Propose Day Quotes in Hindi 2023 | हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं प्रपोज डे वैलेंटाइन डे सप्ताह का दूसरा दिन होता है यह प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छा दिन होता है अगर आप किसी से प्यार करती हो या करते हो उसका इजहार करने से डरते हो या झिझक ते हो और अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हो तो आप चिंता ना करें हम आज आपके साथ सांझा कर रहे है बड़ा ही बेहतरीन कॉन्बिनेशन propose day quotes in hindi 2023, Propose Day Wishes in Hindi प्रपोज कोट्स इन हिंदी जिनसे आप अपने चाहने वाले को व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर उनके साथ शेयर करके प्रपोज कर सकते हैं

Propose Day Quotes in Hindi
ये वादा है हमारा ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा
जो गये तूम हम को भूल कर
ले आयेंगे पकड कर हाथ तम्हारा

चलो आज एक दूसरे में खो जाते है
तुम मेरी हो जाओ हम तेरे हो जाते है

propose day Hindi status
सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..

कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे

Propose Day Quotes in Hindi For Boyfriend
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम सिर्फ
तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.

तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते – हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने.

Propose Day Quotes in Hindi For Girlfriend
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी

दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी,
साहब बस एक बार वो कह दे कि
मैं अमानत हू अब तेरी

Propose Day Quotes in Hindi For Love
तेरी जो चाहत मेरे दिल में है,
प्रोपोज डे पर सब कह जाऊंगा
मैं यादें जो दास्ताँ बन गयी है,
आज इजहार करके अपनी तकदीर बनाऊगा

दिल बसी तेरी ही सूरत है,
जिंदगी को अब बस तेरी जरूरत है.

तेरी आंखों में खोना चाहता हूं
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूं
मुझे किसी और का नहीं होना
मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूं”

Propose Day Quotes in Hindi For Wife
प्रपोज डे वाले दिन प्यार का इज़हार होगा
उम्मीद करते हैं के उन्हें भी हमसे प्यार होगा

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को दिल चाहता है.

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूं पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता

Propose Day Quotes in Hindi For Husband
तेरा साथ है तो हर पल खूबसूरत है
मेरे दिल में बसी बस तेरी सूरत है
मुझे नहीं जहां और खुदा का इंतज़ार
मुझे तो बस तेरी जरुरत है

कुछ कहने को दिल करता है…
जिसे कहते हुए डर लगता हैं…
आज Propose Day है कह ही डालते हैं..
हम तुम्हे दिल-ओ-से ज्यादा मोहब्बत करते हैं.

अपनी ज़िन्दगी से कुछ पल दे दो मुझे
आज न सही अपना कल दे दो मुझे
ख़ुशी दो या न दो मर्ज़ी तुम्हारी बस ज़िन्दगी भर
साथ रहने की कसम दे दो मुझे

quotes for propose day in Hindi
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज्बात को
क्या खामोशियों को जुबान देना जरूरी है

हमें आपसे प्यार कितना हैं
हम आपको बता नहीं सकते,
जिंदगी में चाहे कुछ भी भूलना पड़ जाये
पर आपको चाहकर भी हम भुला नहीं सकते।

happy propose day quotes Hindi
देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं।

दिल ने तुमको चुन लिया है…
तुम भी मुझे चुन लो ना..

Propose Quotes in Hindi
इतना खुश रखेंगे तुझे के दर्द भूल जाएगी
इतना प्यार करेंगे तुझे के जिंदगी कम पड़ जाएगी

propose day quotes for love in Hindi images
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम..
प्यार में झलकता जाम हो तुम..
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी..
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम

एक बात है दिल में आज हम तुम्हे बताते है
हम तुमसे कुछ नहीं चाहते बस तुम्हे चाहते है.

happy Propose Day Quotes in Hindi 2023
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
- Happy Propose Day Shayari Hindi | प्रपोज डे शायरी 2023
- Best 100+ Rose Day Shayari in Hindi | रोज डे शायरी 2023
- Best 120+ Rose Day Quotes in Hindi Wishes 2023 | रोज डे कोट्स
- Love Quotes in Hindi 2023 [With Images] लव कोट्स हिंदी में
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट प्रपोज कोट्स इन हिंदी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद