Radha Krishna Quotes in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों राधा कृष्ण के प्रेम के बारे में कौन नहीं जानता उनके बारे में सभी को पता है वह हमारे प्रिय भगवान भी है वह दो जिस्म एक जान थे उन्होंने सारी दुनिया को प्रेम का मतलब समझाया कृष्ण भगवान हमारे प्रिय है बे राधा जी से सच्चा प्रेम करते थे इसीलिए राधा जी का नाम श्री कृष्णा से पहले लिया जाता है जय श्री राधे कृष्ण उनका प्रेम अटूट था !
इसीलिए आज हम hindinow.org आपके साथ साझा कर रहे हैं true love radha krishna quotes in hindi, emotional radha krishna quotes in hindi, miss you status true love radha krishna quotes in hindi, radha krishna holi quotes in hindi, radha krishna good morning quotes in hindi, radha krishna quotes in hindi For Love राधा कृष्ण कोट्स इन हिंदी कुछ उनकी कही हुई बातें प्रेम की व्याख्या समझा आती हुई जो आपको अच्छी लगेगी जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपनी इच्छा अनुसार सेलेक्ट करके भेज सकते हैं

Radha Krishna Quotes in Hindi
प्रेम की केवल सुंगध होती हैं
व्याख्या, विज्ञापन, या स्पष्टीकरण नहीं

ना विवाह है ना फेरे है
बस एहसासों से हम तेरे है ।
|| राधे राधे ||

Radha Krishna prem quotes in Hindi
कितना बेबस हो जाता है इंसान
जब किसी को खो भी नहीं सकता
और उसका हो भी नहीं सकता

राधा कृष्ण
ख्वाईश बस इतनी सी…..
चाहिए एक छोटा सा पल
और साथ तुम सिर्फ तुम

Radha Krishna motivational quotes in Hindi
प्रेम यदि पक्का हो तो
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो
, संबंध शेष रह ही जाता है।

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

Radha Krishna good night quotes in Hindi
अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए.!
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नही
जब जिसका का वक्त आता है, तो चमकता है!

जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं
रखता वह स्वयं का शनै शनै शत्रु बनता जाता है.

Radha Krishna quotes in hindi with images
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,
‘के जहाँ में नहीं हूँ राधा ने मुस्कुरा के कहा,
बस मेरे नसीब में।

Radha Krishna pics with quotes in Hindi
प्रेम का अर्थ विवाह करना नहीं होता
बल्कि पूरी निष्ठा के साथ समर्पण करना होता है !

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

Radha krishna morning quotes in hindi
श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थ
पाना नहीं किन्तु उसमे खो जाना है।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है

radha krishna images with quotes in hindi hd
राधे-राधे
इंशान के परिचय की शुरुवात भले ही
उसके चेहरे से होती होगी लेकिन
उसकी सम्पूर्ण पहचान तो वाणी से ही होती हैं

हर एक चीज तब तक सुंदर है
जब तक आप उससे प्रेम करते हो

radha krishna quotes in hindi for instagram
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रुह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी

radha krishna serial images with quotes in hindi
किसी का अच्छा इसलिए ना करो,
कि बदले में आपको अच्छा मिले,
किसी का अच्छा इसलिए करो,
कि आपकी अच्छाई से किसी को
ढेर सारी खुशियाँ मिले

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली,
मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है,
वहां प्यार ही कहाँ होता हैं।

radha krishna love quotes in hindi with images
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।

radha krishna quotes on love in hindi
सुना है कोई ओर भी चाहने लगा है तुमको,
अगर हम से बढ़कर चाहे तो उसी के हो जाना.

दो अक्षर आधार जगत के ये अक्षर अनमोल
राधे राधे बोल रे मनवा राधे राधे बोल

radha krishna serial quotes in hindi
प्रेम की केवल सुंगध होती हैं
व्याख्या, विज्ञापन, या स्पष्टीकरण नहीं

प्रेम परिक्षा नहीं लेता है बल्की
प्रेम तो प्रतिक्षा करता है!

images of radha krishna with quotes in hindi
प्रेम का मतलब कोई रिश्ता या संबंध बन जाना नही,
प्रेम का तो मतलब है कण-कण में
बिखरकर आनंदित हो जाना।

कि ख़्वाब था जो अब सच्चा लगने लगा है,
कि मोहब्बत है या कुछ और, तेरे आने के बाद,
अब सबकुछ अच्छा लगने लगा है!

lord radha krishna images with quotes in hindi
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले,
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना
जय श्री कृष्णा

true love radha krishna quotes in hindi
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट radha krishna quotes in hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद