96+ New Good Night Quotes in Hindi [HD Images] गुड नाईट कोट्स हिंदी

Good Night Quotes in Hindi: दोस्तों आप को मेरा नमस्कार आजकल की भागदौड़ की जिंदगी मैं अपनों के साथ समय बिताने का वक्त ही नहीं मिलता है इसीलिए रात को सोने से पहले गुड नाइट मैसेज भेजते हैं जिससे अपनों के साथ दूरियां ना बढ़े और अपनापन बना रहे इससे उन्हें भी अच्छा लगता है इसी अपनेपन को बरकरार रखने के लिए हम लाए हैं

Hindinow.org आज की पोस्ट में Good Night Quotes in Hindi with images, good night quotes in hindi love, good night quotes in hindi motivational जिन्हें आप अपनों के साथ दोस्तों के साथ परिवार बालों के साथ WhatsApp और FaceBook साझा कर कर अपनी दूरियां कम कर सकते हैं और आप उन्हें एहसास करा सकते हैं कि आप उन्हें याद करते हैं हमें विश्वास है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगेगी

Good Night Quotes in Hindi

Good Night Quotes in Hindi

हमेशा एक सपने के साथ सो जाना
और एक उद्देश्य के साथ जागना याद रखें
|| शुभ रात्रि ॥

Good Night Quotes in Hindi

सो जाओ मीठे सपनो में आप सुबह सूरज
को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।

Good Night Quotes in Hindi

good night quotes in hindi for friends

दिन के अंत में अपनी साहस को ऊंचा रखें
कल एक नया और बेहतर दिन होगा !
|| शुभ रात्रि ॥

Good Night Quotes in Hindi

पलकों में कैद कुछ सपने हैं,
कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग दूर हो भी अपने हैं।
|| शुभ रात्रि ॥

Good Night Quotes in Hindi

जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है ।
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है ।
|| शुभ रात्रि ॥

Good Night Quotes in Hindi

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती हैं
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.

Good Night Quotes in Hindi

good night quotes in Hindi Shayari

कितनी जल्दी ये शाम आ गई
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi

मेरी रात तन्हा सी होती है
अगर आपका SMS नहीं आता,
कुछ अधूरा सा लगता है
तुम्हारे विश किए बिना।
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi

रात होगी तो चाँद दिखाई देगा
ख्वाबों में वो चेहरा दिखाई देगा
ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है
जवाब नही दिया तो सपने में भूत दिखाई देगा

Good Night Quotes in Hindi

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है.

Good Night Quotes in Hindi (4)

good night quotes in Hindi for gf

सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये

Good Night Quotes in Hindi (3)

इस प्यारी सी रात मे प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा मे प्यारे से अपनों को
मेरी तरफ से
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi (1)

भगवान करें आप सुन्दर सुन्दर सपने देखें
और उन्हें पूरा भी करें।
शुभरात्रि

Good Night Quotes in Hindi (2)

ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो मिल गयी वो अपना

Good Night Quotes in Hindi

तेरे सपनों में खो जाऊं तो अच्छा है
तेरी जुल्फ मुझ पर बिखर जाये तो अच्छा है
किसी रात को तेरी बाँहों में सो जाऊ और
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है

Good Night Quotes in Hindi (9)

याद रखना अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है,
दिन का उजाला पाने के लिए रात के अँधेरे से गुजरना पड़ता है

Good Night Quotes in Hindi (8)

good night quotes in Hindi with images HD

जीवन में सफलता की मंजिल के लिए ख्वाब जरूरी है,
ख्वाब देखने के लिए नींद,
तो अपनी सफलता की पहली सीधी चढ़ो और सो जाओ

Good Night Quotes in Hindi (7)

कहाँ हैं फासला दूर कहा है हम बोलों
रोज़ एक ही चांद तो देखते हैं हम दोनों
|| शुभ रात्रि ॥

Good Night Quotes in Hindi (6)

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह
अनमोल नहीं होता।
| शुभ रात्रि ॥

Good Night Quotes in Hindi (5)

रात कफी हो चुकी है अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब राह देखता है आपकी,
बस पलकों के परदे गिरा दीजिए.
शुभ रात्री

Good Night Quotes in Hindi (14)

Good Night Quotes in Hindi Images

जहां अपेक्षाएं खत्म होती हैं
सुकून वहीं से शुरू होता है।
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi (13)

good night quotes in Hindi with images download

वक्त पर अपनी गलती ना मानना,
बहुत बड़ी गलती है !
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi (12)

कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करता है,
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi (11)

अपने काम को इतने बेहतर तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि तुम उसे कर रहे हो !
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi (10)

अपनो को की इनायत कभी ख़तम नहीं होती,
अपनो की महक दूरियों से कम नहीं होती,
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तों का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
शुभ रात्रि

Good Night Quotes in Hindi (20)

गुड नाईट कोट्स हिंदी

लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चॉद
यार मेरा अब सोने जा रहा है

Good Night Quotes in Hindi (18)

रात को जब चांद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रातभर आपसे मिलने को तरसते हैं .

Good Night Quotes in Hindi (17)

जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती;
बस जीने की वजह बदल जाती है।
आपकी रात शुभ हो

Good Night Quotes in Hindi (16)

good night quotes in Hindi photo

रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ.

Good Night Quotes in Hindi (15)

सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में
फिर रात को यादों के झोंके से फिर बिखर जाते हैं

Good Night Quotes in Hindi (26)

क्या नींद, क्या ख्वाब,
आँखे बन्द करू तो तेरा चेहरा,
आंख खोलू तो तेरा ख्याल ।

Good Night Quotes in Hindi (25)

आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा
लगता है प्यारा एक-एक तारा उन तारों में
सबसे प्यारा है एक सितारा जो इस वक्त
पढ़ रहा है सन्देश हमारा

Good Night Quotes in Hindi (24)

मेरा नाम बोल के सोय करो
खिडकि खोल तकिया मोड के सोया करो
हम भी आयेगे तुम्हरे खयालों मे
इसलिए थोडि जगह छोड के सोया.करो

Good Night Quotes in Hindi (23)

ये तो गलत है बिना
गुड नाइट बोले सो रहे है!

Good Night Quotes in Hindi (21)

तुम्हे किसी की नजर ना लगे और
लगे तो बस लंबी उम्र की दुआ लगे।

आपको हमारी New Good Night Quotes in Hindi पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी New Good Night Quotes in Hindi 2023 पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top