सहारा मिल गया।

Hug Day Shayari in Hindi (1)

बाहों के दरमयाँ अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..

Hug Day Shayari in Hindi

shayari on hug day in hindi

तेरी बाँहों में जिंदगी मेरी जनत हो गई,
सारी की सारी दुनिया जैसे खूबसूरत हो गई।

Hug Day Shayari in Hindi (9)

देख के तेरा हसीं चेहरा ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी सारा दर्द भूल जाती हूँ

Hug Day Shayari in Hindi (8)

hug day love shayari in hindi

आओ गले मिल कर ये देखें
अब हम में कितनी दूरी है।
Happy Hug Day

Hug Day Shayari in Hindi (7)

तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है मेरी,
ना जाना कभी दूर मुझसे,
रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी।

Hug Day Shayari in Hindi (6)

hug shayari in hindi for boyfriend

पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर

Hug Day Shayari in Hindi (5)

लाखों पल गुजारने हैं यूं ही मुझको
तेरी बाहों में रह कर कभी मेरा दिल भरता नहीं

Hug Day Shayari in Hindi (14)

hug day shayari hindi

यही ख्वाहिश मेरी और यही तमन्ना …
कट जाए जिंदगी बाँहों में तेरे. रफ्ता. रफ्ता.

Hug Day Shayari in Hindi (13)

दिल की एक ही ख्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं.
के तुम मुझे अपनी बाहों में
पनाह दे दो और खो जाओ.

Hug Day Shayari in Hindi (12)

hug day sad shayari in hindi

सुना है… Hug day अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने..
हग डे की शुभकामनाए

Hug Day Shayari in Hindi (11)

सुनहरा दिन आया अपने संग Hug Day लाया है
अपने प्यार को जी भर गले लगाने का मौका लाया है

Hug Day Shayari in Hindi (10)

hug day shayari in hindi for friends

तेरी बाहों में सुकून
मिलता हैं जन्नत सा.

Hug Day Shayari in Hindi (19)

बातों बातों में दिल ले जाते हो……
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो ….
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो.

Hug Day Shayari in Hindi (18)

hug day shayari in hindi for wife

जब भी तू अपनी बाहों में लेती है मुझे
, यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें

Hug Day Shayari in Hindi (17)

हमारी खुशी में अगर तुम्हारी खुशी है तो
आओ हम आपको सीने से लगाकर खुश होना चाहते है
Happy Hug Day

Hug Day Shayari in Hindi (16)

hug day shayari in hindi for girlfriend

डार्लिंग तुम्हे गले लगाने से अधिक..,
आराम किसी और चीज में नहीं.

Hug Day Shayari in Hindi (15)

hug shayari in hindi for Husband

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरहजान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।।
हैप्पी हग डे

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Hug Day Shayari In Hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top