Dhoka Shayari [ Best 150+ ] धोखा शायरी स्टेटस (2023)

Dhoka Shayari | नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे जब किसी इंसान को धोखा मिलता है अक्सर धोखा प्यार में ही मिलता है लेकिन जब इंसान धोखा खाया हुआ होता है तो पहले से ज्यादा समझदार हो जाता है

जब आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हो जब वह हमें किसी दूसरे के खातिर छोड़कर जाते हैं या चली जाती है तो उस शख्स को तनहाइयां घेर लेती हैं वह इंसान उसकी यादों में तड़पता रहता है इसीलिए दोस्तों आपको तन्हाइयों में सहारा देने के लिए आज हम hindinow.org आपके लिए लाए हैं dhoka shayari hindi, dhoka shayari in hindi, dhoka shayari 2 lines, dhoka shayari image, dhoka shayari photo धोखा शायरी जिन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने बेवफा प्यार के साथ शेयर करके अपने गम को कम कर सकते हैं

Dhoka Shayari (5)

Dhoka Shayari

अपना कह के अपनों को
बदलने की बात करते है
बच के रहना दोस्तों यंहा धोकेबाज़
साथ चलने की बात करते है

Dhoka Shayari (4)

दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा
मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको.

Dhoka Shayari (3)

dhoka shayari images

धोखेबाजों का चेहरा बड़ा मासूम होता है !
बच के रहना मेरे दोस्तों

Dhoka Shayari (2)

ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नही थी..
बस हाथों में तेरे नाम की लकीर नही थी !

Dhoka Shayari (1)

हर भूल तेरी माफ़ की,हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का, तूने बेवफा बनके सिला दिय

Dhoka Shayari (10)

dhoka shayari with images

एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया

Dhoka Shayari (9)

इश्क सच्चा मिले या ना मिले, दर्द सच्चा मिलता है,
इश्क ना करना बस धोखा मिलता है।

Dhoka Shayari (8)

रिश्तो में विश्वास एक कच्चे धागे की तरह होता है।
जो एक बार टूट जाए फिर चाहे जितनी गाठे लगा लो
वो पहले जितना सीधा हो ही नहीं सकता।

Dhoka Shayari (7)

dhoka shayari in hindi for girlfriend

एक बार किसी के धोखे से दिल टूट
जाए तो शायद ही फिर जुड़ पाता है।

Dhoka Shayari (6)

धोखा देने वाला से ज्यादा बड़ी
गलती धोखा खाने वाले की होती है,
आँखें बंद कर के विश्वास कर लेना

Dhoka Shayari (15)

प्यार कर के किसी को धोखा नही देना,
दोस्तों को आंसुओं का तोहफा नही देना,
कोई रोये आपको याद करके,
जिंदगी में कभी ऐसा मौका नही देना..

Dhoka Shayari (14)

mohabbat dhoka shayari

मैंने हमेशा तुम्हें सच्चा प्यार किया लेकिन तुमने मुझे
छोड़ते वक्त एक बार भी ये नही सोचा कि मेरा क्या होगा ।

Dhoka Shayari (13)

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में
तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।

Dhoka Shayari (12)

आप एक इंसान को कभी धोखा
नहीं दे सकते, वो है खुद आप ।

Dhoka Shayari (11)

zindagi dhoka shayari

गैरों के धोखा देने पर इतना दुःख नहीं होता,
जितना दुःख अपनों के धोखा देने पर होता हैं।

Dhoka Shayari (20)

किसी के साथ गलत करके,
अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना

Dhoka Shayari (19)

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

Dhoka Shayari (18)

emotional dhoka shayari

नाम पर मरते थे तुम्हारे अब नफरत हैं उस नाम से
दिल रो पड़ता हैं जब जब याद आता हैं नाम तुम्हारा

Dhoka Shayari (17)

आखिर तुम भी उस आईने की तरह निकले,
जो भी सामने आया तुम उसी की हो गई।

Dhoka Shayari (16)

ये इश्क भी क्या चीज़ है,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है जो मौका दिए जाते हैं।

Dhoka Shayari (25)

dhoka shayari dp

बहुत कोशिश की मेने उसे मनाने की
फिर एक रोज मैने खुद को समझा लिया

Dhoka Shayari (24)

तुझे भूलने की हमने ना जाने, कितने कोसिश की
मगर इस वक़्त ने भी हमसे बेवफाई की

Dhoka Shayari (23)

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को !!
जब भी लिखा गुनाह लिखा !!

Dhoka Shayari (22)

shayari dhoka wala

धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते !

Dhoka Shayari (21)

दिमाग लगाते तो रोना नही पड़ता
आज दिल लगाने की यह सजा मिल रही है.

Dhoka Shayari (30)

जबसे प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अँधेरे की आदत नहीं थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है.

Dhoka Shayari (29)

dhoka motivational shayari

धोखा देना बहुत बड़े
गुनाहों में से एक है।

Dhoka Shayari (28)

दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए.

Dhoka Shayari (27)

जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है

Dhoka Shayari (26)

रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते है।
आप तो चले गए हो छोड़कर हमको,
मगर हम आपसे मिलने को तरसते है।

Dhoka Shayari (33)

धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो
दुनिया समझ में ना आती…

Dhoka Shayari (32)

एक. तेरे लिए ही तो सबको छोड़ा था मैने
और. आज तूने मुझे ही छोड़ दिया यार…

Dhoka Shayari (31)

धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे ही पास था..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top