Best 200+ Couple SHAYARI | कपल शायरी [2023]

Couple SHAYARI | आज की पोस्ट में आप सभी कपल्स का स्वागत है नई-नई शादी के बंधन में बंधे हुए कपल्स में नोकझोंक हंसी मजाक प्यार चलता रहता है नए कपल्स सोचते हैं कि हम अपने प्यार का इजहार कैसे करें दोस्तों आप चिंता ना करें आप सही साइट पर आए हैं

हम hindinow.org आपके लिए लाए हैं खास Couple के लिए Images एंड Status का बेहतरीन कलेक्शन Couple SHAYARI, shayari on couple pics, shayari on couples, shayari on couple, couple shayari in hindi जिनसे आप अपने पार्टनर को एहसास दिला सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं इन्हें आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं साथी साथ इन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं

Couple SHAYARI (4)

Couple SHAYARI

तेरे कहानी में, तेरे किस्से में,
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में!

Couple SHAYARI (3)

कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है,
वो हज़ारों में एक है।।

Couple SHAYARI (2)

shayari on couple pics

मुझे तेरा साथ.. जिंदगी भर नही चाहिए.!
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ज़िंदगी चाहिए !

Couple SHAYARI (1)

ना कम होगा, ना खत्म होगा
ये प्यार है जनाब हर पल होगा।

Couple SHAYARI

shayari on couples

रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है !!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है !

Couple SHAYARI (9)

दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा

Couple SHAYARI (8)

shayari on couple

तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे
लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं।

Couple SHAYARI (7)

क्या हुआ जो तेरे साथ लड़ता हूँ,
पगली पर प्यार भी तो तेरे से ही करता हूँ !

Couple SHAYARI (6)

couple shayari in hindi

तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब
जिन्दगी से मुलाकत हो गई.

Couple SHAYARI (5)

मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम

Couple SHAYARI (14)

romantic couple shayari

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
मगर ख्याल रखना,
हम जान तो दे देते हैं, मगर जाने नहीं देते

Couple SHAYARI (13)

तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है।
की दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहु

Couple SHAYARI (12)

couple shayari hindi

तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ

Couple SHAYARI (11)

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम…

Couple SHAYARI (10)

couple shayari 2 line

अब से नहीं करेंगे आपसे कोई सवाल,,,
क्यूंकि अब से हम खुद रखेंगे आपका खयाल

Couple SHAYARI (19)

चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो।

Couple SHAYARI (18)

sweet couple shayari

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह
मत पूछना मालूम नहीं मुझे

Couple SHAYARI (17)

उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है।

Couple SHAYARI (16)

sweet couple romantic shayari in hindi

कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता

Couple SHAYARI (15)

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है.

Couple SHAYARI (33)

couple shayari image

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !

Couple SHAYARI (24)

छुपा लो मुझे तुम अपनी सांसों मे,
कोई पूछे तो बोल देना जिंदगी है मेरी..!

Couple SHAYARI (32)

Romantic shayari images

इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।

Couple SHAYARI (22)

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो…

Couple SHAYARI (20)

couple shayari dp

कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे

Couple SHAYARI (31)

इश्क़ में कहा कोई उसूल होता है,
यार चाहे जैसा भी हो कुबूल होता है।

Couple SHAYARI (30)

Romantic shayari pic

मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया

Couple SHAYARI (29)

कैसी लत लगी है, तेर दीदार की,बात करो तो
दिल नही भरता, ना करो तो दिल नही लगता ।

Couple SHAYARI (28)

कपल शायरी

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना !

Couple SHAYARI (27)

इश्क़ और इबादत कहां जुदा है….
कमबख्त जिस पर आ जाए वही खुदा है.!

Couple SHAYARI (26)

Couple SHAYARI For Love

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती हैं,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top