Happy Holi Shayari In Hindi | 61+ होली पर शायरी

Holi Shayari In Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों सबसे पहले तो आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी जानते हैं होली का त्योहार हमारा रंगीन त्यौहार है इसे मिलजुल कर मनाइए सारे गिले शिकवे भूल कर सभी को गले लगाएं और प्रेम भाव से होली के त्यौहार को बनाएं होली पर हम दोस्तों के साथ परिवार वालों के साथ गुलाल और कलर लगाकर होली खेलते हैं और पूरी मस्ती करते हैं होली पर गुजिया और पकवान खाते हैं सभी गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं होली के त्यौहार पर भांग भी घुटती हैं और होली के रंग में रंग जाते हैं

दोस्तों और परिवार वालों के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेजने के लिए अच्छी शायरियां ढूंढते हैं दोस्तों आप सही पोस्ट पर आए हैं यहां hindinow.org पर आपको मिलेगी एक से एक बेहतरीन shayari for holi in hindi, happy holi shayari in hindi, holi funny shayari in hindi, holi wishes shayari in hindi होली शायरी इन हिंदी जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दोस्तों परिवार वालों के साथ सांझा कर सकते हैं

Holi Shayari In Hindi (14)

Holi Shayari In Hindi

रंगों का त्योहार है, थोड़ी खुशी से मना लेना
हम थोड़ा दूर है आपसे जरा गुलाल
हमारी तरफ से भी लगा लेना

Holi Shayari In Hindi (13)

कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे.
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में.

Holi Shayari In Hindi (12)

holi pe shayari in hindi

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Holi Shayari In Hindi (11)

होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो

Holi Shayari In Hindi (10)

holi shayari in hindi images

खाना पीना रंग उड़ाना इस रंग की धुंध में
हमें ना भूलाना। गीत गाओ खुशियां मनाओं
बोलो मीठी बोली हमारी तरफ से हैप्पी होली।।

Holi Shayari In Hindi (4)

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली

Holi Shayari In Hindi (3)

holi sms in hindi shayari

खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली की बधाई

Holi Shayari In Hindi (2)

आई है देखो होली है आई,
संग अपने यह अनगिनत खुशियाँ है लाई,
घरों में बन रहे हैं पकवान और मिठाई,
हमारी ओर से आप सभी को होली की बधाई

Holi Shayari In Hindi (1)

holi special shayari in hindi

होली के अबीर-गुलाल आपके जीवन को
हंसी-खुशी से रंग-बिरंगा करें, हमारी मंगलकामनाएं।

Holi Shayari In Hindi

सिर्फ प्यार का नहीं इस बार,
ज़रा दुआओं का रंग भी लगाना ।

Holi Shayari In Hindi (9)

holi shayari in hindi text

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार गालों पे गुलाल
और पानी की बौछार, सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार

Holi Shayari In Hindi (8)

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध
, बरसाने की फुहार.. राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..

Holi Shayari In Hindi (7)

holi shayari in hindi for girlfriend

होली के खूबसुरत रंगों की तरह आप को और
आप के पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत
रंगों भरी उमंग भरी शुभकामनायें.

Holi Shayari In Hindi (6)

सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियों भर देती है.
बस इसीलिए ख़ास है होली

Holi Shayari In Hindi (5)

holi ki shayari in hindi

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक

Holi Shayari In Hindi (19)

मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
आपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आजा

Holi Shayari In Hindi (18)

holi shayari in hindi 2 line

होली के दिन दिल खिल जाते हैं
रंगों में रंग मिल जाते हैं

Holi Shayari In Hindi (17)

अपनों का सदा साथ रहे ‘हर खुशी आपके पास रहे
होली के इस पावन पर्व पर आपके जीवन में उल्लास रहे

Holi Shayari In Hindi (16)

shayari on holi festival in hindi

रिश्तो में भर जाए प्यार की मिठास
खुशियों से भर जाए आप की झोली
इस तरह की हो इस बार की होली

Holi Shayari In Hindi (15)

रंगों से भी रंगीन है life हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
आये मेरे यार ऐसी हैपी होली

Holi Shayari In Hindi (24)

romantic holi shayari in hindi for girlfriend

फूलो ने खिलना छोड़ दिया,
तारो ने चमकना छोड़ दिया,
होली तो बाकि है अभी कुछ दिन,
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया…

Holi Shayari In Hindi (23)

“मौसम में नई एक बहार सी है
रंगों की एक फ़ुहार सी है
होली भी कितनी सुहानी है
एक बेहतरीन त्योहार सी है।
HAPPY HOLI

Holi Shayari In Hindi (22)

happy holi shayari in hindi images

होली के सुन्दर ” रंगों” की तरह,
आपका जीवन भी “रंगों” से भरा हुआ रहे,
“होली की शुभकामनाएं”

Holi Shayari In Hindi (21)

ना जुबान से, ना निगाहों से, ना दिमाग से,
ना रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो डायरेक्ट दिल से

Holi Shayari In Hindi (20)

holi shayari in hindi 2023

राधा जी बोली श्री कृष्णा से
एक शर्त पे खेलूँगी प्यार की होली
जीतू तो तुझे पाओ और…
हारू तो तेरी हो जाउ – होली हार्दिक शुभकामनाएं !

दोस्तों में उम्मीद करता हूं के हमारी पोस्ट होली पर शायरी, होली शायरी इन हिंदी आपको अच्छी लगी होगी आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आप हमारे साथ बने रहे आपके लिए नई नई पोस्ट लाते रहेंगे हमारे लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top