Sister Quotes In Hindi | दोस्तो आप सभी को मेरा नमस्कार दोस्तों बहन नसीब वालों को ही मिलती है मम्मी पापा के बाद सबसे ज्यादा प्यार करने वाली बहन ही होती है बहन ही हमें मम्मी पापा की डांट से बचाती है सारे रिश्ते दूरियों की वजह से टूट जाते हैं लेकिन भाई बहन का रिश्ता कभी नहीं टूटता बहन हमारी सच्ची दोस्त होती हैं वह हमें हर समस्या से निकलने में हमारी मदद करती हैं भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही अटूट रिश्ता होता है भाई बहन के रिश्ते में कभी दरार नहीं आती उसका कारण बहन होती है
इसीलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके लिए लाए हैं बहनों पर कुछ brother and sister quotes in hindi, brother sister quotes in hindi, two sister quotes in hindi, big sister quotes in hindi, sister quotes in hindi shayari सिस्टर कोट्स इन हिंदी बेहतरीन कॉमिनेशन जिन्हें आप अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक पर साझा कर सकते हो

Sister Quotes In Hindi
” अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।”

भाई बहन की शान होता हैं और
बहन भाई की जान होती हैं।

एक मैं Cute! एक मेरा भाई Cute !
बाकी सारी दुनिया डरावनी भूत.

sister in law quotes in hindi
बहनें हँसी साझा करने और
आँसू पोंछने के लिए होती हैं।

बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी!

मेरी बहन !
तू मेरा जहान है।

best sister quotes in hindi
अगर आपके पास बहन है तो
समझिये आप बहुत भागयशाली है।

बचपन की वो बातें, खट्टी-मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आती है बहना,
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना.

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।

miss you sister quotes in hindi
सबसे ज्यादा गुस्सा बड़ी बहन को ही आता है,
पर प्यार भी सबसे ज्यादा करती है।

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।

छोटी बहनें भयानक समय को
मजेदार और ऊँचा बना देती हैं।

rakhi quotes in hindi for sister
बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है,
पर स्पर्श दिल को करती है।

भाई बहन उतनेही करीब होते हैं
जितनी की हमरी आँखें

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना..

sister birthday wishes quotes in hindi
दीदी एक साल और बीत गया
और तुम अब भी मुझसे बड़ी हो !
हा हा!

“बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,और
मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती

सारी दुनिया एक तरफ और
मेरा सबसे प्यारा भाई एक तरफ

sister missing quotes in hindi
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।

चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं।

sister marriage quotes in hindi
जिनके पास बहन है, वह अपने बहन का ख्याल रखा करें, क्योंकि हर किसी की किस्मत में बहन का प्यार नहीं होता।

हे भगवान, मेरी दुआओ में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे।

elder sister quotes in hindi
मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना, जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी

बहनें कठिन समय को आसान बनाने में मदद करती हैं
और आसान समय को और अधिक मज़ेदार बनाती है.

miss u sister quotes in hindi
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा,
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा,
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना।

हमारी जड़ें कहती हैं कि हम बहनें हैं,
हमारे दिल कहते हैं कि हम दोस्त हैं।

Sister Quotes In Hindi
मेरी बहन मेरे खुशियों की तिजोरी है
उसके बिना मानो जैसे जिंदगी अधूरी है..

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन ।

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती,
इसलिए उन्होंने बहन बनाई।