Best Zindagi Quotes In Hindi | 2023 ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Quotes In Hindi | जिंदगी भगवान का दिया हुआ उपहार है इसे हंसी खुशी जीना चाहिए जिंदगी में गम भी आते हैं खुशी भी आती हैं जिंदगी में तमाम बदलाव आते हैं गम से कभी दुखी ना हो खुशी में कभी अभिमान ना करें यह सब भगवान की देन है आज गम है तो कल खुशी भी होगी आज खुशी है तो कल गम भी होगा आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए किसी का दिल ना दुखाए सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें जिंदगी आसान हो जाएगी किसी चीज पर अभिमान ना करें आज है

hindinow तो कल नहीं होगा जो इंसान इस बात को समझ गया कभी जिंदगी में दुखी नहीं होगा जिंदगी यारों एक भगवान का तोहफा है ऐसे ही हसी खुशी मिलजुल कर रहो ऐसे ही कट जाएगी जिंदगी हर मुश्किल को आसान बनाने के लिए हमें जिंदगी को समझना पड़ेगा इसीलिए हम आज के लेख में आपके लिए लाए हैं hindi zindagi quotes, quotation on zindagi, zindagi quotes in hindi gulzar, deep zindagi quotes in hindi, dear zindagi quotes in hindi ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में जिनसे आपको जिंदगी में जीने की ताकत मिलेगी हमें विश्वास है यह आपको अच्छी लगेगी इन्हें आप अपने दोस्तों परिवार वालों के साथ Instagram, Facebook साझा कर सकते हैं

Zindagi Quotes In Hindi

Zindagi Quotes In Hindi (18)

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.

Zindagi Quotes In Hindi

सबसे आगे निकलने के भाग दौड़ में
हमने कल के लिए आज को खो दिया
आज को पाने के लिए हमने कल को खो दिया
बस ऐसे ही बीत रही है जिंदगी

Zindagi Quotes In Hindi

zindagi aur waqt quotes in hindi

जिंदगी हमें एक ही बार मिलती है,
कुछ छोटा नहीं कुछ बड़ा करके दिखाना है।

Zindagi Quotes In Hindi (1)

जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज़ है, जब आपको पसंद करता है तो
आपकी बुराई भूल जाता हैं और जब आप से नफरत करता है
तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।

Zindagi Quotes In Hindi (2)

dear zindagi quotes in hindi

ज़िन्दगी तो आसान ही होती है
लेकिन हम इसे मुश्किल बना देते हैं।

Zindagi Quotes In Hindi

zindagi quotes in hindi with images

जिंदगी जीनी है, तो तकलीफ तो होगी ही।
वरना, मरने के बाद तो, जल्ने का भी एहसास नहीं होता।

Zindagi Quotes In Hindi (3)

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है…

Zindagi Quotes In Hindi (19)

zindagi kya hai quotes in hindi

दुनिया का सहारा कभी टिका नहीं करता
और भगवान का सहारा कभी बिखरा नहीं करता

Zindagi Quotes In Hindi (4)

जिंदगी के हर एक पल को जीना सीखो,
क्योंकि मुसीबतें तो आती जाती रहेगी लेकिन जिंदगी नहीं।

Zindagi Quotes In Hindi (5)

zindagi good morning quotes in hindi

कभी पलकों पे आँसू हैं,कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,मुझे तुझ से मोहब्बत है ।

Zindagi Quotes In Hindi (20)

जीने का सबक किताबें नहीं
ज़िन्दगी सिखाती है।

Zindagi Quotes In Hindi (21)

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती है।

Zindagi Quotes In Hindi (6)

मांगी हुई खुशियों से किसका भला होता हैं,
मिलता वही है जो हमने बोया होता है .

Zindagi Quotes In Hindi

zindagi ka safar quotes in hindi

जिंदगी एक रात है जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है”

Zindagi Quotes In Hindi (7)

किसी ने पूछा की उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है,
बहुत सुंदर जवाब, जो अपनों के बिना बीती हो वो उम्र
और जो अपनों के साथ बीती हो वो जिंदगी।

Zindagi Quotes In Hindi (8)

zindagi ki sachai quotes in hindi

सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे,
और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो ।”

Zindagi Quotes In Hindi

quotes in hindi on zindagi

जिंदगी का बस एक ही उसूल है
यहां, तुझे गिरना भी खुद है,
और सम्भलना भी खुद है!

Zindagi Quotes In Hindi (9)

कभी सुख, कभी दुख, तो कभी बारिश,
यही तो जिंदगी के रंग है,
इसके बिना जिंदगी बे-रंग है।

Zindagi Quotes In Hindi (10)
love u zindagi quotes in hindi

बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है.

Zindagi Quotes In Hindi (11)

ऐ जिंदगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है
फिर भी दौड़े जा रही है।

Zindagi Quotes In Hindi (12)

Best Zindagi Quotes In Hindi

जिंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ

Zindagi Quotes In Hindi

तेरी ख़ुशी के लिए मेरी सब खुशियाँ कुर्बान कर दूँ,
मेरी ये ज़िन्दगी भी कुर्बान कर दूँ ।

Zindagi Quotes In Hindi

एक दूसरे के लिए जीना ही जिंदगी है,
इसलिए हमेशा उन्हें वक्त दो जो तुम्हें दिल से चाहते हो।

Zindagi Quotes In Hindi

Best Zindagi Quotes In Hindi For Boys

कुछ गलत फैसले जिंदगी का
सही मतलब सिखा देते हैं

Zindagi Quotes In Hindi (13)

zindagi par quotes in hindi

वक्त का मारा हूं जनाब
वक्त लड़ते राह देख रहा हूं
कभी मैं भी शेर था अपने जंगल का
आज वक्त का शिकार हो गया हूं.

Zindagi Quotes In Hindi (17)

कैसे या किसको बताना,
ये जो ज़िंदगी का है फ़साना ।

Zindagi Quotes In Hindi (14)

Best Zindagi Quotes In Hindi With Photo

जो ज़िंदगी के दर्द को हँसते हँसते सहन करता है।
वही मंज़िल की हर राह को पाता है

Zindagi Quotes In Hindi (15)

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

Zindagi Quotes In Hindi

Sad Zindagi Quotes In Hindi

हम गरीब लोग थें साहब किसी को
मोहब्त के सिवा और क्या देते
एक मुस्कुराहट थी वो भी लोगो ने छिन ली

Zindagi Quotes In Hindi (16)

मृत्यु से वही डरता है जो सत्य से अंजान रहता है
मृत्यु ही हम सबकी मंजिल हैं
जिंदगी तो कुछ दिनों की मेहमान है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top