Baat Nahi Karne Ki Shayari [HD Images] BEST बात नहीं करने की शायरी 2023

Baat Nahi Karne Ki Shayari | दोस्तों आप को मेरा नमस्कार रिश्ता विश्वास और प्रेम का बंधन है एक दूसरे का विश्वास ही रिश्ता के बंधन को मजबूत रखता है जब दो प्रेमियों में से एक बात नहीं करता तो उसका मतलब या तो वह आपके साथ रिलेशन में रहना नहीं चाहता या आप से नाराज है और वह दुखी रहने लगते है अकेलेपन को अपना सहारा बना लेते हैं

इसीलिए हम hindinow.org लाएं है आपके लिए heart touching baat nahi karne ki shayari, fursat baat nahi karne ki shayari, pyar baat nahi karne ki shayari, sad shayari baat nahi karne ki shayari, matlabi baat nahi karne ki shayari image ( बात ना करने की शायरी ) जिन्हें आप अपने प्रेमी के साथ सांझा कर कर अपने दिल का दर्द जाहिर कर सकते हैं और उन्हें समझा सकते है की आपके लिए वह कितने मायने रखते हैं या दोस्त हो उनके भी साथ WhatsApp तथा Faebook पर साझा कर सकते हैं

Baat Nahi Karne Ki Shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari

तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को,
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे.

Baat Nahi Karne Ki Shayari (1)

उनकी अपनी मर्जी हैं जो हमसे बात करते हैं,
और हमारा पागलपन तो देखो जो
उनकी मर्जी का इंतज़ार करते है ॥

baat nahi karne ki shayari image

Baat Nahi Karne Ki Shayari (2)

जहां कदर ना हो वहां रहना और बात करना फिजूल है
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिला

Baat Nahi Karne Ki Shayari (3)

बात नहीं करना तो बस एक बहाना है
सच तो यह है कि तुम्हारा हमसे जी भर गया है

shayari baat na karne ki

Baat Nahi Karne Ki Shayari (4)

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं

matlabi baat nahi karne ki shayari image

Baat Nahi Karne Ki Shayari (5)

बातें तो हर कोई समझ लेता है,
मगर हम वो चाहते हैं,जो बात ना करने पर
हमारी खामोशी को समझे

baat nahi karne ki shayari hindi

Baat Nahi Karne Ki Shayari (6)

मजबूर नहीं करेंगे आपको बात करने के लिए
चाहत होती तो दिल आपका भी करता बात करने का.

Baat Nahi Karne Ki Shayari (7)

तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर
‘मुझे जहर लगता है तेरा औरों से
बात करना

kisi se baat na karne ki shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari (8)

ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता
हमसे बात करने का।

Baat Nahi Karne Ki Shayari (9)

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और
तुम्हे मुझे याद करने की “फुर्सत” नही.

shayari baat nahi hoti

Baat Nahi Karne Ki Shayari (10)

बात नहीं करनी तो एक बार में ही बता दो ना
ये तेरा रोज रोज का रूठना दिल को बहुत दुःखता है

sad shayari baat nahi karne ki shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari (11)

अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं कर सकता,
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो भी नहीं सकता ।

shayari on baat na karna

Baat Nahi Karne Ki Shayari (12)

एक वक्त था जब बाते ही खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया मगर बात ही नहीं होती.

Baat Nahi Karne Ki Shayari (13)

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है..!

dost baat nahi karne ki shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari (14)

उनसे बात नहीं होती किसी और से
बात करने का मन नहीं करता

Baat Nahi Karne Ki Shayari (15)

अब तुम हमसे बात नहीं करते
हमें इसका शिकवा नहीं है,
आपको अपना कीमती वक्त दिया था
बस इसी बात का दुःख है।

baat nahi karne ki shayari in hindi

Baat Nahi Karne Ki Shayari (16)

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना।

Baat Nahi Karne Ki Shayari (30)

नादान है बहुत वो ज़रा समझाइए
बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती

baat na karne wali shayari image

Baat Nahi Karne Ki Shayari (17)

बात ही नहीं करना चाहती वो ही तो लफड़ा है
उसने ना जाने मेरी कौन सी बात को पकड़ा है

Baat Nahi Karne Ki Shayari (18)

कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं होता
कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं पर इसका
मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता..

baat na karne ki shayari photo

Baat Nahi Karne Ki Shayari (19)

कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी
कुछ नहीं होता तो कभी-कभी छोटी सी
बात भी इंसान को अंदर तक बिखेर देती है।

Baat Nahi Karne Ki Shayari (20)

बात नहीं करनी ठीक है अब बस मेरी जिंदगी
से दूर चली जाओ यही गुजारिश है तुमसे ।

heart touching baat nahi karne ki shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari (21)

अगर हमसे बात नहीं करना चाहते तो
सीधा-सीधा बता दो, कम से कम इस
दिल को इतना तो ना तड़पाओ ।

Baat Nahi Karne Ki Shayari (22)

और बाँटकर गम अपना आधा मेरे साथ
कर लिया करो अभी मैं ज़िंदा हूँ
अभी मुझसे बात कर लिया करो

fursat baat nahi karne ki shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari (23)

वो बात करने तक को राजी नही
और हम होली पर रंग लगाने की
हसरत लगाये बैठे हैं !!

Baat Nahi Karne Ki Shayari (24)

तुमसे बात किये बिना हम कब तक जी पाएंगे.
इतना भी सितम न उठाओ हम पर वरना हम
तुम्हारे बिना मर जायेंगे !

pyar baat nahi karne ki shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari (28)

वक्त वक्त की बात है जनाब जो
अब हमसे बात नहीं करना चाहते
एक वक्त पर हम उनकी जान हुआ करते थे

Baat Nahi Karne Ki Shayari (25)

बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं,
बात यह है कि अब,
उसके लिए मैं खास नहीं !

sad shayari baat nahi karne ki shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari (26)

कोई किसीके बिना नही मरता,
आदत की बात है. तुम्हारी
भी छूट जाएगी मेरी भी छूट जाएगी।

Baat Nahi Karne Ki Shayari (27)

कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है,
रोज मिलते हैं मगर बात नहीं होती है ।

आपको हमारी New Baat Nahi Karne Ki Shayari 2023 पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Best Baat Nahi Karne Ki Shayari 2023 पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top