Rose Day Quotes in Hindi 2023 | दोस्तों आपको नमस्कार सबसे पहले आपको हैप्पी रोज डे जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं वैलेंटाइन डे के सप्ताह का पहला और पसंदीदा दिन होता है इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को रोज देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं नए प्रेमी और प्रेमिका रोज देकर एक दूसरे को प्रपोज करते हैं अपने प्यार का इजहार करते हैं यह दिन प्रेमी और प्रेमिकाओं के लिए बहुत खास दिन होता है
आज हम hindinow आपके साथ सांझा कर रहे हैं बेहतरीन Rose Day Quotes in Hindi 2023, rose day quotes for love in hindi, happy rose day quotes in hindi, happy rose day my love quotes in hindi, quotes on rose day in hindi जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने प्रेमी एवं प्रेमिका को शेयर कर सकते हैं व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं

Rose Day Quotes in Hindi
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है ना गुलाब सा है
ना काँटों सा यह रिश्ता तो उस डाली की तरह है
जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है

फूल खिलते हैं ज़िन्दगी की राह में
हंसी चमकती हैं आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
दिल देता है ये दुआ बार बार आपको

few lines on rose flower in Hindi
एक गुलाब उनके लिए,
जो मिलते नही रोज रोज .
मगर याद आते है हर रोज ..

आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे।
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे

rose day images with quotes in Hindi
एक लाल गुलाब ही काफी है आपके
प्यार का एहसास कराने के लिए।

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये.

rose day quotes in Hindi for girlfriend
बहाने से आपकी बात करते हैं
हर पल आपको महसूस करते हैं
इतनी बार सांस न लेते होंगे
जितनी बार हम आपको याद करते हैं।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं
कोई जिन्दगी में प्यार तोह…
कोई प्यार में जिदंगी दे जाता है

rose day funny quotes in Hindi
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसें बयां कर जाती है,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिन्हे देख फिर से वो खुशियां जबां हो जाती है..

मेरे जीवन में अपनी आकर्षक
खुशबू फैलाने के लिए धन्यवाद

rose day special quotes for her in Hindi
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है।
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है।
यूँ हीं मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है।

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्यों की ये फुल उसके हाथ मैं भी खुशबु
छोड़ देता है जो इसे मसल कर फेंक देता है.

rose day romantic quotes in Hindi
चला जा रे SMS बन के गुलाब,
होगा सच्चा संबंध तो आयेगा जवाब
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिये
वक्त नहीं था उनके पास..

फूलो में हसीन गुलाब है,
पढ़ाई के लिए ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे
तो कहना वो लाजवाब है..

world rose day quotes in hindi
आप मिलते नही रोज़-रोज़,
आपकी याद आती है हर रोज़,
हमने भेजा है रेड रोज़, जो
आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज़ ।

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता ह”
आप के बिना मैं रह नहीं सकता

happy rose day wishes in hindi
हर दुआ कबूल नहीं होती हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती

लफ्जो की तरह तुझे किताबो में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबो में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला न समझना हम तुझे
तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे

rose day wishes for love in hindi
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे .

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार में छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी
मेरो जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
“हैप्पी रोज ड

Rose Day Quotes in Hindi For Boyfriend
आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको

Rose Day Quotes in Hindi For Girlfriend
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

तू है गुलाब, तेरे चाहने वाले हज़ारो होंगे,
तेरे काँटों की चभन पे बस मैं ही हँसता हू

किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Rose Day Quotes In Hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद