Best Father Quotes in Hindi (PaPa, Father’s Day) | पिता कोट्स हिंदी में 2023

(PaPa) Father Quotes in Hindi: दोस्तो आप को मेरा नमस्कार जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे जीवन में पिता का कितना महत्व है हमारा जो जीवन है वह पिता की देन है पिता हमारे लिए भगवान हैं माता पिता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है एक पिता ही ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि हमारा बेटा हमसे भी ज्यादा सफल हो हम से भी बड़ा आदमी बने पिता रोटी है कपड़ा है मकान है पिता एक नन्ही सी जान का खुला आसमान है प्रिय दोस्तों कभी भी अपने मां-बाप को दुखी ना करें माता पिता ने आपको पढ़ाने और बड़ा करने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है कितने कष्ट पाए हैं

आप नहीं जानते होंगे क्योंकि पिता कभी नहीं चाहता कि मेरा बच्चा कभी भी दुखी रहे पिता अपने बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी करता है चाहे उनके पास कुछ हो या ना हो इसीलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं Father Quotes in Hindi, quotation of father’s day, quotation for father in hindi, parents quotes in hindi, Love Father Quotes in Hindi जिन्हें आप फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपने मित्रों परिवार वालों के साथ साझा कर सकते हो और पिता का महत्व समझा सकते हो

Father Quotes in Hindi (14)

Father Quotes in Hindi

पापा के लिए कौन सा स्टेटस रखू?
यह जो मेरी जिंदगी का स्टेटस है
वह मेरे पापा ने ही दिया है।

Father Quotes in Hindi (9)

Papa Quotes in Hindi

पिता वो शख्स है,जिसके ना होने से
जिंदगी वीरान हो जाती है ।

Father Quotes in Hindi (8)

quotation of father’s day

पापा का प्यार
चाँद की तरह होता है।
जो रहते तो हमेशा साथ
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते है

Father Quotes in Hindi (7)

मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धुप में..
मेने देखा हैं एक फरिश्ता, मेरे पिता के रूप में.

Father Quotes in Hindi (6)

heart touching father daughter quotes in hindi

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

Father Quotes in Hindi (5)

पिता घर की उस छत की तरह है
जो स्वयं तो सभी कठिनाइयां सहती है।
लेकिन अपने नीचे सबको सुरक्षित रखती है।

Father Quotes in Hindi (13)

miss you father quotes in Hindi

अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं,
आखिर पिता हैं वो इसलिए बस
प्यार की बात वो बताते हैं ।

Father Quotes in Hindi (12)

मेरे पिता सिर्फ एक व्यक्ति नही है
बल्कि वो भगवान से भी बढकर है
जो हर समय खुद के स्वार्थ भूलकर
हमारी ख्वाईशो को पूरा करते है।

Father Quotes in Hindi (11)

happy father’s day quotes in Hindi

जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है,
वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी..

Father Quotes in Hindi (10)

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

Father Quotes in Hindi (19)

father motivational quotes in Hindi

पापा जब आप मेरे साथ होते हो तो
ये दुनिया और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है।
आप केवल मेरे पापा ही नहीं, मेरी जिंदगी हो पापा

Father Quotes in Hindi (18)

“पिता जिंदगी कि धूप में
वृक्ष की छाँव है ।

Father Quotes in Hindi (17)

father’s day quotes in Hindi

अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते उस
पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला

Father Quotes in Hindi (16)

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुसकुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

Father Quotes in Hindi (15)

mother father quotes in Hindi

जब मां छोड़कर जाती है,
तब दुनियां में कोई दुआ देने वाला नहीं होता..
.. और जब पिता छोड़कर जाता है,
तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता…

Father Quotes in Hindi (24)

सपने तो मेरे ही थे पर उनको पूरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा.

Father Quotes in Hindi (23)

best father quotes in hindi

हर लम्हा ख़ुशी का अहसास होता है
जब पिता पास होता है।

Father Quotes in Hindi (22)

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत हैं,
वो मेरे पापा के बदौलत है।

Father Quotes in Hindi (21)

father quotes Hindi

कड़कती धूप सहकर हमारी खुशियाँ खरीदने जाते थे,
भीड़ होने पर कंधे पर उठाकर मेला दिखाते थे,
खुद की खुशियां को कुर्बान करके हमारे सपनों को
पूरा करते जाते थे, रात की नींद की फ़िक्र किए बिना
हर पल हमारी हिफाज़त में बिताते थे,
वो पापा ही हैं जो खुद ही जेब खाली होने पर भी
हमारे लिए अन गिनत खुशियां लाते थे।

Father Quotes in Hindi (20)

बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाता है सब कुछ,
लेकिन न तो मां जैसी जन्नत मिलती है,
और न ही बाप जैसा साया

Father Quotes in Hindi (29)

father birthday quotes in Hindi

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था

Father Quotes in Hindi (28)

एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है,
तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।

Father Quotes in Hindi (27)

bad father quotes in Hindi

पिता और बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुड़ा होता है,,
क्योंकि बेटी अपने पिता के दिल का टुकड़ा जो होती है।

Father Quotes in Hindi (26)

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है
सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन
अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है

Father Quotes in Hindi (25)

father emotional quotes in hindi

जेब खाली हो फिर भी मना नही करते देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नही देखा.

Father Quotes in Hindi (4)

खुशी का हर लम्हा पास होता है
, जब पिता का साथ होता है ।

Father Quotes in Hindi (3)

late father quotes in Hindi

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा,
अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा।

Father Quotes in Hindi (2)

बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

Father Quotes in Hindi (1)

Father Quotes in Hindi With Images

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है

Father Quotes in Hindi

इस दुनिया में, मैं आज जो कुछ भी हूँ,
पापा सिर्फ आपकी बदौलत से हूँ,
आप ही हो जिसने मेरी जिंदगी ही बदल दी।

आपको हमारी Father Quotes in Hindi 2023 पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Best Father Quotes in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top