Friendship Shayari in hindi: दोस्तों मेरा सादर नमस्कार- दुनिया में एक सच्चा दोस्त ही ऐसा होता है जो आपका हर जगह साथ देता है दुख हो या सुख हो वह हर जगह आपके साथ रहता है समाज में इंसान को हर रिश्ता बना हुआ मिलता है जैसे भाई बहन लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान स्वयं परख कर चुनता है मेरी निगाह में दोस्ती बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है जिन बातों के बारे में आप अपने घर वालों को नहीं बता सकते हैं,
उन बातों को आप अपने दोस्त को बता देते हैं और उनसे सलाह लेते हो आपको विश्वास है कि यह मुझे सही सलाह देगा दोस्त ही एक सलाहकार होता है जो आपको गलत करने से भी रोकता है कुछ दोस्त हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, हम उन्हें किसी भी हालत में खोना नहीं चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करने लगते हैं लेकिन आप उसे सीधे नहीं बता सकते. इसलिए आप Friendship Shayari in Hindi और Dosti Friendship Shayari in Hindi का इस्तेमाल करके उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है.
HindiNow आज आपके लिए उनकी कुछ मनमोहक दोस्ती शायरी हिंदी में, Best Friendship Shayari in Hindi, friendship shayari in hindi funny, friendship birthday shayari in hindi और Friendship Shayari in Hindi लाए है जिन्हें आप WhatsApp, Instagram और Facebook पर शेयर कर सकते हैं
happy friendship day shayari in hindi

दूर हो जाएँ तो जरा इंतजार कर लेना,
अपने दिल में इतना तो ऐतबार कर लेना,
लौट के आयेंगे हम अगर कहीं चले भी गए,
आप बस हमसे दोस्ती बरकरार कर लेना ।

कुछ लोग कहते है
दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई
बराबरी नही करनी चाहिये ।

मजिलों से अपनी डर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की ‘
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.!

सच्ची दोस्ती शायरी
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
friendship ke liye shayari in hindi

मांगी थी दुआ हमने रब से
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे
मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक मुस्कान लिख दे ।

अपने दिल में हमें भी बसाए रखना,
हमारी यादों के चराग जलाए रखना,
बहुत लंबा है जिंदगी का सफ़र मेरे दोस्त,
इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना।

girlfriend shayari in hindi
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।

हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले।

कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी.
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी.
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो..
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।

यार हर मुखड़े की चमकान होती है
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है..
Latest Friendship Shayari in Hindi

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.!!

मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।
friendship shayari in hindi funny

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है
दिल्लगी दोस्तों की शान होती है
दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना
असली दोस्त की पहचान होती है

dosti shayari in hindi image
रौशनी के लिए दिया जलता है।
शमा के लिए परवाना जलता है।
कोई दास्त होतो दिल जलता है।
दोस्त आपजैसा हो तो जमाना जलता है।

“पानी के बिना नदी बेकार है और
अतिथि के बिना आँगन बेकार है
प्रेम ना हो तो सगे सम्बन्धी बेकार है
और जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन बेकार है”
dosti shayari in hindi attitude

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं की
दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है..

ये दोस्ती का गणित है साहब
यहाँ 2 में से 1 गया तो
कुछ नहीं बचता

Friendship Shayari in Hindi For Wishes
प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है? प्रेमी कहता है “
तुम्हें कुछ हुआ तो मैं जिंदा नहीं रहूँगा “
और दोस्त कहता है,
जब तक मैं जिंदा हूँ, तुम्हें कुछ नहीं होने दूँगा

रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी,
दोस्ती… से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी।

लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
broken friendship shayari in hindi

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

dosti shayari in hindi sad
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करतें है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

dosti shayari in hindi text
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है

दोस्त वादे नहीं करते फिर भी हर मोड़ पे
अपनी यारी निभाते है।

एक नज़्म उन यारों के लिए,
जिनसे हमने यारी की
जीवन का हर ज्ञान मिला और
आगे जीने की तैयारी की।

friendship shayari in hindi 2 lines
लोग प्यार में पागल है
और हम दोस्ती में..!

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
,दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.!!

रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी, ..
दोस्ती… से बडी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल,
जिन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी।

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम
आप जैसे दोस्त का सहारा है
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम
friendship shayari in hindi 2 line

हर नई चीज अच्छी होती है,
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं..

प्यार के बारे तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त हैं,
जो हर वक्त साथ देता हैं.
friends comedy shayari in hindi

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना,खुद भी याद आते रहना ।

हज़ार दोस्त आए, हज़ार दोस्त गए,
लेकिन वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते है।

दोस्ती करना हमे भी सीखा दो
ज़रा उस दिल के कोने में हमको भी बैठा दो
ज़रा हम तुम्हारे दिल में है की नही
ज़ुबान से न सही SMS से तो बता दो

मैं इंडियन आर्मी हूं
मेरे दोस्त मेरा हिंदुस्तान है
वजह यही है बेटा दोस्तों पे जान कुर्बान हैं

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है

खुदा अगर Dost का रिसता ना बनाता तो, इंसान कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग अपनो से
भी प्यारे हो सकते हैं

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ।
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।
आपको हमारी Friendship Shayari in hindi पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Happy Friendship Shayari in hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.