90+ Bewafa Shayari In Hindi | Best बेवफा शायरी 2023

bewafa shayari | नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल होंगे आज की न्यू पोस्ट में आपका स्वागत है जैसा कि आप जानते हो दोस्तों हमें किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो जाती है तो उसके बिना हमारा दिल भी नहीं लगता अगर उनसे बात भी ना हो तो हमारा दिन भी नहीं गुजरता हम उनकी हर बात को मानते हैं वह हमारे दिल की धड़कन बन जाते हैं ऐसे में अगर हमारी मोहब्बत को ठुकरा कर किसी और के साथ रिलेशन में आ जाते हैं तो हमारा दिल टूट जाता है और उसकी यादें हमारे दिल में समा जाती हैं

उस बेवफा के लिए हमने क्या कुछ नहीं किया था हम अपने मन में सोचते रहते हैं और गम के साए में डूब जाते हैं उसी गम को कम करने के लिए और बेवफा की यादों से बाहर निकलने के लिए आज हम hindinow.org आपके साथ साझा कर रहे हैं bewafa shayari in hindi, bewafa shayari hindi, bewafa shayari sad, bewafa shayari photo, bewafa shayari with image बेवफा शायरी जिन्हें आप पढ़ कर इंस्टाग्राम या फेसबुक व्हाट्सएप पर लगाकर अपने गम को कम कर सकते हैं

Bewafa Shayari (4)

Bewafa Shayari

बहुत बहुत रोएगी जिस दिन मै याद आऊँगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिये

Bewafa Shayari (3)

वफादार और तुम… ख्याल अच्छा है
बेवफा और हम… इल्जाम भी अच्छा है

Bewafa Shayari (2)

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी

Bewafa Shayari (1)

bewafa shayari in hindi for girlfriend

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना जितनी मुझे सजा मिली।

Bewafa Shayari

ज़िन्दगी छीन ली गई मुझसे
आप कहते हैं कोई बात नहीं

Bewafa Shayari (9)

धोखा देने से पहले तुझे एक बार सोचना चाहिये था,
मेरा और कौन था एक तेरे सिवा !!

Bewafa Shayari (8)

bewafa shayari 2 line

कितनी सजती है बेवफाई तेरे मासूम चेहरे पर
हम ही पागल थे के इस अदा पे मर गए

Bewafa Shayari (7)

रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर
देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची

Bewafa Shayari (6)

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं!

Bewafa Shayari (5)

new bewafa shayari

इतने ज़ख़्म खाए हुए है, अब इश्क़ भी होता नहीं,
दर लगता है इस ज़माने में, कहीं सब बेवफा तो नही

Bewafa Shayari (14)

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने
ये बेवफा ग़म-ए-मोहब्बत क्या जाने
जिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफर
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने

Bewafa Shayari (13)

फिर निकलेंगे तलाश-ए-मोहब्बत के लिए,
कोई बेवफा न मिले दुआ करना दोस्तों।

Bewafa Shayari (12)

bewafa shayari dp

हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ !
मजबूरिया थी उनकी… और जुदा हम हुए,
तब भी कहते है वो… कि बेवफ़ा हम हुए

Bewafa Shayari (11)

उनकी मोहब्बत के अभी निशान बाकी है
नाम लब पर है और जान बाकी है
क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते हैं
तसल्ली है कि शक्ल की पहचान बाकी है।

Bewafa Shayari (10)

दिल वाले हम तो मोहब्बत में दिल जला बैठे
मेरी तकदीर ऐसी थी एक बेवफा से दिल लगा बैठे..

Bewafa Shayari (19)

bewafa shayari pic

बेवफा से दिल लगा नादान थे हम
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम
जिन्हें नजरें मिलाने में तकलीफ है
कल तक उनकी जान थे हम

Bewafa Shayari (18)

मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आँसू…
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह

Bewafa Shayari (17)

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा जिन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!!

Bewafa Shayari (16)

bewafa shayari attitude

हकीकत मान बैठे थे उनके प्यार को,
उन्होंने याद दिलाया, है। ये तो बस एक ख्वाब है ।

Bewafa Shayari (15)

कभी तन्हा हो तो वो लम्हा याद करना,
बस एक बार हमें शिद्दत से याद करना,
तुम्हे उस नाकाम मोहब्बत की कसम है,
न इस तरह फिर किसी को बर्बाद करना….

Bewafa Shayari (25)

जिंदगी मैं उम्मीद बस तुमसे ही लगाई थी।
तुमसे प्यार करने की बड़ी भारी कीमत चुकाई थी।

Bewafa Shayari (24)

bewafa shayari hindi mein

मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।

Bewafa Shayari (23)

नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले……

Bewafa Shayari (22)

बेवफा तेरा मासुम चेहरा भुल जाने के काबिल नही
बहुत खूबसूरत है तु, मगर दिल लगाने के काबिल नही.

Bewafa Shayari (21)

bewafa shayari ka photo

खुश हूं कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे ना सही किसी के दिल मे बसे तो सही

Bewafa Shayari (30)

मुझे तो आदत है दर्द सहने की
तुम बताओ थक नहीं जाते दर्द देकर

Bewafa Shayari (29)

जाने क्यों जुदा होते है लोग अक्सर,
बेवफाई का रंग दिखाकर चले जाते है।

Bewafa Shayari (28)

whatsapp bewafa shayari

आज तो तुमने ये साबित कर ही दिया की,
तुम्हारी जिंदगी में मेरी कोई अहमियत नहीं है

Bewafa Shayari (27)

अब के अब तस्लीम कर लें तू नहीं तो मैं सही,
कौन मानेगा कि हम में से बेवफा कोई नहीं।

Bewafa Shayari (26)

बेवफा शायरी

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top