zindagi ki sachi baatein | नमस्कार दोस्तों जिंदगी भगवान का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है उसे हमें व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए जिंदगी में हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए जिंदगी में सुख कभी दुख आते जाते रहते हैं खुशी में कभी घमंड ना करें दुख में कभी निराश ना हो यह तो जीवन का उसूल है जिंदगी में सच्चाई और निष्ठा से और ईमानदारी से काम कीजिए आपको कभी भी जिंदगी में निराशा नहीं होगी कभी किसी सच्चे व्यक्ति का दिल मत दुखाना जिंदगी में भगवान ने जो हमें दिया है उसी में हंसी खुशी संतुष्ट रहना सीखें क्योंकि भगवान हमें वही देते हैं जो हमारे लिए सही है
इसीलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके लिए लाए हैं zindagi ki achi baatein in hindi, life ki important zindagi ki sachi baatein, kimti zindagi ki sachi baatein, जिंदगी की कुछ सच्ची और कड़वी बातें सुनने में तो आपको बुरी लगेंगे लेकिन यही सत्य है कुछ ऐसी बातें जो हमारे जीवन को बदल सकती हैं जिंदगी की सच्ची बातें इन्हें पढ़िए और व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें
Zindagi Ki Sachi baatein

तीन चीजें ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकती
पहला सूरज, दूसरा चांद और तीसरा सच्चाई।

ईश्वर कुछ दे कर भी आजमाता है,
और कुछ लेकर भी,
इसलिये हर परिस्थित मे धैर्य बनाये रखे।
जिंदगी की सच्ची बातें status

भरोसा उस पर करो,
जो तुम्हारी तीन बातें जान सके
हंसी के पीछे का दर्द,
गुस्से के पीछे का प्यार और
आपके चुप रहने की वजह।

नीद अपनी भुला के सुलाया तुमको
आसूं अपने छुपा के हंसाया तुमको
दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को
ऊपर वाले ने मां बाप बनाया जिनको
zindagi ki sachi baatein status

जो छोड़ गए वो बोझ थे,
जो पास है वो खास हैं।

बिना किताबों के जो पढ़ाई सीखी
जाती है, उसे ही जिंदगी कहते है।
zindagi ki sachi baatein status in hindi

जब हम व्यस्त होते हैं तो सब कुछ आसान होता है,
आलसी होने पर कुछ भी आसान नहीं होता

अच्छे लोग किसी के मुँह से
तारीफ सुनने के मोहताज नही होते
क्योंकि असली फूलों पर कभी भी
इत्र नही छिड़का जाता।
attitude zindagi ki sachi baatein

जिंदगी के सफर में बस इतना ही सबक सीखा हैं
सहारा कोई नहीं देता हैं, लेकिन धक्का देने को
हर शख्स तैयार बैठा हैं।
- 650+ Best Brother Shayari | भाई पर शायरी
- Ignore Shayari | New 210+ इग्नोर शायरी हिंदी में
- Baat Nahi Karne Ki Shayari [HD Images] BEST बात नहीं करने की शायरी

बुराईयां ढूंढने का शौक हैं तो
शुरूआत खुद से ही किजिए दूसरों से नहीं
zindagi ki sachi bate

हसरतें अगर आसमान छुनेकी है तो
जमीन से पैर उठनेभी चाहिए
वरना पंख तो मुर्गे के पास भी है
मगर बादलों को चीरता चील ही है

मैदान में हारा हुआ इंसान
वापस जीत को हासिल कर सकता है
लेकिन मन से हरा हुआ इन्सान
कभी जीत नहीं पाता
zindagi ki kuch sachi baten

गलत लोगो के साथ रहने से
अच्छा। है अकेले रहना सीखो।।

डर से बड़ा कोई वायरस नहीं है…
और हिम्मत से बड़ा कोई वैक्सीन नहीं है !!!
zindagi ki sachi baate

पक्षी कभी भी अपने बच्चों को
भविष्य के लिए घौंसला बना कर नही देते है
वे तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते है।

साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा
zindagi ki sachi baatein image

जिसको जो कहना है कहने दो,अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।

पैर से कांटा निकलता है तभी
चलने का भी आनंद आता है और
जब मन से अहंकार निकलता है तो
जीवन जीने का आनंद आता है।
zindagi ki sachi baatein shayari

सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा,
दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त आता है,
तो उसके बाद अच्छा भी आता है,
बस मेहनत करते रहना चाहिए |
zindagi ki sachi baatein

अच्छे किरदार और अच्छी सोच वाले लोग
हमेशा याद रहते हैं,
दिलों में भी, लफ्जों में भी, और दुआओं में भी..
- 200+ Broken Heart Quotes In Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में
- Best 240+ Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी
- Best 150+ Gulzar Shayari In Hindi | गुलज़ार शायरी

हर सफर का एक अंत होता है
फिर वो ज़िन्दगी हो या झूठ
sachi baatein

व्यक्ति के पतन के मुख्यतः 3 कारण होते हैं :
दूसरों की निंदा करना
दूसरे की पत्नी को पाने की चाह रखना
दूसरे के धन / सम्पत्ति को पाने की चाह

दूसरों की जिंदगी में अपनी
जगह ढूंढ़ना बंद कर दो… “खुश रहोगे”….
सच्ची बातें हिंदी में

मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में,
पर हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका।

Sachi Baate…..
पत्थर मे एक कमी है। कि वो पिघलता नहीं है
मगर एक खुबी भी हैं कि वो
इंसान की तरह बदलता नही हैं-
जिंदगी कि कुछ सच्ची बातें

दोस्ती जीवन की अच्छाइयों को दोगुना
कर देती है और बुराई को बांटती है।

ना हथियार से मिलती हैं.
. ना अधिकार से मिलती है..
दिलो मे जगह हमारे “
व्यवहार” से मिलती हैं..!!
sacchi baatein Quotes

जब मन भर जाता है
तब बहाने मिल जाते हैं

सिर्फ एक ‘निभाने’ वाला,
हजार चाहने वालो से बेहतर होता है।
sacchi baatein in hindi

35 ज़िन्दगी ने मुझे एक चीज सीखा दी,
अपने आप में खुश रहना और
किसी से कोई उम्मीद ना रखना।

शब्दों को कोई भी स्पर्श नहीं कर सकता
पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते है

पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता,
भी हमे सीख देता है, की, अगर जिंदगी में तुम
बोझ बन जाते हो, तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।
- Best 200+ Couple SHAYARI | कपल शायरी
- BEST Anmol Vachan in Hindi | Suvichar अनमोल वचन हिंदी में
- 90+ Bewafa Shayari In Hindi | Best बेवफा शायरी

जिंदा हूँ तब तक तो हालचाल पुछ लिया करो
मरने के बाद हम भी आजाद तुम भी आजाद

जिंदगी एक सफर है, इसे खुशी से तय करो
मानो तो मौज है वरना समस्या तो हर रोज है।