Latest 432+ Trust Quotes in Hindi | विश्वास कोट्स हिंदी में

trust quotes in hindi | नमस्कार दोस्तो आशा करता हूं आप कुशल मंगल होंगे दोस्तों जिंदगी में रिश्तो को मजबूत बनाए रखने के लिए भरोसे का होना बहुत जरूरी है जैसे पेड़ बिना जड़ के खड़ा नहीं रह सकता उसी तरह भरोसे के बिना रिश्तो में मजबूती नहीं आती जहां भरोसा होता है वहां प्यार अपने आप जगह बना लेता है किसी पर भी भरोसा करें तो सोच समझ कर करें क्योंकि भरोसे का धागा बहुत नाजुक होता है जो एक बार टूट जाता है तो पहले जैसा नहीं जुड़ पाता है

बहुत से दोस्त सोशल मीडिया पर भरोसे के कोट्स साझा करते हैं इसीलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके लिए hurt trust quotes in hindi, hurt trust break quotes in hindi, trust waheguru quotes in hindi, husband wife trust quotes in hindi, लेकर आए हैं ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी जिन्हें आप पढ़िए और भरोसे के बारे में जानिए और इन्हें व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दोस्तों के साथ शेयर कीजिए

Trust Quotes in Hindi

Trust Quotes in Hindi (4)

विश्वास एक छोटा सा शब्द है,
उसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता है,
पर सोचो तो मिनट लगता है,
और समझो तो दिन लगाता है,
पर साबित करने में तो जिन्दगी गुजर जाती है

Trust Quotes in Hindi (3)

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है

trust on god quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (2)

हर रिश्ते की नीव होता है भरोसा,
अगर वो टूट जाता है तो रिश्ता भी टूट जाता है

Trust Quotes in Hindi (1)

रिश्ते बेहतर तरह से निभाने का
केवल एक मंत्र है,
अपनों से उम्मीद कम और अपनों पर
विश्वास ज्यादा रखिए।

trust in relationship quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi

अपने आप पर किया गया विश्वास,
दूसरों से धोखा खाने से बचाता है

Trust Quotes in Hindi (9)

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है,
इनमें से अगर एक उड़ जाए तो
दूसरा अपने आप ही उड़ जाता है ।

friendship trust quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (8)

सवालों की गुंजाइश उस रिश्ते में होती है,
जिस रिश्ते मैं विश्वास की कमी होती है।

Trust Quotes in Hindi (7)

कड़वा सच”
जब आपकी इच्छा की पूर्ति नहीं हो पाती
तब आपका विश्वास टूट जाता है

never trust anyone quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (6)

अब तो चाहकर भी तुम पर ट्रस्ट ना कर पाएंगे
पढ़ ली हमने तुम्हारी यह सूरत
अब हम धोखा ना खाएंगे..!!

Trust Quotes in Hindi (5)

खुद हार जाते हैं इरादा टूट जाता है
जब किसी का भरोसा टूट जाता है..!

good morning trust quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (14)

विश्वास एक रबड़ की तरह है,
यह हर गलती के बाद छोटा और
छोटा होता जाता है ….

Trust Quotes in Hindi (13)

प्यार और विश्वास कभी भी मत खोना
क्योंकि प्यार हर किसी से नही होता
और विश्वास हर किसी पर नही होता।

no trust quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (12)

दूसरों पर विश्वास करना अच्छा है,
पर नहीं करना ज्यादा अच्छा है

Trust Quotes in Hindi (11)

जो रिश्ते विश्वास के साथ जिए जाते हैं
वह रिश्ते हमेशा सजग रहते हैं !

trust in love quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (10)

ज़िन्दगी में हर किसी को
अहमियत दीजिए।
जो अच्छे होंगें वे आपका साथ देंगे,
जो बुरे होंगे वे आपको सबक देंगे।

Trust Quotes in Hindi (19)

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है….

best trust quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (18)

कमाल करते हैं आप भी इंसान भी है
और आस्तीन के सांप भी

Trust Quotes in Hindi (17)

व्यक्त किया गया एक भी झूठ
हर सच को व्यक्त करने में
संदेह पैदा करने के लिए पर्याप्त है

self trust quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (16)

विश्वास हर रिश्ते की मजबूत और
हर रिश्ते की कमजोर कड़ी होता है !

Trust Quotes in Hindi (15)

बहुत से धोखे खाने के बाद
विश्वास करना काफी मुश्किल हो जाता है !

mahadev trust quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (24)

शंका करने से शंका बढ़ती है,
विश्वास करने से विश्वास ही बढ़ता है,
ये आपकी इच्छा है की…
आप किस तरफ बढ़ना चाहते हैं?

Trust Quotes in Hindi (23)

विश्वासघात जहाँ अपना कदम रखता है..
., विशवास वही अपना दम तोड़ देता है..

love and trust quotes in hindi

Trust Quotes in Hindi (22)

दुनिया का कोई भी मरहम
टूटे हुए विश्वास को पहले |
जैसा नहीं कर सकता

Trust Quotes in Hindi (21)

तुमपर मरोसा करना मेरा फैसला है
इसे सही साबित करना तुम्हारी इच्छा

विश्वास कोट्स हिंदी में

Trust Quotes in Hindi (20)

भरोसे के बिना रिश्ता,
सिग्नल के बिना फ़ोन के जैसा ही है।

Trust Quotes in Hindi (29)

झुक के जो आपसे मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे बड़ा होगा !

Bharosa Quotes in Hindi

Trust Quotes in Hindi (28)

कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यावाद करें,
वह हमे सिखाते है कि भरोसा
बहुत सोच समझकर करना चाहिए।

Trust Quotes in Hindi (27)

जो आपकी हर बात से सहमत हो,
वो व्यक्ति भरोसे के लायक नहीं होता

Trust Quotes in Hindi (26)

दुनिया में सब कुछ जीतना आसान है,
परन्तु किसी का विशवास
जीतना सबसे मुश्किल है।

blind trust quotes in Hindi

Trust Quotes in Hindi (25)

विश्वास और प्रेम में एक समानता है
दोनों में से कोई भी जबरदस्ती”
पैदा नहीं किया जा सकता..!!

जहां विश्वास है वहां सबूत की ज़रूरत नहीं होती.
.. आखिर गीता पर भी कहाँ श्री कृष्ण के दस्तखत हैं!

प्यार वहाँ नहीं रह सकता
जहाँ कोई भरोसा नहीं है।

hurt trust quotes in hindi

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मन का विश्वास कमजोर हो ना,
हम चले नेक रास्ते पे हमसे,
भूलकर भी कोई भूल हो ना.

उस व्यक्ति पर विश्वास न करें
जिसने एक बार विश्वास तोड़ा हो ।

ट्रस्ट कोट्स हिंदी

भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत
सांसो से तो सिर्फ जिस्म चला करते हैं!

किसी पर भरोसा करने में
सालों का समय लग जाता है
लेकिन भरोसा केवल एक क्षण में टूट जाता है
और टूटने के उपरांत कभी नहीं जुड़ता

अंधविश्वास मनुष्य को सत्य तक
पहुँचने में बड़ी बाधा उतपन्न करता है

विश्वास अपने ही तोड़ते हैं
आज उन्होंने यह साबित कर दिया
और हमें अकेला छोड़ दिया !

रिश्तो की नीव विश्वास पर ही टिकी होती है,
यदि विश्वास उठ गया तो रिश्तो का टूटना तय है..

मेरे सभी प्रिय पाठको आपको आज की यह शानदार पोस्ट trust quotes in hindi कैसी लगी। मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप विस्वास को काफी हद तक समझ गए होंगे। अगर इस ब्लॉग पोस्ट में कोई त्रुटि हो तो उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं। पोस्ट को दोस्तों आगे जरूर शेयर करना और कमेंट करके जरुर बताये आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top