650+ Best Brother Shayari | भाई पर शायरी 2023

Brother Shayari | नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भाई का हमारी जिंदगी में होना कितना अहम होता है बड़ा भाई हमें अच्छी बातें बताता है बड़े भाई मम्मी पापा की डांट से भी बचाते हैं हमारा ख्याल भी रखते हैं मम्मी पापा के बाद हमारी जिंदगी में सबसे अच्छा रिश्ता हमारे भाई का होता है जिनसे हम हर बात शेयर कर सकते हैं हमारी हर गलती को माफ भी कर देते हैं और हमें हर मुसीबत से बचाए रखते हैं और हमें गलत संगत से भी बचाते हैं हमारे भाई हमसे बहुत प्यार करते हैं

इसीलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके लिए भाई पर अच्छी-अच्छी शायरियां brother ke liye shayari, brother shayari in hindi, brother shayari, भाई पर शायरी लाए हैं जिन्हें पढ़कर आपको अच्छा लगेगा और इन्हें आप अपने भाइयों के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर साझा कर सकते हैं

Brother Shayari

Brother Shayari (4)

मेरा भाई बहुत दिलदार है
उनके होने से ही मेरी जिंदगी गुलजार है…

Brother Shayari (3)

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता.

brother ke liye shayari

Brother Shayari (2)

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।

Brother Shayari (1)

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

sister brother shayari

Brother Shayari

लिखा है जो तकदीर में वो मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नयी तकदीर बना देंगे।

Brother Shayari (9)

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

brother raksha bandhan shayari

Brother Shayari (8)

बिगड़े कामों को वह बना देता है
मेरा भाई मुझे हर बुरे वक्त में बचा लेता है..!

Brother Shayari (7)

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।”

brother day shayari

Brother Shayari (6)

हर दिन बीते ख़ुशी से और रात हो सुहानी,
लड़ाई झगडा और प्यार यही तो होती है।
भाइयों की कहानी

Brother Shayari (5)

भाई के साथ मस्ती भी की, प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया.

brother shayari hindi

Brother Shayari (14)

उसकी मेरी बनती नही
पर उसके बिना मेरी चलती नही

Brother Shayari (13)

तू ही मेरी इबादत, तू ही है मेरा सहारा…
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।

shayari for brother in hindi
Brother Shayari (12)

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले.

Brother Shayari (11)

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे

brother love shayari

Brother Shayari (10)

दुश्मन की क्या औकात,
जब मेरा भाई मेरे साथ।

Brother Shayari (19)

भाई के लिए बस इतना ही कहना चाहूंगा
मेरा भाई तू…. मेरी जान है

bhai jaan shayari

Brother Shayari (18)

मुझे अपने भाई से एक बात कहना है,
जब सभी तेरा साथ छोड़ दे,
तब भी मुझे तेरे साथ रहना है !

Brother Shayari (17)

दूर हो कितना, उतना ही पास लगता है
मेरा भाई ही है, जो दूर से भी मेरा खयाल रखता है

big brother shayari

Brother Shayari (16)

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं |
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं

Brother Shayari (15)

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.’ “

brother shayari attitude

Brother Shayari (25)

बड़ा भाई बचपन की यादें और
बड़े होने के सपने साझा करता है

Brother Shayari (24)

अपनी दुआओं में भी जो मेरा जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो खुद से पहले मेरी फिक्र करता है।

भाई पर शायरी

Brother Shayari (23)

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

Brother Shayari (22)

भाई की नज़रो में अपनी बहन से ज़्यादा
खुबसूरत कोई और लड़की नहीं होती !!

birthday wishes for brother shayari

Brother Shayari (21)

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं,

Brother Shayari (20)

भाई एक सपना है जो
समय के साथ सच्चा और मजबूत होता है।

shayari for brother birthday

Brother Shayari (30)

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले.

Brother Shayari (29)

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो

best brother shayari

Brother Shayari (28)

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है
यार वो कोई और नहीं भाई होता है..!

Brother Shayari (27)

अपनी जान से भी ज्यादा चाहता हूँ मैं तुझे,
मेरे भाई अपनी जिंदगी का सबसे
एहम हिस्सा मानता हूँ मैं तुझे।

brother par shayari

Brother Shayari (26

आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई फिर
क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई ।

Brother Shayari (34)

चाहे वक्त बदले या बीते साल पर रब से दुआ है
कभी ना छूटे मेरे भाई का साथ।

brother shayari in hindi attitude

Brother Shayari (33)

भाई जब तेरी याद सताती है
आँखों से नींद ओझल हो जाती है

Brother Shayari (32)

ना काबिल होते हुए भी काबिल बनाया
भाई होने का फर्ज अच्छे से निभाया
आपने ही तो हमें आगे बढ़ना सिखाया..!

brother day par shayari

Brother Shayari (31)

यूँ तो कई दोस्त मिल जायेंगे ज़माने,मे
लेकिन हाथ पकड़कर चलने वाला भाई
, मेरे जैसे नसीब वालों को ही मिलता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top