Love Quotes in Hindi 2023 [With Images] लव कोट्स हिंदी में

दोस्तों आप को मेरा नमस्कार आज की पोस्ट Love Quotes in Hindi 2023 मैं आपका स्वागत है प्यार का एहसास एक अनमोल होता है इसे एक प्रेमी ही समझ सकता है जिसे प्यार हो जाता है उसे कुछ सुध बुध नहीं रहती वह बस अपने प्यार की ओर खिंचा चला जाता है यही प्यार का अनमोल एहसास होता है आप किसी से बहुत प्यार करते हो और उस प्यार का इजहार करने से डरते हो आपकी हिम्मत नहीं होती प्यार का इजहार करने की तो आप चिंता ना करें !

आज हम Hindinow.org आपके लिए लाए हैं love quotes in hindi sad, love in hindi quotes, New love quotes in hindi, love quotes in hindi for husband, love quotes in hindi for him, hindi quotes love, लव कोट्स हिंदी में जिनके सहारे आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और अपने प्यार को एहसास दिला सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हो आप अपने प्यार को पाने में जरूर सफल होंगे आप इन्हें सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकता हूं

Love Quotes in Hindi (3)

Love Quotes in Hindi

तेरी यादो में सुकून हैं तेरी बातों में सुकून हैं
इश्क़ किया तुमसे तो जाना की इश्क़ में कितना सुकून हैं।”

Love Quotes in Hindi

जिंदगी आप के लिए मौत मेरे लिए,
खुशी आप के लिए गम मेरे लिए,
महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए,
सब कुछ आप के लिए और आप सिर्फ मेरे लिए।

Love Quotes in Hindi (1)

New love quotes in hindi sad

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं
जानते थे पर जब तुम मिले तो हम खो गए

Love Quotes in Hindi

जरूरत नहीं फ़िक्र हो तुम
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम

Love Quotes in Hindi (9)

love quotes in hindi for girlfriend

ख्याल रखा करो अपना
मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत
खास हो तुम।

Love Quotes in Hindi (8)

ज़माने की दौलत कम पड जाये
उसके एक मुस्कान पर ।

Love Quotes in Hindi (7)

love quotes in hindi for her

मेरी JAAN को हमेशा खुश रखना….
ए खुदा USKE जख्मों की कीमत
MERI जिंदगी से काट लेना..

Love Quotes in Hindi (6)

मेरी जिंदगी में सारी खुशियां तेरे बहाने से आई है,
कुछ तुझे सताने में कुछ तुझे मनाने में।

Love Quotes in Hindi (5)

love in hindi quotes

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!

Love Quotes in Hindi (4)

love quotes in hindi with images

मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।

Love Quotes in Hindi (1)

खूबसूरती चेहरे से नहीं जनाब दिल से होती है
क्योकि चेहरा मुखोटे का मोहताज होता है मगर दिल नहीं

Love Quotes in Hindi (2)

hindi quotes love

अगर निभाने की इच्छा दोनों तरफ से हो तो,
दुनिया का कोई भी रिश्ता कभी टुटता नहीं है

love quotes in hindi shayari

Love Quotes in Hindi (3)

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे !

_Love Quotes in Hindi (4)

तुम मेरे लिए बहुत कुछ नहीं
बल्कि सब कुछ हो.

_Love Quotes in Hindi (5)

images of love quotes in hindi

नाराजगी भी बड़ी प्यारी-सी चीज है,
चंद पलो में प्यार को दुगुना कर देती है

_Love Quotes in Hindi (6)

प्यार हो तुम मेरे मेरी ख़ुशी हो
और ये ख़ुशी ज़िन्दगी में कम भी न होगी।

Love Quotes in Hindi (1)

मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे,
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो।

love is life quotes in hindi

Love Quotes in Hindi (2)

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।

Love Quotes in Hindi (3)

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

love quotes in hindi images

_Love Quotes in Hindi (7)

कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है याद आ रहे हो।

Love Quotes in Hindi (5)

दूरी मायने नहीं रखती जब, दो दिल
एक दूसरे के लिए वफादार हो।

लव कोट्स हिंदी में

_Love Quotes in Hindi (8)

एक बेनाम सी मुहब्बत. मैंने
किसी गुमनाम के नाम कर दी.

love yourself quotes in hindi

Love Quotes in Hindi (7)

इंतजार कितना है हमे तुम्हे जवाब मिल जाएगा
इश्क कितना है हमे तुमसे तुम्हे हिसाब मिल जाएगा..!

Love Quotes in Hindi (8)

लव कोट्स हिंदी में

कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है।

Love Quotes in Hindi (9)

“इश्क़ के सपनों का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया”

love you quotes in hindi

Love Quotes in Hindi (10)

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

Love Quotes in Hindi

ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,
ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ, जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ.

Love Quotes in Hindi (1)

तुम्हे हरपल याद करना भी एक एहसास है
ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे पास है

love quotes in hindi 2 line

Love Quotes in Hindi (2)

मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”

Love Quotes in Hindi (3)

मैं अपनी जिंदगी से प्यार
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो !

love quotes in hindi for boyfriend

Love Quotes in Hindi (4)

निगाहें तो बस्स जरिया है इजहार का !!!
जरा मेरे दिल मे झाँककर देख ; एक दरिया है प्यार का ।

_Love Quotes in Hindi (9)

जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक
से लड़ोगे जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान।

2 line love quotes in hindi

_Love Quotes in Hindi (10)

तुम से बात करने का भी एक
अलग ही जूनून है मेरे दिल में ।

Love Quotes in Hindi (7)

no love quotes in hindi

जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं

_Love Quotes in Hindi (11)

जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो, उसे सिर्फ चाहना,
प्यार मत करना.. क्योंकि, प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन,
चाहत कभी ख़त्म नहीं होती.

love quotes in hindi for wife

Love Quotes in Hindi (9)

सौ बार भी टूट कर बिखर जाना मुझे मंजूर है
बसते बिखरू मैं हर बार तेरे दिल की जमीन पर..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top