Mother Day Quotes In Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं मदर्स डे कोट्स इन हिंदी मां ममता की मूरत होती हैं हमारी मां खुद भूखी रह सकती हैं लेकिन अपने बच्चे को भूखा नहीं रख सकती इतना भी दर्द हो सहन करती हैं हमें 9 महीने कोक मैं पालती है अपने बालक के लिए हर दर्द सहन करती हैं मां की ममता का कोई मोल नहीं होता सबसे पहली गुरु हमारी मां होती है मां को कभी दुखी मत करना वह मां ही होती है जो बच्चे को थोड़ी सी चोट भी लग जाए पूरा दिन परेशान रहती है मां से बढ़कर कोई नहीं है भगवान को भी मां ने जन्म दिया है
इसलिए आज हम hindinow.org कुछ mothers day quotes in hindi, mothers day quotes i hindi, mothers day quotations in hindi, happy mothers day quotes in hindi, maa quotation in hindi, maa quotes in hindi मां पर कोट्स आपके साथ सांझा कर रहे हैं जो आपको अच्छे लगेंगे जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपनी इच्छा अनुसार सेलेक्ट करके भेज सकते हैं

Mother Day Quotes In Hindi
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।

Mother का M ही महत्वपूर्ण है,
क्योकि इस M के बिना बाकी सब Other है।

happy mothers day quotes in hindi
माँ के हाथों में मन्नत है
माँ के पैरों में जन्नत है
हैप्पी मदर्स डे

कहाँ से शुरू करूँ कहाँ पे ख़त्म करूँ
त्याग और प्रेम उस माँ का भला मैं कैसे बयान करूँ

mothers day quotes in hindi 2023
वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में
कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का
प्यार कभी कम नहीं होता

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तो है तु भगवान!

quotes for mother’s day in hindi
माँग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले।

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुणगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता भगवान.

heart touching mothers day quotes in hindi
हालातों के आगे जब साथ न जुबाँ होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ “माँ” होती है।

माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, माँ की हर दुआ कबूल है,
ऐ इंसान… माँ को नाराज करना तेरी भूल है
माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है
- Mothers Day Poem In Hindi | Best माँ पर कविता 2023
- Best 270+ MAA Shayari | Mothers Day Shayari | माँ पर शायरी
- Best 90+ Smile Quotes in Hindi | मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में 2023

mothers day quotes in hindi from daughter
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था

खुदा देखा, चाँद देखा न जाने मैने क्या क्या देखा
, पर इस दुनिया मे मां से खूबसूरत कुछ नही देखा

mothers day quotes in hindi one line
बच्चे की हर जज्बात को
समझती है केवल मां

इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरू.
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ हैं रब का रूप

mothers day quotes in hindi with images
वह जमीं मेरा वही आसमान है
वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर
माँ के कदमों सारा जहान है

‘हैप्पी मदर्स डे
जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाएं
माँ वो शब्द है जो सबको निशब्द कर जाए

mothers day quotes in hindi images
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको
आंसु अपने गिरा के हंसाया हमको
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को
खुदा ने मां-बाप बनाया जिनको

कहते हैं पहला प्यार भुलाया नहीं जाता.
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप का
प्यार क्यों भूल जाते हैं।

mothers day best quotes in hindi
मां गम के बदले खुशियाँ ही देती है,
जितना मर्जी सता लो पर हमारी आँख से
आंसू आने पर वो भी रो देती है

मां का दुलार, ममता और प्यार
सब अमूल्य और अनमोल है.
HAPPY MOTHERS DAY

maa quotes in hindi
मैं रात भर ‘जन्नत’ की सैर करता रहा यारो
सुबह आँख खुली तो देखा सर माँ के कदमों में था

माँ इस धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है।

mothers day special quotes in hindi
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे.

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ.

maa quotation in hindi
जब भी सुकून की बात कही जाती है
खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है

heart touching maa quotes in hindi
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा
दिन है, जो मां के बिन है.

quotation of maa
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है। माँ को
उसके चेहरे पर ना थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी

miss you maa quotes in hindi
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए.
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए.
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है, बज्जों की
जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।

maa baap quotes in hindi
ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान में
जगह दी, मेरी माँ को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी।

miss you maa quotes in hindi
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे.
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है
- Best 100+ Radha Krishna Quotes in Hindi | राधा कृष्ण कोट्स हिंदी में 2023
- Bhai BROTHER Quotes in Hindi | BIG भाई पर कोट्स 2023
- 120+ Best Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023
- Top 110+ Suvichar Hindi | जीवन पर सुविचार हिंदी
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Maa Quotes In Hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद