Best 240+ Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी

breakup shayari | नमस्कार दोस्तों जब रिलेशनशिप किसी गलतफहमी या किसी के आ जाने से टूट जाते हैं जब दो प्रेमी आपस में अगल हो जाते हैं हम हर नाकाम कोशिश करते हैं अपने प्यार को बचा लिया जाए लेकिन जब हम अपने प्यार को बचाने में असफल हो जाते हैं तो हम दर्द के दरिया में डूब जाते हैं और अपने आप को दर्द देने लगते हैं

इसीलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके लिए खुद को इस दर्द से बाहर निकाल सकें ऐसी कुछ चुनिंदा बेहतरीन breakup shayari in hindi, sad breakup shayari, shayari breakup, love breakup shayari, ब्रेकअप शायरी लाए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बेहतर महसूस होगा और उस बेवफा को भूलने में मदद करेंगी जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर द्वारा अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं

Breakup Shayari

Breakup Shayari (4)

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया….

Breakup Shayari (4)

खामखा क्यू लिखा मेरे जिंदगी के पन्ने पे,
बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते।

2 line breakup shayari

Breakup Shayari (2)

एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते है,
वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए

Breakup Shayari (1)

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है

ब्रेकअप शायरी फोटो

Breakup Shayari

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!

Breakup Shayari (9)

तेरी खुशी से ज्यादा मुझे और कोई खुशी नहीं
चलो तुम मेरे साथ खुश नहीं
मगर किसी और के साथ खुश सही..!!

breakup shayari attitude

Breakup Shayari (8)

हमें भी बहुत शौक़ था इश्क़ के दरिया में तैरने का
एक लहर ने ऐसा डुबोया है अभी तक किनारा नहीं मिला

Breakup Shayari (7)

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था

breakup shayari for girlfriend

Breakup Shayari (6)

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया।

Breakup Shayari (5)

ज़ख़्म खाने की कोई उम्र नहीं,
हर उम्र के अपने ज़ख़्म होते है

attitude breakup shayari in hindi

Breakup Shayari (14)

गलती से भी कभी बहुत जल्दी किसी को
ये भूल मत करना, कुबूल मत करना |

Breakup Shayari (13)

क्या थी मजबूरी तेरी, जो रास्ते बदल लिए तुने,
हर राज कह देने वाले, क्यों इतनी सी बात छुपा ली तुने

ब्रेकअप शायरी हिंदी

Breakup Shayari (12)

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही
मज़ाक किया करते है इस जमाने में.

Breakup Shayari (11)

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना !!
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !!

best breakup shayari

Breakup Shayari (10)

कुछ मजबूरियाँ हैं वरना
कहाँ रहा जाता है तेरे बिन

Breakup Shayari (19)

खिलौना मत समझ मेरे दिल को जो इस से खेल रहे हो
टूट कर बिखर जाओगे अगर हमने कुछ बोल दिया तो ।।

breakup shayari for boyfriend

Breakup Shayari (18)

वैसे तो मेरे चले जाने का कोई इरादा ना था
मगर रुकते भी कैसे जब तू हमारा ना था

Breakup Shayari (17)

दिल गुमसुम, जुबान खामोश, ये आँखे आज नम क्यों है,
जो कभी अपना हुआ ही नहीं, उसे खोने का गम क्यों है.

attitude breakup shayari

Breakup Shayari (16)

साँसों से साँसे मिलाकर, जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की, हम उन्हीं पलों में मर गए।

Breakup Shayari (15)

अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना.

breakup shayari in hindi 2 line

Breakup Shayari (24)

खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!

Breakup Shayari (23)

हां कल तक तेरे लिए मरता था मैं
मगर आज तेरे चेहरे से भी नफरत करता हूँ…

breakup shayari sad

Breakup Shayari (22)

सबूतों और गवाहों की कोई सेल नहीं होती
ये इश्क की अदालत है साहेब यहाँ बेल नहीं होती

Breakup Shayari (21)

मैंने तो वो खोया जो मेरा कभी था ही नहीं पर
उनसे तो वो खोया जो सिर्फ उसी का था

breakup ki shayari

Breakup Shayari (20)

जब से तुमने गैरों को अपने दिल में जगह दी
तब से तुमने हमें अपनी जिंदगी से दूर कर दिया…

Breakup Shayari (29)

बिछड़ते वक्त सारी कमियां गिनाई उसने
मिलते वक्त जिसने कहा था तुम्हारे जैसा कोई नही.!

breakup shayari lyrics

Breakup Shayari (28)

कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
कि बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.

Breakup Shayari (27)

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना !!
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !!

top 10 breakup shayari in hindi

Breakup Shayari (26)

इधर में घरवालों को मना रहा था
और उधर वो घरवालों की मान चुकी थी

Breakup Shayari (25)

दिल में आने का रास्ता तो होता हैं
लेकिन जाने का नहीं होता इसलिए
जब कोई दिल से जाता हैं
तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top