Best 200+ Chai Shayari | Chai Quotes | Chai Status (2023)

Chai Shayari | नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते है हमारे दिन की शुरुआत गरमा गरम चाय से होती है चाय अच्छी मिल जाए तो हमारा दिन भी अच्छा जाता है और अगर बारिश का मौसम हो और गरमा गरम पकोड़े हो और चाय मिल जाए तो कितना मजा आता है हम कहीं रिश्तेदारी में भी जाते हैं तो हमें बिस्कुट और नमकीन के साथ चाय ही दी जाती है दोस्तों बहुत लोग तो चाय के इतने शौकीन होते हैं की उन्हें चाय ना मिले तो उनका दिन ही नहीं गुजरता

इसीलिए प्रिय दोस्तों tea lovers के लिए कुछ यूनिक कलेक्शन chai quotes in hindi, emotional chai quotes in hindi, chai quotes hindi, chai shayari, chai shayari in hindi, chai par shayari, chai lover shayari, chai shayari hindi, चाय पर शायरी चाय कोट्स इन हिंदी लाए हैं जिन्हें आप सुबह की चुस्की के साथ चाय पीते हुए पढ़ेंगे तो बहुत अच्छा लगेगा और सोशल मीडिया Facebook, Instagram, WhatsApp पर शेयर भी कर सकते हो

Chai Shayari

Chai Shayari

हर घुट में तेरी याद बसी हैं,
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं.

Chai Shayari

आ बैठ मेरे पास के जिंदगी, तुझे एक बात बताती हैं
इस वायरस के दौर में, तुम्हें मैं चाय पिलाती हूँ

Chai Shayari

chai ki shayari

कोशिश बहुत कर के देख ली,
एक तुम्हारी आदत और दूसरी चाय छुट्टी ही नहीं

Chai Shayari

जिंदगी काट ने के लिए
बस एक कप चाय और
कुछ दोस्त ज़रूरी है।बस

Chai Shayari

chai shayari funny

ना शराबी हू ना मैखाने से ताल्लुक हैं,
बस चाय हाथ मैं हो तो होश में नहीं रहता…

Chai Shayari

की जब जब ये बारिश बरसती है,
तब तब मेरी निगाहें चाय को तरसती है..

Chai Shayari

chai par shayari in hindi

लहज़ा ज़रा ठंडा रखें जनाब,
गरम तो हमे सिर्फ चाय पसंद है

Chai Shayari

रूटों को मना लेता हूं,
एक कप चाय पर बुला लेता हूं..

Chai Shayari

shayari on chai in hindi

सब कहते है- chai is bad for health….
me: वो महोब्बत ही क्या… जो तकलीफ न दे!

Chai Shayari

जनाब चाय हो या रिश्ता दोनो में
स्वाद मायने रखता है रंग नही !!

Chai Shayari

chai wali shayari

ना इश्क ना कोई राय चाहिए,
सर्द मौसम में बस चाय चाहिए..!

Chai Shayari

मोहब्बत हो या चाय !
एकदम कड़क होनी चाहिए !

Chai Shayari

chai shayari 2 line

ज्यादा बड़ा शायर नही हूँ मैं..
बस Chai को मोहब्बत लिख दिया करता हू।

Chai Shayari

ऐ जिन्दगी आ बैठ कही चाय पीते हैं
आखिर तू भी तो थक गयी होगी मेरे को भागते भागते

Chai Shayari

chai shayari in hindi 2 line

यूं तो बहुत सख्त है मेरा दिल पर
कमबख्त चाय पर पिघल जाता हैं!

Chai Shayari

न करना कभी मेरी मोहब्बत पर शक ए-सनम,
हमने तुमसे सुबह की चाय सा इश्क किया है,
जिसके न मिलने पर दिन अधूरा सा लगने लगता है।

Chai Shayari

quotes on chai in hindi

चाय का कप हाथों में लेकर तुम्हे सोचना,
मेरे बेहतरीन लम्हों में से एक लम्हा है

Chai Shayari

इस महीने में ठंड बहुत बढ़ सी गई है यारो !!
इसपर कोई ज्ञान नहीं बांटेगा ! बांटनी है तो चाय बांटें !!

Chai Shayari

chai lover chai quotes in hindi

मेरे इश्क़ की कुछ ऐसी कहानी है
मेरी तरह एक मोहतरमा भी चाय की दीवानी है

Chai Shayari

चाय के बिना जो गुज़ार दि
तुमने, वो जिंदगी, जिंदगी ही नहीं..!

Chai Shayari

chai with friends quotes in hindi

छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्कड़ पे चाय पीते है

Chai Shayari

चली इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं
सब काम छोडो, पहले ‘चाय पी लेते हैं।

Chai Quotes In Hindi (22)

Chai Status In Hindi

मैं बन जाऊ चाय की पत्ती
तूम बन जाओ शक्कर के दाने,
कोई तो मिलाएगा हमे चाय पीने के बहाने..

Chai Quotes In Hindi (21)

चाय जैसी उबल रही है जिंदगी,
मगर हम भी हर घूँट का आनंद शौक से लेंगे।

Chai Quotes In Hindi (20)

Chai status In Hindi 2 line

इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं
हर बार वही नयापन हर बार वही ताज़गी

Chai Quotes In Hindi (29)

वो नशा तो तुम्हारी महंगी शराब में भी नहीं है,
जो नशा हमारी 5 रूपये की चाय में है।

Chai Quotes In Hindi (28)

चाय पर शायरी

कभी चाय के आगोश में आकर देखना…!!
शराब भी शरीफ नजर आयेगी…

Chai Quotes In Hindi (27)

चाय की चुस्कियों में यादों को डुबाया करो,
ये दुनिया की बातों को खामखां दिल से ना लगाया करो।

Chai Quotes In Hindi (26)

चाय पर स्टेटस

जैसे बेघर को सुकून मिल जाता है रह कर किराय पर,
बस वैसा ही सुकून मिलता है जब मैं बैठता हूँ चाय पर।

Chai Quotes In Hindi (25)

जलाकर अपना कलेजा चाय को बाहों में भरता हैं,
कुल्हड़ जैसा ईश्क़ भला कौन करता है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top