New Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी 2023

Alone Shayari in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं अकेलेपन के कई कारण होते हैं लेकिन अकेलेपन को लव से जोड़ा जाता है जब प्रेमी एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और किसी कारण से जब एक दूसरे से अलग हो जाते हैं तो उन्हें अकेलेपन का एहसास होता है और वह तन्हाई बहुत तकलीफ देती है और हम उन्हें याद करते करते इमोशनल हो जाते हैं जिस शख्स से हम एक पल अलग नहीं रह सकते और उससे जिंदगी भर अलग हो जाएं तो उस इंसान पर क्या बितती है यह तो सभी जानते ही है

इसीलिए दोस्तों आपके अकेलेपन को सहारा देने के लिए आज हम hindinow.org आपके लिए लाए हैं alone shayari, painful alone sad shayari in hindi, alone sad shayari in hindi, alone shayari 2 lines, alone shayari attitude, alone shayari dp अलोन शायरी इन हिंदी इन्हें आप उनको जिनसे आप प्यार करते हैं व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर शेयर करके अपनी फीलिंग का एहसास करा सकते हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें आपको अच्छा महसूस होगा

Alone Shayari in Hindi (30)

Alone Shayari

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है….

Alone Shayari in Hindi (29)

एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की
वरना पता तो हमें भी है मरना अकेले ही है

Alone Shayari in Hindi (28)

Alone Shayari in Hindi

चांद जैसी फितरत है मेरी,
वो आसमां में अकेला है
मैं इस जहाँ में अकेला हूँ!!

Alone Shayari in Hindi (27)

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !

Alone Shayari in Hindi (26)

painful alone sad shayari in hindi

यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूँ
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ

Alone Shayari in Hindi (24)

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते

Alone Shayari in Hindi (23)

alone sad shayari in hindi

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया न करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया न करे।

Alone Shayari in Hindi (22)

बस एक भूलने का हुनर ही तो नहीं आता
वरना भूलना तो हम भी बहुत कुछ चाहते हैं

Alone Shayari in Hindi (21)

अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू
आँखों से बाहर नहीं आते..

Alone Shayari in Hindi (31)

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

Alone Shayari in Hindi (4)

alone shayari attitude

जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।

Alone Shayari in Hindi (3)

ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ ।

Alone Shayari in Hindi (1)

alone shayari dp

अकेले एक जगह पर बैठने का भी
एक अलग ही एहसास होता है,
यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौका मिलता है..

Alone Shayari in Hindi

मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है….
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे ॥

Alone Shayari in Hindi (12)

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।

Alone Shayari in Hindi (11)

खफा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं।

Alone Shayari in Hindi (10)

leave me alone shayari in hindi

उस मुकाम पे आ गयी है जिंदगी जहां,
मुझे कुछ चीजें पसन्द तो है पर चाहिए कुछ नहीं ।

Alone Shayari in Hindi (9)

बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा
कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है।

Alone Shayari in Hindi (8)

alone shayari in hindi text

न साथ है किसी का न सहारा है कोई,
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई।

Alone Shayari in Hindi (7)

वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।

Alone Shayari in Hindi (6)

alone shayari images

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है।

Alone Shayari in Hindi (15)

अकेले रहने की भी एक अदा होती है।
जो सह सके दर्द उसी पर ये फिदा होती है..!

Alone Shayari in Hindi (14)

alone attitude shayari in hindi

भीड़ तन्हाइयों क मेला है
यहाँ हर आदमी अकेला है

Alone Shayari in Hindi (13)

सच्ची महोब्बत करने वाले इंसान के
नसीब में सिर्फ तन्हाई लिखी होती है।

Alone Shayari in Hindi (20)

alone shayari in hindi 2 line

यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा शायद
उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा

Alone Shayari in Hindi (19)

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं

Alone Shayari in Hindi (18)

alone shayari in hindi 2 lines

हर वक्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे,
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर ।

Alone Shayari in Hindi (17)

अभी दिल के मामले में थोड़े कच्चे हैं
हम तो यारो तनहा ही अच्छे हैं

Alone Shayari in Hindi (16)

अब तो खुद को भी निखारा नहीं जाता मुझसे
वे भी क्या दिन थे कि तुमको भी संवारा हमने |

Alone Shayari in Hindi (25)

हालात से मेरे अगर तू एक, बूंद भी वाकिफ होता,
तो सीने से लगाकर तेरे, तु खुद मुझसे ज्यादा रोता

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Alone Shayari in Hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top