Happy Valentine Day Quotes Hindi | वैलेंटाइन डे कोट्स 2023

Valentine Day Quotes Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है इसे प्रेमी सेलिब्रेट करते हैं इस दिन कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं वैलेंटाइन डे को कई देशों में मनाया जाता है विदेशों में भी मनाया जाता है इस दिन कपल्स एक दूसरे को कार्ड और फूल देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं दोस्तों अगर आपको भी वैलेंटाइन डे की सोशल मीडिया पर बधाई देनी है

आज हम hindinow.org आपके साथ साझा कर रहे हैं बेहतरीन कलेक्शन valentine day quotes in hindi, valentine’s day hindi quotes, hindi valentine day quotes, romantic valentine day quotes in hindi, valentine day quotes for love in hindi, वैलेंटाइन डे कोट्स इन हिंदी जिन्हें आप अपने लवर्स के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं

Valentine's Day Quotes in Hindi (3)

Valentine Day Quotes Hindi

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा या
फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

Valentine's Day Quotes in Hindi (2)

वो पूछते है हमें “क्या हुआ है तुम्हें ?”
अब उन्हें कैसे बतायें ? “
उन्हीं से मोहब्बत हुई है हमें

Valentine's Day Quotes in Hindi (1)

valentine day quotes in hindi

आपको पता है मुझे कोई भी गिफ्ट पसंद नहीं आता,
क्योंकि आपको पाकर मैंने खुदा से मांगना छोड़ दिया है

Valentine's Day Quotes in Hindi

ज़रा ज़रा से बात पर तकरार कारने लगा है,
लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतहा प्यार करने लगा है
“Happy valentine Day

Valentine Day Quotes in Hindi

मेरे बस मे नही अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है

Valentine's Day Quotes in Hindi (7)

valentine day quotes in hindi for husband

सच्चा प्यार करने वालों के लिए
हर दिन वेलेंटाइन डे होता है

Valentine's Day Quotes in Hindi (6)

खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती है

Valentine's Day Quotes in Hindi (5)

जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया
I AM SORRY पर तुमसे प्यार हो गया।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

Valentine's Day Quotes in Hindi (4)

valentine day quotes in hindi for wife

जब तुम पास होते हो तब
दिल चाहता है की वक्त रुक जाए

Valentine's Day Quotes in Hindi (14)

दिल ने जिसे जिन्दगी भर चाहा
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार

Valentine's Day Quotes in Hindi (13)

valentine day quotes for girlfriend in hindi

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए

Valentine's Day Quotes in Hindi (12)

आखों में नूर है, चेहरे पे सुरूर है,
कोई मांगे मेरा नंबर’ तो दे देना क्यों कि,
वैलेंटाइन करीब है और मेरी शादी अभी दूर है.

Valentine's Day Quotes in Hindi (11)

valentine day quotes in hindi for girlfriend

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

Valentine's Day Quotes in Hindi (9)

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे.
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे
तुम रोया करोगे हमें याद कर के..
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे

Valentine's Day Quotes in Hindi (20)

valentine day quotes in hindi for friends

जिक्र करता है दिल सुबहा शाम तेरा
गिरते है आसुँ बनता है नाम तेरा.
. किसी और को क्यु देखे ये आँखे .
जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा ..

Valentine's Day Quotes in Hindi (19)

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती

Valentine's Day Quotes in Hindi (18)

valentine day quotes in Hindi for boyfriend

प्यार करना सिखा है नफरतो की कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही

Valentine's Day Quotes in Hindi (17)

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में

Valentine's Day Quotes in Hindi (16)

valentine day wishes Hindi

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं सके आपसे
यकीन रखना अँखियों में इंतज़ार वही रहेगा

Valentine's Day Quotes in Hindi (15)

मेरे बस मे नही अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है

Valentine's Day Quotes in Hindi (25)

valentine day sad quotes in hindi

प्यार है तुमसे ये कैसे कहूं
देखता हूँ तुम्हे तो सकून सा आता है…
न जाने क्यों मेरा दिल तुझसे
मिलने के लिए बेकरार रहता है।

Valentine's Day Quotes in Hindi (24)

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था

Valentine's Day Quotes in Hindi (23)

happy valentine day wishes in hindi

अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है
तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं.

Valentine's Day Quotes in Hindi (22)

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए
अब तो हद हो गई जब से वो पांव में पायल पहनने लगे

Valentine's Day Quotes in Hindi (21)

valentine day wishes for wife hindi

काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Happy Valentine Day Quotes Hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top