Teddy Day Quotes In Hindi Shayari, Wishes 2023 | नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं वैलेंटाइन डे बीक के चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट करते हैं यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है इस दिन प्रेमी प्रेमिका को टेडी गिफ्ट करते हैं अपने प्यार का इजहार करते हैं वैसे तो टेडी बहुत ही प्यारे लगते हैं लेकिन लड़कियों को ज्यादा पसंद आते हैं वह उनको रात में हग करके सोती हैं
इसीलिए हम hindinow.org आज आपके साथ साझा कर रहे हैं बेहतरीन कॉमिनेशन Teddy Day Quotes In Hindi, Teddy Day Quotes In Hindi Shayari, teddy bear quotes in hindi, teddy day quotes hindi, happy teddy day quotes in hindi, teddy day shayari in hindi, teddy day wishes in hindi टेडी डे कोट्स इन हिंदी जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं और अपने दिल की बात कह सकते हैं

Teddy Day Quotes In Hindi
आज टेडी डे मनाना है,
और मुझे आपको गले लगाना है।

अगर आप एक टेडी होते, तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में,साथ साथ अपने ले चलते,
हग कर के रोज़ रात को, अपने संग सुलाते

teddy day wishes for girlfriend in Hindi
इस टेडी डे पे तुम से वादा करता हूँ
हमेशा मैं तुम्हारा रहने का इरादा करता हूँ
तुम्हारे दिल में रहने का वादा करता हूँ

मेरे जीवन में सबसे प्यारी स्वीटहार्ट के लिए
एक प्यारा टेडी बियर हैप्पी टेडी बियर डे

teddy day shayari in hindi
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे
मगर यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा

जब तुम्हारी याद सताती है,
हम तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेते है

Happy Teddy Day Wishes In Hindi
आजकल हम हर Teddy को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें कि,
हमें तो हर Teddy में वो ही नजर आते है…


teddy day quotes for boyfriend in Hindi
तुम हँसते रहो टेडी बीयर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बीयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह,

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं
तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रखलूँ

teddy day quotes for friends in Hindi
गुजर जाएगा येह दिन यार, अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेंगा ना ऐसा मौका कभी, फिर बहुत पछताओगे तुम यार,
इसीलिए कहते हैं तुमसे के कर लो तुम जल्दी-जल्दी इजहार
Happy Teddy Day

जो हमारा है टेडी
उसके लिए प्यारा सा टेडी

teddy day quotes for love in Hindi
जिस तरह आप अपने टेडी को
कस कर गले लगाते हो
वैसे ही मुझे भी कस कर गले लगाना

भेज रहा हूँ Teddy तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको सम्भाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मझे भी एक Teddy प्यार से

teddy bear quotes in Hindi
तुम हँसते रहो नाचते रहो मुस्कुराते रहो
सदा खिलखिलाते रहो खुश रहो और गुनगुनाते रहो

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में;
प्यार अपना बसाने का वादा करो;
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं;
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

teddy bear Shayari in Hindi
काश मेरी जिन्दगी में भी वो खूबसूरत पल आ जाए
मेरा टेडी मिलते ही किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए

Teddy Teddy पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ तो ले आओ.
. बैठे है हम तनहा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ

teddy day Shayari in Hindi for boyfriend
मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता है,
हम होते हैं जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है।

तुम मेरे Life की
सबसे खूबसूरत Teddy हो

happy teddy day Shayari images hindi
अच्छा लगता है मुझे तेरा,
पहले टेडी बीयर को थामना…
फिर झूकी नजरों से मुस्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है मुझे…

जब भी तेरी याद सताती है,
में तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेती हूँ

happy teddy day shayari in hindi
टेडी डे का मौका है
फिर क्यों आपने खुद को रोका है।
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज़ ही अनोखा हैं

अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेगा ना ऐसा मौका दूसरी बार,
अपने प्यार का करो इजहार
प्यारा टेडी है ना यार ..

टेडी लगते कितने प्यारे हैं
और दिल में भी उतर जाते हैं
देख कर उन्हें लडकियों के मन
ना जाने किधर खो जाते हैं
Happy Teddy Day
- Happy Chocolate day Shayari In Hindi | चॉकलेट डे शायरी 2023
- Happy Chocolate day Quotes in Hindi | चॉकलेट डे कोट्स 2023
- Happy Propose Day Quotes in Hindi Wishes | प्रोपोज़ डे कोट्स 2023
- Happy Propose Day Shayari Hindi | प्रपोज डे शायरी 2023
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट teddy day Quotes Shayari Wishes In Hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद