Hug Day Quotes in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों हग डे वैलेंटाइन डे बीक के छठे दिन मनाया जाता है यानी 12 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है हग डे पर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड एक दूसरे को गले लगा कर सेलिब्रेट करते हैं वैलेंटाइन डे वीक मैं हर प्रकार से अपने प्यार का इजहार किया जाता है हस्बैंड और वाइफ भी हग कर कर हग डे सेलिब्रेट करते हैं किसी को गले लगाने से उसका आधा दुख कम हो जाता है जब हमें खुशी होती है तो किसी खास को अपने गले लगाते हैं हमें सुकून मिलता है
इसलिए दोस्तों आज हम hindinow.org आपके साथ साझा कर रहे हैं hug day quotes for love in hindi, hug day quotes hindi, happy hug day quotes in hindi, hug day quotes for friends in hindi, hug day quotes in hindi for wife हग डे कोट्स इन हिंदी बेहतरीन कॉमिनेशन जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर साझा कर सकते हैं

Hug Day Quotes in Hindi
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत आ गले लग जा मेरे यार…

मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं

हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये तुमसे दूर
पास आओ गले से लगा लो.

hug day quotes in hindi for girlfriend
कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं
आ कर एक बार मुझसे चुरा लो मुझे।

तेरी बाँहों में जिंदगी मेरी जनत हो गई,
सारी की सारी दुनिया जैसे खूबसूरत हो गई।

आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी ..,
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी…

happy hug day my love quotes in hindi
चाहें कितना भी करूं तुमसे तकरार फिर भी बांहों में
भरकर तुम्हें कर रहा हूं अपने प्यार का इजहार

बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को
इतना ना सताओ मेरी बाहों को
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को
आग दोनो तरफ़ लगी हैं
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।

quotes for hug day in hindi
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो.

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे.
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है.

hug day images quotes in hindi
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे

इस दुनिया में आपकी बाहों में होने से ज्यादा,
गर्म और सुरक्षित कुछ भी नहीं है।

तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नही मांगते

hug day quotes in hindi for best friend
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरो को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया..

देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ, तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना में दिन रात चाहता हूँ

hug day quotes in hindi for friends
रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया.
Happy Hug Day

hug day funny quotes in hindi
तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है मेरी,
ना जाना कभी दूर मुझसे,
रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी।

चलो मर जाते हैं तुम पर,
बताओ दफ़न करोगे सीने में।

Hug Day wishes in Hindi
जैसे रोमियो ने जुलिएट को, जैसे लैला ने मजनू को
, जैसे हीर ने रांझा को, गले लगाया था….
बस उसी तरह तुम भी मुझे गले से लगाओ.
हैप्पी हग डे

तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए

hug day quotes in hindi for Boyfriend
तेरी बाँहों में मुझे मिलती है राहत
तेरी बाँहों में है मेरी जन्नत..

hug day quotes in hindi for Husband
मन ही मन करती हूँ बातें.
. दिल की हर एक बात कह जाती हूँ..
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना..
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ
- Happy Promise Day Shayari in Hindi | प्रॉमिस डे की शायरी 2023
- Happy Promise Day Quotes in Hindi | हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
- Happy Teddy Day Quotes In Hindi Shayari, Wishes | टेडी बियर डे शुभकामनाए हिन्दी मे 2023
- Happy Chocolate day Shayari In Hindi | चॉकलेट डे शायरी 2023
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Hug Day Quotes In Hindi For Love कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद