Dard Bhari Shayari | नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे जिंदगी में गंभीर मोड़ आता है जिस समय हम दुखी हो जाते हैं हमारा पार्टनर हमारे पास नहीं होता है या तो बो हमारे साथ रहना नहीं चाहता या वह किसी दूसरे के साथ रिलेशन में रहना चाहता हो तब हम अंदर से बुरी तरह टूट जाते हैं ऐसे समय में क्या क्या करने का मन करता है
ऐसे समय में आप गूगल पर सर्च करते हो दिल के अंदर जो उठ रहा उबाल उसे शांत करने के लिए तो दोस्तों आप सही साइट पर आए हो आज हम hindinow.org आपके लिए लाए हैं dard bhari shayari in hindi, dard bhari shayari image, dard bhari shayari hindi, dard bhari shayari photo दर्द भरी शायरी जिन्हें पढ़कर आप अपने धोखेबाज पार्टनर की यादों को बुला सकते हो और जो मन में उबाल है आप अपनी मनपसंद अनुसार सेलेक्ट करके व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं

Dard Bhari Shayari
प्यार में धोखा मिलना तो आम बात है
लेकिन हमें यूं अजनबी बनाने की क्या ज़रूरत थी

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है, न दिखता है, बस महसूस होता है

dard bhari shayari in hindi
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है
रस्मो से रिवाजो से बगावत की है मांगा था
हमने जिसे अपनी दुआओ में उसी ने
मुझसे जुदा होने की चाहत की है

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में, बेगाना बना दिया।
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी, का बहाना बना दिया

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता
तो रोने ना देता!!

whatsapp dard bhari shayari
नज़र और नसीब में भी क्या फर्क है यारो
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी, मोहब्बत,
मगर जिससे हुई,, हम उसके काबिल न थे।

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतजार की आदत सी बन गयी तु

dard bhari shayari image
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

दूसरों की क्या शिकायत करना
चांद तो मेरा भी बेवफा निकला

dard bhari shayari hindi
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नही पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते

खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाये हैं..
सबसे ज़्यदा वही रोया हैं जिसने ईमानदारी से निभाये हैं

बेबसी क्या होती है उस इंसान से पूछो,
जो किसी को खो भी नहीं सकता,
और उसका हो भी नहीं सकता

shayari dard bhari zindagi hindi
मैंने टूटे हुए दिल के टुकड़े को सजाया है,
अपने दर्द को दिल में ही दबाया है,
लोग कहते है तुम पहले जैसे नहीं रहे,
मैंने दिल के जख्म को लोगो से छुपाया है।

सबसे ज्यादा दर्द तब होता है जब
हम अपना दर्द किसी को बता नहीं पाते

खता उनकी नहीं थी शायद हम ही गलत समझ बैठे
वो तरस खा कर बात कर रहे थे और हम महोब्बत समझ बैठे

dard bhari shayari photo
अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए लेकिन
उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।

मैं मुड़-मुड़ कर उन्हें देखता रहा,
क्या पता वो जाते-जाते अपना फैसला बदल देते।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है।
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं लोगो ने हमे
महफ़िल में हँसते देखा है

dard bhari shayari in hindi text
ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,
पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

तुम तो रो लोगी घर में बैठ कर कही भी,
मैं लड़का हूं मुझे तो दफ्तर भी जाना होता है।

वो दिल लगा के मेरे दिल से खेलते रहें
हम सर झुका के सारे सितम झेलते रहें

dard bhari judai shayari
बच बच कर चलता रहा कांटों से उम्र भर
मालूम हुआ एक फूल दर्द देकर चला गया

ना किया कर अपने दर्द को शायरी में ब्यान ऐ नादान दिल,
कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर ।

दर्द इस बात का नहीं कि मै अकेला हू,
दर्द इस बात का है
कि मेरे अकेलेपन में भी तुम हो.

dard bhari shayari in hindi for girlfriend
तूफानों की दुश्मनी से ना बचते तो खैर थी –
साहिल पर दोस्तों के भरम ने डुबो दिया

हम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है,
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है।

दर्द भरी शायरी
अब तो किस्मत ही मिला दे तो मिला दे
वरना हम तो बिछड़ गए हैं तूफान में परिदों की तरह.