70+ Funny Shayari in Hindi | Comedy Shayari | फनी शायरी 2023

Funny Shayari in Hindi | दोस्तों आप सभी को हमारा नमस्कार जैसा कि आप जानते हैं कि हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी और हमारे लिए भी बहुत अच्छा है इसलिए दोस्तों जीवन में हंसते और मुस्कुराते रहिए हमारी यही दुआ है आपका जीवन हंसते हुए व्यतीत हो हंसिए और दूसरों को भी हंसाते रहिए जो किसी दुखी इंसान की मदद करता है भगवान उनको हमेशा खुश रखता है

इसीलिए दोस्तों गरीब और निर्धनों की मदद करो आज हम hindinow आपके साथ साझा कर रहे हैं funny shayari in hindi for friends, very very funny shayari in hindi, top 10 funny shayari in hindi, funny shayari in hindi for girlfriend, best funny shayari in hindi फनी शायरी इन हिंदी जिनसे आप हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहें हैप्पी रहे और जिनहे आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप तथा फेसबुक पर साझा करें

Funny Shayari in Hindi (4)

Funny Shayari in Hindi

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है।

Funny Shayari in Hindi (3)

comedy shayari

इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ;
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ

Funny Shayari in Hindi (2)

funny shayari in hindi text

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नही खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिये,
एक तेरे आने से पहले, और एक तेरे आने के बाद

Funny Shayari in Hindi (1)

funny Shayari about love

माफ करो मेरे ईश्वर, ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी हैं.

Funny Shayari in Hindi

best funny shayari in hindi for friends

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही

Funny Shayari in Hindi (9)

comedy Shayari on love

किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।

Funny Shayari in Hindi (8)

funny shayari in hindi for best friend

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू नाचा कि लँगड़ा हो गया।

Funny Shayari in Hindi (7)

friends comedy shayari

हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था आज भाई आये हुए हैं।

Funny Shayari in Hindi (6)

new year funny shayari in hindi

उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे, वो सबसे बड़ा गधा है।

Funny Shayari in Hindi (5)

comedy Shayari on friends

अर्ज किया है……..
वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना

Funny Shayari in Hindi (10)

very funny shayari in hindi

अर्ज़ किया है…
हम भी जाने मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे,
एक कप सुबह एक कप शाम को पिलायेंगे।

Funny Shayari in Hindi (11)

comedy Shayari funny

शादी करने और मोबाइल खरीदने के बाद
एक ही बात का अफसोस होता है..
. काश थोड़े दिन और रुक जाता तो
अच्छा मॉडल मिल जाता…

Funny Shayari in Hindi (12)

holi funny shayari in hindi

पत्नी- आज हमारी शादी को 25 साल हो गए कमाल है
इतने साल कैसे बीत गए पता ही नहीं चला
पति- समय का पता कैदी को चलता है जेलर को नहीं

Funny Shayari in Hindi (17)

comedy Shayari jokes

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई..!

Funny Shayari in Hindi (16)

funny shayari in hindi 2 lines

हम जब दरवाजा खोलने गए,
तो चेहरे पर हसी थी!
दरवाजा खोला तो आंखो में आसूं दिल में बेबसी थी
ज्यादा मत सोच पगले, मेरी उंगूली दरवाजे में फंसी थी

Funny Shayari in Hindi (15)

अर्ज किया है….
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह… फिर रास्ते में जा कर देखा…
तो खिड़की पर कोई नहीं था

Funny Shayari in Hindi (14)

funny urdu shayari in hindi

अब तो वो चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ी है,
बस मैंने इतना ही कहा कि
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा।

Funny Shayari in Hindi (13)

उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए

Funny Shayari in Hindi (24)

very funny shayari in hindi for friends

जिस हस्पताल के हम डॉक्टर है,
हमारी WIFE वहा नर्स है
और क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता है,
अपनी ही पत्नी को मुझे सिस्टर कहना पड़ता है.

Funny Shayari in Hindi (23)

लड़की रो-रो कर लड़के से कह रही हैं,
हाथ छोड़ो, मेरी नाक बह रही हैं

Funny Shayari in Hindi (22)

funny shayari in hindi with images

कौन ‘कमबख्त’ कहता है,
लड़के सोचते कम हैं…
लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखें
शेरवानी के रंग से लेकर
बच्चों तक के नाम सोच लेते हैं।

Funny Shayari in Hindi (21)

हमने तो साला अब # सोचना ही छोड़ दिया
जब से विद्या बालन कहने लगी है की,
जहां सोच वहा #शौचालय

Funny Shayari in Hindi (20)

comedy shayari in hindi funny

वो केहेती है तुमको तो कोई भी लड़की
पसंद करेगी नहीं कहो तो मैं पटा दूँ.
मैंने कहा तुम ही पट जाओ तो
बोलती है भैया को बता दूँ।

Funny Shayari in Hindi (19)

आज का ज्ञान जब पाप का घड़ा भर जाए
तो हटा कर ड्रम लगा देना चाहिए
क्योंकि सुधरना तो है नहीं

Funny Shayari in Hindi (18)

गमों को सहकर हम जी लेते हैं।
जख्मों को खुद से ही सी लेते हैं
मौसम या तो खुशियों का हो या दुख का
जब भी मन करता है पी लेते हैं

Funny Shayari in Hindi (29)

पहली बार किसी चेहरे पर निगाह ठहरी है,
उसकी आंखें सागर से भी गहरी हैं,
थक गया मैं अपने प्यार का इज़हार करते-करते
तब पता चला कि वो तो बहरी है!

Funny Shayari in Hindi (28)

भाई बहन का रिश्ता ही अलग होता है,
एक दुसरे को किडनी दे देंगे
लेकिन टीवी का रिमोट नहीं !

Funny Shayari in Hindi (27)

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता

Funny Shayari in Hindi (26)

funny shayari in hindi copy paste

अपनी खुद की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं
पर बीवी की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र घटा सकता है

Funny Shayari in Hindi (25)

latest funny shayari in hindi 2023

तारीफ के काबिल हम कहाँ चर्चा तो आपकी चलती है
सब कुछ तो है आपके पास बस
सींग और पूंछ की कमी खलती है।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट funny shayari in hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top