Mahashivratri Quotes in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों शिवरात्रि पर महादेव के गुण गाते हैं श्रद्धा से फूल चढ़ाते हैं आइए मिलकर ना नाम लेते हैं शिव का जय महादेव शिवरात्रि पर हम शिव जी की साधना करते हैं और उन पर फूल और जल से अभिषेक करते हैं और दोस्तों को व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं maha shivratri quotes in hindi, mahashivratri 2023 quotes in hindi, shiv parvati mahashivratri quotes in hindi, happy mahashivratri quotes in hindi शिवरात्रि कोट्स इन हिंदी जिन्हें आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके दोस्तों और परिवार वालों फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर को शेयर कर सकते हो और शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते है

Mahashivratri Quotes in Hindi
शिव की भक्ति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

happy mahashivratri quotes in hindi
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियो के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल मे भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है,
शिव भगवंत हैं, शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

mahashivratri quotes hindi
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

भोले की भक्ति में डूब जायेंगे
भोले के चरणों में शीश झुकायेंगे
आज है शिवरात्रि का त्यौहार
आज शिव की महिमा का गुणगान गायेंगे

quotes on mahashivratri in hindi
महाशिवरात्रि की शुभकामनाए
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव है !

शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार
मन मांगा वरदान ज़रूर मिलता है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

quotes for mahashivratri in hindi
दुःख दारिद्रय नष्ट होवे, सुख समृद्धि द्वार आये,
महाशिवरात्रि के इस शुभ दिन पर आपकी
मनोकामनाएं पूरी हों जाये

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

mahashivratri Wishes in hindi
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों और
भोलेनाथ की कृपा आप पर सदैव बनी रहे.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

मन से जो ध्यान लगायें कड़ी टूटें जंजाल की
विचलित उसको कौन करे जो भक्ति करें महाकाल की।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

mahashivratri wishes quotes in hindi
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल
का जय महाकाल महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

करता करे न कर सकै, शिव करै सो होय ।
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

mahashivratri quotes in hindi 2 line
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

happy mahashivratri 2023 quotes in hindi
शिव की महिमा अपरंपार शिव करते हैं
सबका उद्धार कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे
जीवन में खुशियों के खजाने भरे रहें

महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं

shivratri quotes in hindi
जो कहे “ॐ नमः शिवाय”
उसका सब कष्ट दूर हो जाय
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें

है देवो के देव महादेव आप से छप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं.
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं। मेरी
वरना मेरी कोई ओकात नहीं।

mahashivratri quotes in hindi
हम तो चेले भी उनके है
जिनका कोई गुरु नहीं था
जय महाकाल हैप्पी शिवरात्रि

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, मस्मागरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै ‘न’ काराय नमः शिवायः
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि आयी है, भोले बाबा का दरबार सजा है,
महाकाल की कृपा हुई है, ख़ुशियों का अम्बार लगा है।

हर ओर सत्यम- शिवम सुन्दरम, हर हृदय में हर-हर हैं
, जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर में शंकर हैं.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

चिलम खींच के भांग पीट के रमे तन भस्म का चोला
तीनो लोक थर-थर काँपे जब तांडव करे मेरा भोला
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
- Mothers Day Poem In Hindi | Best माँ पर कविता 2023
- Best 90+ Teachers DAY Poetry in Hindi | शिक्षक दिवस पर कविता 2023
- Top 110+ Suvichar Hindi | जीवन पर सुविचार हिंदी
- Best Father Quotes in Hindi (PaPa, Father’s Day) | पिता कोट्स हिंदी में 2023
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट mahashivratri quotes in hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद