Promise Day Quotes in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों प्रॉमिस डे पर कपल्स एक-दूसरे से वादा करते हैं उम्र भर एक दूसरे के साथ रहेंगे प्रॉमिस डे वैलेंटाइन डे वीक के पांचवें दिन मनाया जाता है यानी 11 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन लवर्स एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं कि वो एक दूसरे का ताउम्र साथ नहीं छोड़ेंगे और सुख दुख में हमेशा साथ निभाएंगे अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार से वादा करना चाहते हैं
तो हम hindinow.org आज आपके साथ सांझा कर रहे हैं बेहतरीन कॉमिनेशन Happy Promise Day Quotes in Hindi, promise day quotes in hindi for best friend, promise day quotes in hindi for husband, promise day quotes in hindi for girlfriend प्रॉमिस डे कोट्स इन हिंदी जिन्हें आप अपने प्यार के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं

Promise Day Quotes in Hindi
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
से ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा कि
करना पड़ा दोस्ती का वादा

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ ये वादा है

वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी ।

promise day quotes in Hindi for love
पल पल साथ निभाएंगे
एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे
बस खुशियां तुझ पर लुटाएंगे.

वादे करने वाले तो बहोत देखे है ….
पर हमें तो वादा निभाने वाला चाहिए

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।

promise day quotes for parents in Hindi
एक वादा है जो टूटेगा ना कभी,
साथ अपना छूटेगा ना कभी,
चलता रहेगा युही अपने प्यार का कारवाँ,
और ये प्यार का कारवाँ रुकेगा ना कभी।
Happy Promise Day

मैं हमेशा हमारे रिश्ते को और
मजबूत बनाने की कोशिश करूंगी,
आपको हमेशा मेरा साथ दूँगी।

हर पल प्यार का इरादा है आपसे …
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे …
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए …
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा आपसे .
HAPPY PROMISE DAY

promise day quotes in Hindi for wife
दुआ भगवान से क्या मांगु आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते…
ये वादा रहा हमारा कभी जुदा ना होंगे हम आपसे

जब भी आपको मेरी जरूरत होगी,
मैं आपके साथ रहूंगी,
मैं आज आपसे यह वादा करती हूं।

दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे

promise day funny quotes in Hindi
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम.

ये वादा है हमारा ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा
जो गये तूम हम को भूल कर
ले आयेंगे पकड कर हाथ तूम्हारा

कल Promise Day है,
सोच समझकर ही किसी से वादा करना,
क्योंकि वादे अक्सर निभानेवाले कम,
और तोडनेवाले ज्यादा मिलते है.

promise day quotes for sister in Hindi
ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है..
. होंठों पर आपकी ही बात आती है..
. बैठे है जब भी दो पल अकेले में….
याद बस वही पहली मुलाकात आती है।

हमेशा रहेगा साथ मेरा तुम्हारा
प्रॉमिस डे के दिन तुमसे यही है वादा मेरा

जब भी आपको मेरी जरूरत होगी,
मैं आपके साथ रहूंगी,
मैं आज आपसे यह वादा करती हूं।

promise day quotes in Hindi for friends
कहूँ खुदा से क्या मैं आपके वास्ते …
ज़िन्दगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते ..
. ये वादा रहा हमारा आपसे …..
कभी जुदा ना होंगे हम आपसे

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा
की दुनिया में कही भी मौहब्बत के हवाले से
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा

promise day quotes in hindi for boyfriend
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो !
Happy Promise Day

मोहब्बत की बड़ी-बड़ी कसमें नहीं चाहता हूं तुझसे…
बस इसी तरह जिंदगी साथ गुजारने का वादा करो मुझसे…

Promise Day Wishes In Hindi
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं
Happy Promise Day

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
Happy Promise Day

Promise Day Wishes In Hindi For Love
जब कभी भी खुद को तन्हा पाओगे
साथ अपने देखना हमको पाओगे
वादा है हम लायेगे इतनी खुशियाँ
तुम अपनी Zindgi के हर लम्हे में मुस्कुराओगे
- Happy Teddy Day Quotes In Hindi Shayari, Wishes | टेडी बियर डे शुभकामनाए हिन्दी मे 2023
- Happy Chocolate day Shayari In Hindi | चॉकलेट डे शायरी 2023
- Happy Chocolate day Quotes in Hindi | चॉकलेट डे कोट्स 2023
- Happy Propose Day Quotes in Hindi Wishes | प्रोपोज़ डे कोट्स 2023
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Promise Day Quotes In Hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद