Best 120+ Heart Touching Shayari | हार्ट टचिंग शायरी 2023

Heart Touching Shayari | नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं एक से एक बेहतरीन दिल को छूने वाली शायरियां अगर आप अपनी प्रोफाइल पर स्टेटस की तलाश में है या ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं

आपको हमारी साइट Hindinow पर एक से एक बेहतरीन इमोशनल दिल को छूने वाली शायरियां मिलेंगी जिन्हें आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके यूज कर सकते हैं यह heart touching shayari for best friend, heart touching love shayari in hindi for girlfriend, heart touching shayari 2 line, heart touching shayari 2 lines हार्ट टचिंग शायरी आपको अच्छी लगेगी हम आपके लिए एक से एक बेहतर हार्ट टचिंग शायरियां लाए हैं जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं

Heart Touching Shayari (19)

Heart Touching Shayari

वो अब बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई,
क्या वजह थी जो इस मोहब्बत को अधूरी कर गई,
अब हमें ये तन्हाईया चुभती है तो क्या करे,
कम से कम उनकी ख्वाहिश तो पूरी हो गई।

Heart Touching Shayari (18)

अगर तू मौजूद नहीं तो कोई बात नहीं
पर जो तू है तो तुझसे बहुत नाराज़ हूँ

Heart Touching Shayari (17)

heart touching khamoshi shayari

भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे

Heart Touching Shayari (16)

ना करूं तुझको याद तो खुदकी साँसों में उलझ जाता हूँ
मैं, समझ नहीं आता की ज़िन्दगी साँसों से हे या तेरी यादों से!

Heart Touching Shayari (15)

heart touching love shayari in hindi for boyfriend

जाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए
बस खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है ||

Heart Touching Shayari (14)

आसूं तुम्हारी आखों मे कभी ना आये
ना दर्द हो तुम्हें ना कभी चोट आये,
मेरे हिस्से मे खुशियां ज्यादा तो नहीं पर
खुदा करे जो भी हो वो तुम्हें मिल जाये.

Heart Touching Shayari (13)

heart touching shayari on life

कुछ लोग जिंदगी होते है
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते है
कुछ लोगो से ज़िन्दगी होती है और
कुछ लोग होते है तो ज़िन्दगी होती है.

Heart Touching Shayari (12)

मैं तब तक खुश हूं जब तक
मेरे पास आप जैसे दोस्त हैं

Heart Touching Shayari (11)

heart touching very sad shayari

मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ, किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ।

Heart Touching Shayari (10)

एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह जान लेना
आवश्यक है कि सब को सब कुछ नहीं मिल सकता

Heart Touching Shayari (4)

heart touching shayari for husband

कहा ना गया सहा ना गया जहाँ तू गया
मैं वहाँ ना गया मोहब्बत भी तुझसे कर ना सका
और तेरे बिना भी रहा ना गया

Heart Touching Shayari (3)

बडी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है

Heart Touching Shayari (2)

heart touching shayari life

चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है
ये तुझे बक्त सीखा देगा..!

Heart Touching Shayari (1)

गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू

Heart Touching Shayari

heart touching dur jane ki shayari image

हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए.
महज़ बहाना बन गया तेरा छोड़ जाना तो

Heart Touching Shayari (9)

जैसे दिल को धड़कनों की ज़रूरत होती है,
वैसे ही ज़िन्दगी मुश्किलों के बिना अधूरी होती है।

Heart Touching Shayari (8)

heart touching shayari in hindi 2 lines

मोहब्बतों के रंग ओढ़ कर ही तो मैं खुशनुमा हूं
तुम ही तो हो मुझ में… मैं कहां हूं

Heart Touching Shayari (7)

ले-दे कर वही है इस शहर में अपना
दुनिया कहीं उसको भी समझदार न कर दे

Heart Touching Shayari (6)

heart touching shayari for love

हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।

Heart Touching Shayari (5)

मंज़िल मिले न मिले, राहों में है हम कुछ तो बात होगी।
हम इस दुनिया में रहे न रहे, फिर भी हमारी बात होगी।

Heart Touching Shayari (20)

heart touching shayari for girlfriend

उफ्फ्फ… ये बेमौसम सी बारिश और मिट्टी की खुशबू…
मुझे दूरियों में भी तेरे नजदीक होने का एहसास दिलाती हैं

Heart Touching Shayari (21)

खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते

Heart Touching Shayari (22)
heart touching emotional shayari in hindi on life

इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती

Heart Touching Shayari (23)

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो

Heart Touching Shayari (24)

दिल आग में रखकर जला दीजिये ।
लेकिन गलती से भी, मोहब्बत ना कीजिये

दोस्तों में उम्मीद करता हूं के हमारी पोस्ट हार्ट टचिंग शायरी आपको अच्छी लगी होगी आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आप हमारे साथ बने रहे आपके लिए नई नई पोस्ट लाते रहेंगे हमारे लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top